प्रवेशोत्सव एवम बाल सभा संबंधित जरूरी बातें - EDUCATION RAJASTHAN

EDULOGO5

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

demo-image

प्रवेशोत्सव एवम बाल सभा संबंधित जरूरी बातें

SHALA
प्रवेशोत्सव एवम बाल सभा संबंधित जरूरी बातें

(1) रिजल्ट घोषणा SMC, SDMC मीटिंग विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जाएगी ।
(2)शालाप्रधान स्वयं दिन में एक बार शाला दर्पण को लोग इन करके मॉड्यूल देख ले फिर अपडेट करवाएं,आज शाम तक शाला दर्पण अवश्य अपडेट कर ले ।
(3) CBEO व पी ई ई ओ हर महीने की एक निश्चित तारीख को मीटिंग करे ।
(4) हर महीने की अमावस्या की PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) व SMC/SDMC की मीटिंग करके, अभिभावकों को उनके बच्चे की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाए व अभिभावकों के सुझाव ले ।
(5)प्रवेशोत्सव 26 अप्रैल से मनाना शुरू करे,नामांकन वृद्धि, व जन सहयोग को बढ़ावा दे ,प्रवेशोत्सव रैली,नवप्रवेशी का स्वागत ,पोस्टर व बैनर व तख्तियों व ढोल आदि से धूमधाम रैली निकाले ।
(6)ड्राप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों को विद्यालय में नियमित करने का प्रयास करे ।
(7)बोर्ड परीक्षा व करियर बनाने के सम्बंध में दिशा निर्देश दे व समय समय पर एक्स्ट्रा क्लासेस लगाए ।
(8) 9 मई को बाल सभा का आयोजन विद्यालय से बाहर सार्वजनिक सभा भवन में करवाए,लाइट,पानी व छाया-टेंट की व्यवस्था के लिए भामाशाह को तैयार करे ।
(9) बाल सभा को आकर्षित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्लेक्स बोर्ड,पोस्टर,बैनर व साज सज्जा करे ।
(10) बाल सभा प्रभारी बाल सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची बनाए, उन्हें सम्मानित करे ।
(11) बाल सभा में सभी ग्रामीणों को पीले चावल देकर आमंत्रित करे, शिक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों को आमंत्रित करे । उन पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित करे जो वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत है ।
(12) बाल सभा में SIQE प्रोफ़ाइल अभिभावकों को दिखाए व उनके सुझाव ले ।
(13) बाल सभा में क्विज प्रतियोगिता, गायन,नृत्य, नाटक,गीत,कविता,भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए ।
(14) संस्था प्रधान बाल सभा के दिन विद्यालयी कार्य योजना व बीते सत्र तक की उपलब्धियां(यथा खेलकूद,शैक्षिक, स्काउट,विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया ) बताएं व प्रतिभाशाली विद्यर्थियों को सम्मानित करे ।
(15) PEEO विद्यालय के समस्त स्टाफ की मीटिंग कर बाल सभा को आकर्षक बनाने के लिए दिशा निर्देश दे व स्टाफ़ साथियों को बाल सभा से सम्बंधित अलग अलग कार्य बांटकर दे ।
(16) संस्थाप्रधान सभी विषयाध्यापकों की प्रगति रिपोर्ट शेयर करे ताकि अध्यापक और अधिक अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करेंगे ।
(17) उन अभिभावकों को भी आमंत्रित करे जो आपके कैचमेंट एरिये में होते हुए भी अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाते हो,उनके सुझाव ले व उनके बच्चों को अपने विद्यालय में जोड़ने के लिए प्रयास करे ।
(18)कैचमेंट एरिया में एक शिक्षक को प्रभारी नियुक्त कर शिक्षा से वंचित व ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए घर घर सम्पर्क करें ।
(19) आंगनवाड़ी में छटे वर्ष में प्रवेश करने वाले बच्चों की सूची ले ।
(20) राजीव गांधी कैरियर पोर्टल की जानकारी दे ,साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से अभिभावकों को अवगत करवाएं ।
(21) गार्गी पुरस्कार, स्कूटी, लेपटॉप व अन्य पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित करे ।
(22) ग्रीष्म कालीन अवकाश में प्रत्येक विद्यार्थी को लाइब्रेरी की पुस्तकें प्रदान करना ।
(23) PEEO क्षेत्र के सभी विद्यालयों की UDISE पूर्ण करवाएं ।
(24) अतः में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करना,उनके सुझाव लिखित में लेना,तथा उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे सुझाव देना । मुँह मीठा करवा के विसर्जन करवाना।

Pages