प्राण कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रोसेस - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

प्राण कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रोसेस

 नव नियुक्त कार्मिक का प्रान ( PRAN) बनवाने की प्रक्रिया :- 

1. Cra_nsdl.com की site पर जाए

2. Nodel officer में Id में SGV no + 00 ( जैसे आपके स्कूल का ddo registration no - SGV118094A है तो इसके साथ 2 शून्य जोड़े, तो आपकी Id - SGV118094A00 होगी।

3. Password - nsdl@123 लगाना है फिर कैप्चा भरे और password change के लिए कहेगा आप अपने अनुसार password change करे।

4. अब पुनः लॉगिन करे नए password के साथ।

5. login ke baad Subscriber registration पर click करे और online registration पर क्लिक करे।

6. New registration को सेलेक्ट कर submit कर दे।

7. फिर आपको core detail भरनी है और generated acknowledgement no पर click करना है , फिर आपको जो Acknowledgement शो होगा उसे note कर लेना है। फिर save कर दे। इस प्रकार आपको सभी step complete करनी है।

नोट - Acknowledgement no जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया आप कभी भी कर सकते है लेकिन उसके लिए आप login करने के बाद subscriber registration  पर click के बाद आप online registration पर click के बाद Existing Registration पर click कर के Acknowledge no भरने के बाद submit पर click करना है आपका form पुनः open हो जाएगा।

8. अंतिम step में आपको फ़ोटो, sign और document upload करना है।

9. Document में क्या upload करना है - जो जो document आपने core detail में select किये है वो(जैसे - आधार, पेन कार्ड, 10th मार्कशीट आदि) + बैंक पासबुक्स या cancelled cheque + CSRF फॉर्म (mannual भरा हुआ) + S 5 (Ddo covering letter इन सब को scan कर 2 MB की pdf file बनाकर upload करना है।

10. अब submit कर देना है।

11. इसके बाद Online भरा हुआ form S1 का प्रिंट लेकर ddo की seal sign करना है।

12. अब आपने जो scan किये वो सभी document और online भरा S1 फॉर्म का प्रिंट  Sipf कार्यालय में जमा करना ( ध्यान रखे Ddo covering letter S5 पर आपको Acknowledgement no. जरूर लिखना है।


इसके बाद कुछ दिन में आपको PRAN का message आ जायेगा।