*छात्रवृति मॉड्यूल में आधार तथा जनाधार के ऑथेंटिकेशन के संबंध में निम्न का ध्यान रखें।*
1. आधार नंबर डालकर आधार वेरीफिकेशन किया जा सकता है परंतु यह अनिवार्य नहीं है।
2. विद्यार्थियों के जनाधार जनसंख्या का वेरिफिकेशन अनिवार्य है। इस हेतु भामाशाह नंबर के उपयोग से विद्यार्थी के संपूर्ण परिवार का जनाधार पहचान संख्या प्राप्त की जा सकती है छात्र के प्रपत्र 9 में पहले से ही दर्ज भामाशाह नंबर की सहायता से मॉड्यूल में दिए गए लिंक का उपयोग करके समस्त परिवार की जन आधार संख्या प्राप्त हो जाएगी।
3. यदि छात्र के जनाधार पहचान संख्या का उपयोग करने पर बैंक खाता fetch नहीं होता है तो परिवार के मुखिया के जनाधार अंक के द्वारा लिंक बैंक अकाउंट को विद्यार्थी के छात्रवृत्ति फॉर्म के साथ अटैच किया जाना आवश्यक है।उपरोक्त प्रक्रिया सफलतापूर्वक व बहुत आसानी से की जा रही है।