शाला दर्पण पर कार्मिक के नाम के सम्बंध में - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शाला दर्पण पर कार्मिक के नाम के सम्बंध में

 *शाला दर्पण पर कार्मिक के नाम के सम्बंध में -*


*शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिक के नाम संशोधन हेतु विद्यालय हेल्प सेंटर मोड्यूएल पर अद्यतन हेतु प्रस्ताव प्राप्त हो रहे अतः स्प्ष्ट किया जाता है पोर्टल पर संशोधन हेतु-*

_०कार्मिक का  सेकेंडरी प्रमाण पत्र_

_०सेवा पंजिका का के प्रथम पेज की प्रति_

*नोट- प्राप्त संशोधन प्रस्ताव में ये देखने मे आया है कि कुछ कार्मिको दवरा नाम संशोधन आधार अनुरूप करवाये जाने हेतु आवेदन किया है , जो कि सेवा रिकॉर्ड में जानबूझकर संज्ञान होते हुए भी प्रधानाचार्य दवरा प्रमाणित कर भिजवाया जा रहा है। अतः समस्त peeo /प्रधानचार्य सेवा रिकॉर्ड अनुसार नाम अद्यतन होने के स्थिति में ही प्रस्ताव भिजवाये।*

*आधार में गलत होने की स्थिति में आधार में सही करवाये जाने हेतु आवेदन करें। TAF के लिए आपको अलग से शेडयूल उपलब्ध करवा दिया जावेगा।*

*ध्यान दे!!*

*_पोर्टल पर एक बार आधार ऑथेंटिकेशन होने बाद किसी भी स्तर पर आप नाम संशोधन नही करवा पाएंगे और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और पोर्टल पर आपके संशोधन टोकन हमेशा उपलब्ध रहेगा,अतः आपके विरुद्ध कार्यवाही निर्देशानुसार निश्चित आवश्यक  रूप से सक्षम स्तर को प्रस्तावित कर दी जावेगी।_*

 

_अतः यदि गलत तथ्यों के आधार पर आप दवरा टोकन जनरेटर  किया गया है तो टोकन तुरंत क्लोज्ड करे।_ 


Shladarpan Cell, Jpr