सभी PEEO के लिए सूचना - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

सभी PEEO के लिए सूचना

 *सभी PEEO के लिए सूचना* 


*शाला दर्पण पर कक्षाध्यापकों द्वारा SMILE 2 मॉड्यूल के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी की अपडेट भरना आवश्यक है एवं हर 15 दिनों पर अपडेट भरते रहना है।*   


*Note: विद्यालय आ रहे कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों के लिए भी डाटा अपडेट करना आवश्यक है - कृपया इन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आकर / नॉन डिजिटल विकल्प का चयन करें। *फ़ोन कॉल की तिथि में विद्यालय में जुड़ने की तिथि को चुनें*। 


🔴 यह शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण कार्य है और इस प्रक्रिया को उचित रूप से करने के लिए आपका नेतृत्व आवश्यक है ! 🔴


निम्नलिखित कार्य कर आप अपने क्षेत्र के शिक्षकों के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएं:


✅ शाला दर्पण पर डाटा एंट्री की प्रक्रिया को खुद समझें। 


✅ अपने क्षेत्र के सारे शिक्षकों से जुड़ें और यह जानें कि वह शाला दर्पण पर लॉगिन कर मॉड्यूल पर डाटा भर पा रहे हैं या नहीं। *शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करें और उन्हें सही प्रक्रिया समझाएं।*


✅ सुनिश्चित करें की आपके सभी विद्यालयों में *संस्था प्रधान ने Teacher - class  Mapping* पूरी कर ली है। 


✅ कक्षाध्यापकों से *100% विद्यार्थियों के लिए Smile Teacher Student Mapping* *मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षण सामग्री एवं गृह कार्य की प्राप्ति का माध्यम अपडेट करवाएं। यह अपडेट एक बार करनी होगी और साप्ताहिक अपडेट भरने से पहले इसको पूर्ण रूप से अपडेट करवाएं ।*


✅ *कक्षाध्यापकों से सभी विद्यार्थियों की साप्ताहिक अपडेट Smile Weekly Detail मॉड्यूल के माध्यम से भरें। यह* *अपडेट अपने शिक्षकों से हर 15 दिनों में भरवाएं* *और सुनिश्चित करें की सारे विद्यार्थियों की अपडेट की गई है*


✅ *सबसे ज़रूरी यह है कि* *सभी डाटा वास्तविकता से भरा जाए* *ताकि हर विद्यार्थी की सही जानकारी रिकॉर्ड हो । आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके क्षेत्र के सभी विद्यालयों में वास्तविक अपडेट ही भरी जा रही है।*      

 

✅ *निरंतर रूप से मॉनिटर करें की आपके सभी विद्यालयों में हर विद्यार्थी की अपडेट भरी जा रही है*। *अपडेट पूरी न होने पर शिक्षकों से जुड़ें, समस्या जाने, और उनकी सहायता करें।*