नव नियुक्त कार्मिको के लिए पहला बिल बनाने संबंधित आवश्यक जानकारी - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

नव नियुक्त कार्मिको के लिए पहला बिल बनाने संबंधित आवश्यक जानकारी

नव नियुक्त कार्मिको के लिए पहला बिल बनाने संबंधित आवश्यक जानकारी


(1)नवनियुक्त कार्मिको का पहला बिल बनाने से पहले उनकी एम्पलयोई आई डी तथा प्राण नम्बर जारी करावे।

(2) एम्प्लॉयी आई डी एवं प्राण नम्बर आवंटित होने पर पे मैनेजर पर उनके डेटा फीड करे।

(3) फिर पार्टसियल पे  में उनके कार्यदिवस के अनुसार प्रथम बिल का प्रोसेस पूरा करे एवं डिडक्शन चेक बॉक्स में टिक लगावे।

(4)बिल प्रोसेस करने से पूर्व कार्मिक का बैंक अकाउंट Authraization में वेरिफाई करें ।

(5) प्रथम बिल के साथ GPA प्रस्ताव एवं 220 का GIS चालान कार्मिक की sso id से बनावे तथा उनकी कॉपी बिल के साथ अपलोड करे।

(6) प्रथम बिल के साथ कार्मिक का नियुक्ति आदेश, जोइनिग रिपोर्ट, चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र की एक पीडीएफ बना कर बिल के साथ अपलोड करें।

इस प्रकार  सेवा में नियुक्त कार्मिक का प्रथम बिल बनावे।