शाला दर्पण पर स्टॉफ विंडो की आई डी मण्डल/पोस्ट बदलने से बदल गयी लॉगिन कैसे करें? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शाला दर्पण पर स्टॉफ विंडो की आई डी मण्डल/पोस्ट बदलने से बदल गयी लॉगिन कैसे करें?

 समस्या:- किसी कार्मिक के मण्डल बदलने से वर्तमान विद्यालय में जॉइन करने पर स्टॉफ विंडो पर आई डी बदल गयी है, अथवा पोस्ट बदलने पर स्टाफ विंडो पर आई डी बदल गयी है जिसके कारण लॉगिन नही हो रहा है ?

समाधान:-

इस प्रकार की समस्या के लिए कार्मिक को स्टॉफ विंडो पर वापस रजिस्ट्रेशन करना होगा, 

रजिस्ट्रेशन के दौरान दो आई डी दिखाई देंगी उनमें से वर्तमान वाली आई डी सेलेक्ट कर के रजिस्ट्रेशन करें।

एवं नए पासवर्ड बना कर लॉगिन करें।


#PravendraDudawat

www.edurajasthan.blogspot.com


www.edurajasthan.webbly.com