नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है?


 
नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है?

ANS: शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी मोडयुल में (नवीन जारी प्रपत्र) --->लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक का चयन करें व एस. आर. क्रमांक मे जा कर 'गलत प्रविष्टि के कारण नाम पृथकऑप्शन से नाम पृथक कर नवीन कक्षा में प्रवेश करेंI  अब समान एस. आर. नंबर से सही कक्षा मे नवप्रवेशित विद्यार्थियों की तरह प्रविष्टि करें ।
यदि प्रवेश शालादर्पण की ऑनलाइन TC के माध्यम द्वारा गलत कक्षा में प्रवेश करने पर संशोधन विद्यालय login से संभव नहीं है इस प्रवेश को cancel करने के लिए rmsaccr@gmail.comपर request भेजेंऑनलाइन TC की कॉपी भी मेल करेंप्रवेशcancel होने के बाद पुनः ऑनलाइन सही कक्षा में प्रवेश देवें Irmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर सभी सुचनाये लिख कर वांछित संशोधन हेतु लिखेI