कार्मिक के कार्यमुक्ति आदेश मे संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?ANS: कार्यमुक्ति आदेश संशोधन हेतु विद्यालय login मे:शिक्षक टैब ----->अपडेट कार्मिक कार्यमुक्ति---->शालादर्पण आदेश क्रमांक प्रविष्ठ करे I Employee ID के अतिरिक्त सभी संशोधन विद्यालय स्तर पर संभव हैI संशोधन उसी विद्यालय मे होगा जहां से कार्मिक कार्यमुक्त हुआ हैI विद्यालय से कार्यमुक्त हो कर नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर लेने के पश्चात विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा I इस हेतुrmsaccr@gmail.com अथवा bikanersd@gmail.comपर mail करेI