शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर में कार्मिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस निम्न प्रकार है
सर्वप्रथम शाला दर्पण स्टाफ कॉर्नर पर जाने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करेंhttp://rajrmsa.nic.in/Home/Staff/StaffRegistrationNew.aspx
लिंक ऑपन होने पर आपसे कुछ सूचनाए मांगेगा जैसे कार्मिक की एम्प्लोयी आई डी, कार्मिक का नाम ,मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक जो शाला दर्पण पर आपके द्वारा पहले से अपडेट है वो ही सूचनाए भरने के बाद सबमिट कर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको आपकी सूचनाए नीचे एक टेबल में दिखाई देंगी
आप उसको कन्फर्म करें।
अगर सूचनाएं गलत है तो रिसेट कर के पुनः प्रयास करें।
कंफर्म करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर rajedu से एक मैसेज आएगा जिसमे ओटीपी होगा।
अब आप ओटीपी को भर कर वेलिडेट करें।
वेलिडेट करने के बाद उसके जस्ट नीचे एक मैसेज शो होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस सफल हो गयी है।
अब आपके मोबाइल पर आपका आई डी (जो कि कार्मिक की शाला दर्पण आई डी) और पासवर्ड मेसेज से आपको मिल जाएंगे।
अब आप वापस शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर पर जा कर लॉगिन कर सकते है
धन्यवाद।
ये प्रोग्रेस मैने अपना रजिस्ट्रेशन करने के दौरान की है।
आपकी सुविधा हेतु सभी को शेयर कर रहा हूं।