शाला दर्पण पोर्टल पर मैसेज सर्विस की अनुपलब्धता के कारण स्टाफ कॉर्नर लॉगइन का पासवर्ड रिसेट, स्थानांतरण आवेदन पत्र डिलीट करने एवं कार्मिकों को रिलीव करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में प्रपत्र 10 में दर्ज ईमेल आईडी पर मैसेज की व्यवस्था की गई है। उपरोक्त कार्यो के लिए प्रपत्र 10 की मेल आईडी पर मैसेज प्राप्त कर इन कार्यों को किया जा सकता है। यदि किसी कार्मिक की प्रपत्र 10 में मेल आईडी नहीं है अथवा गलत दर्ज है तो विद्यालय स्तर से मेल आईडी सही कर मैसेज प्राप्त किया जा सकता है।
--- शाला दर्पण प्रकोष्ठ बीकानेर तथा जयपुर।