*शाला दर्पण स्कॉलरशिप महत्वपूर्ण सूचना:-*
*नोट -*
1. शालादर्पण पर स्कीम टैब में पर छात्रवृति मोड्यूल में विद्यार्थी का Identification करके उसकी निजी सुचना भरें|
2. विद्यार्थी की निजी सुचना भरने के पश्चात् उसे नियमित छात्रवृति अलॉट करें|
3. किसी भी विद्यार्थी को छात्रवृति न्यू अलॉटमेंट या रि-अलॉटमेंट करने के लिए आधार का भरना, जनाधार का ऑथेंटिकेशन, बैंक डिटेल्स भरना, फैमिली एनुअल इनकम और डाक्यूमेंट्स की सूची भरना आवश्यक है |
4. पूर्व मैट्रिक छात्रवृति की शालादार्पण मोडयुल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.09.2020 है|
5. शालादर्पण पर छात्रवृति मोड्यूल में एक बार फाइनल सबमिट/कन्फर्म करने के बाद अन्य विद्यार्थी के नाम जोड़े जा सकते है|
6. विद्यार्थियो की गलत प्रविष्टि हो जाने पर विद्यालय Scholarship Final Submit पर Unlock बटन क्लिक कर SCHOLARSHIP FINAL SUBMIT/UNLOCK पेज पर नए सिरे से Amount भरें अथवा SCHOLARSHIP ALLOTMENT पेज पर नयी Scholarship अलॉट कर विद्यार्थी का ऑनलाइन आवेदन करे|
*#PravendraDudawat*