रिजल्ट टैब में स्कूल एवं स्टाफ के रिजल्ट की एंट्री कैसे करें? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

रिजल्ट टैब में स्कूल एवं स्टाफ के रिजल्ट की एंट्री कैसे करें?

 *Shaladarpan पर नए टैब में (बोर्ड रिजल्ट 2020) विद्यालय की परीक्षा परिणाम प्रविष्टि में संकाय वार इंट्री कैसे होगी?*

*विद्यालय में 2 संकाय है जबकि इंट्री ऑप्शन 1 ही है।*


Answer:-

*संस्था प्रधान का रिजल्ट सभी संकायों का जोड़ कर औसत रिजल्ट भरना है तथा विषय अध्यापकों का रिजल्ट में भी एक ही विषय अलग-अलग सेक्शन में पढ़ाने पर कुल जोड़कर औसत रिजल्ट भरना है।*

*यदि किसी कक्षा के दो या अधिक सेक्शन है तथा एक से अधिक विषय अध्यापकों के द्वारा अध्यापन किया जाता है तो विभिन्न कक्षा सेक्शन की छात्र संख्या के अनुसार विषय अध्यापकों का बोर्ड परीक्षा परिणाम नवीन मॉड्यूल में भरा जायेगा अर्थात किसी एक कक्षा के लिए एक से अधिक अध्यापकों की प्रविष्टि समान विषय के लिए संभव है तथा यह उनके द्वारा अध्यापन किए गए छात्र संख्या के आधार पर भरी जानी है।*

*As discussed with Rajender Prasad Meel, Assistant Director, Directorate, Secondary Education, Rajasthan, Bikaner.*