समस्या:- किसी कार्मिक के मण्डल बदलने से वर्तमान विद्यालय में जॉइन करने पर स्टॉफ विंडो पर आई डी बदल गयी है, अथवा पोस्ट बदलने पर स्टाफ विंडो पर आई डी बदल गयी है जिसके कारण लॉगिन नही हो रहा है ?
समाधान:-
इस प्रकार की समस्या के लिए कार्मिक को स्टॉफ विंडो पर वापस रजिस्ट्रेशन करना होगा,
रजिस्ट्रेशन के दौरान दो आई डी दिखाई देंगी उनमें से वर्तमान वाली आई डी सेलेक्ट कर के रजिस्ट्रेशन करें।
एवं नए पासवर्ड बना कर लॉगिन करें।
#PravendraDudawat
www.edurajasthan.blogspot.com
www.edurajasthan.webbly.com