यूनीलर्न पर प्रशिक्षण - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

यूनीलर्न पर प्रशिक्षण

 *कक्षा 6 से 8 हेतु ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी*


🔹शिक्षक के तौर पर लॉगिन  करने हेतु आपको अपना NIC ID ही यूजर नेम व पासवर्ड में भरना है। ज्यादातर शिक्षक पासवर्ड के कॉलम में NIC ID नहीं भर रहें है जिस वजह से लॉगिन नहीं हो पाता है।


🔹यदि आपका मुख्य विषय संस्कृत, अथवा अंग्रेजी है तो आपका लॉगिन नहीं होगा। कोर्स केवल 4 विषय *(हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व गणित)* हेतु ही है। ज्यादा जानकारी हेतु ब्लॉक एव जिला कार्यालय से संपर्क करें।


🔹यदि आप प्रबोधक हैं एव लॉगिन नहीं कर पा रहें है तो कृपया आपके DLM से संपर्क करें।


🔹दीक्षा ट्रेनिंग एव यह कोर्स भिन्न भिन्न है।


🔹कोर्स के पश्चात आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।


🔹हेल्पलाइन द्वारा किसी प्रकार का व्हाट्सअप समूह नहीं बनाया गया है। 8619659428 पर आप प्रातः 09 बजे से शाम 07 बजे तक व्हाट्सअप पर मैसेज कर सहायता ले सकते है। हेल्पलाइन नम्बर पर वॉइस कॉल न करें।


🔹कोर्स संबंधित सूचना लेने हेतु *आपका नाम* पद, विषय, NIC ID नम्बर, पासवर्ड, कोर्स के दौरान आ रही समस्या अथवा जानकारी का विवरण देवें।


कोर्स शुरू करने हेतु लिंक 👇

https://unilearn.org.in/unilearn/login/index.php?tenant=rajasthan&lang=hi


धन्यवाद🙏🏻