Student Character Certificate - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

Student Character Certificate

शाला दर्पण अपडेट
Report Tab में  “Student Character Certificate” ऑप्शन चालू हो गया है।

1. अब शाला दर्पण पर TC जारी करने के बाद विद्यार्थी का चरित्र प्रमाण पत्र भी online जारी किया जा सकेगा।

2. इस module की सहायता से अध्ययनरत विद्यार्थी  का भी आवेदन के आधार पर ‘अध्ययनरत सह चरित्र प्रमाण पत्र‘ जारी किया जा सकेगा।

3. साथ ही अब तक के विद्यार्थियों जिनको  शाला दर्पण पर TC जारी की जा चुकी है और उनको पूर्व में चरित्र प्रमाण पत्र  जारी नहीं हुआ है तो उनके द्वारा आवेदन किए जाने पर उनको भी अब online ही चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा।