दिनांक 5-2-2021 की वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक महोदय ने दिए निर्देश - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

दिनांक 5-2-2021 की वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक महोदय ने दिए निर्देश

 *दिनांक 5-2-2021 की वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक महोदय ने दिए निर्देश*


1.शिक्षकों का गूगल कॉलिंग फॉर्म भरना बंद किया


2. हर सप्ताह विद्यार्थियों की प्रोग्रेस स्माइल 2.0 स्टाफ विंडो पर भरा जाएगा


3.बोर्ड परीक्षा के गुणात्मक व उत्कृष्ट परिणाम के लिए हर विद्यालय में 5 कार्मिकों की बनेगी समिति


4.कक्षा 5,8,10,12 बोर्ड मॉडल पेपर हल करवाने का हर विषय अध्यापकों रखना होगा रिकॉर्ड.संबंधित संस्था प्रधान विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर अध्यापकों/विद्यार्थियों को मॉडल पेपर उपलब्ध करायेंगे. 


5.समय पर कोर्स करवाना होगा इसके लिए चाहे अतिरिक्त कक्षाएं लगानी पड़े ' । जिसकी व्यवस्था /समय सारणी संबंधित पीईईओ/ संस्था प्रधान बनाएंगे.


6.विद्यालय व शिक्षकों का परिणाम शाला दर्पण पर अपलोड करना है इसके लिए नया मॉड्यूल शुरू कर दिया गया है.


7.कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षण व्यवस्था पूर्व की तरह ही रहेगी बच्चे वर्क बुक में ही कार्य करेंगे और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे,स्माइल कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को घर घर जाना होगा. 


8.7 फरवरी रविवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें कक्षा 1 से 8 तक अभिभावकों को विद्यालय खुलने संबंधी एस ओ पी के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा

 कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के  अभिभावकों को वर्तमान में चल रही  कक्षाओं का फीडबैक व बोर्ड परीक्षा संबंधी  पेपर संशोधित प्रक्रिया व संशोधित पाठ्यक्रम से अवगत कराएंगे.


9.विद्यालय में सभी बच्चों को बुलाया जाए.


10.कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पाठ्यक्रम ,वर्क बुक के साथ-साथ मॉडल टेस्ट पेपर हल करवाने है