प्रश्न:-Document Digital Signature करते समय बिल नम्बर सेलेक्ट करने के बाद, Sign By DSC सेलेक्ट करने के बाद, Select Signature सेलेक्ट करने के बाद, DSC को OK करने के बाद, पासवर्ड एंटर करने के बाद जब Sign File पर क्लिक करने करते हैं तो आगे कुछ भी प्रोसेस नहीं हो रहा है कृपया जानकार साथीगण से मार्गदर्शन अपेक्षित है।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡निम्न URL लिंक से लॉगिन कर कोशिश करे।
http://164.100.153.22/paymanager/ पर लॉगिन करें साइन हो जाएंगे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न- प्रोबेशन में कार्मिक को यात्रा (TA) के दौरान Daily allowance देय है या नही।
प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध करवाने का कष्ट करे l
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:-राजकीय कार्य हेतु यात्रा करने वाला कोई भी कार्मिक चाहे वो परिवीक्षा काल मे हो अथवा संविदा पर उन्हें नियमानुसार यात्रा भत्ता देय है।
परिवीक्षा काल/संविदा कार्मिक का मूल वेतन वही माना जायेगा जो उनका नियत पारिश्रमिक
(fix वेतन) है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- किसी कर्मचारी की सत्र 2019 -20 में नगदीकरण उपार्जित अवकाश पी एल की सैंक्शन निकाल दी हो और सर्विस बुक में भी इंद्राज कर दिया हो तो क्या उस आदेश के अनुसार सत्र 2020 -21 में बिल बनाया जा सकता है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ बिल वर्ष 2019 -20 में आहरित क्यो नही हुआ उसका उचित कारण अंकित कर इस वर्ष 2020-21 में उक्त बिल बनाया जा सकता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न -एक कार्मिक 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त होगा तो क्या उसे 1 जुलाई को इंक्रीमेंट देय होगा ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ इस सम्बन्ध में अभी कोई आदेश नही है अतः 30 जून 20 को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट देय नही है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न :- एक कार्मिक ने च0श्रे0 क0 पद से 3 एसीपी ली फिर कनिष्ठ सहायक पद में पदोन्नति हुई। अभी उसका लेवल 5 व वेतन 36400 में है। अब उसकी पदोन्नति वरिष्ठ सहायक पद पर लेवल 8 में हो गई तो वरिष्ठ सहायक पद पर वेतन निर्धारण कितने पर होगा ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर👉एक कार्मिक को अपनी सेवा में तीन एसीपी मिलती है अतः तीनो एसीपी मिलने के बाद पदोन्नति होती है तो L 8 में समान स्टेज ओर समान स्टेज नही होने पर ऊपर की स्टेज में केवल वेतन फिटिंग का लाभ देय होगा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- एक कार्मिक का मई 19 का वेतन बनाते समय एनपीएस कटौती 5522 के स्थान पर 4097 हो गई यानि 1425 रुपए कम कटे। अब ध्यान आया तो कार्मिक का कहना है कि मेरे 1425 रुपए की कटौती कीजिए। अब कटौती कैसे करे। कोई विकल्प हो तो अवश्य बताये सर।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर👉1425 रु का कर्मचारी की SSO ID से NPS का चालान बना कर जमा करावे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- हमारे IFMS पर RMSA मद में 4 post SHOW हो रही थी लेकिन अब शो क्यो नहीं हो रही है जबकि बजट आवंटित हो चुका है ।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡उक्त बजट हेड परिवर्तित हुआ है अतः इस हेड में वही पोस्ट है जो पहले पुराने हेड में थीं। IFMS पर नये हेड में पोस्टो का अभी मैपिंग नही हुआ है इसलिए IFMS पर पोस्ट शो नही हो रही है जबकि नये हेड में बजट आवंटित कर दिया गया है अतः बिल आहरित करने में कोई परेशानी नही है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:-pripaymanager पर एक कर्मचारी के HRA ELEGIBLE CITY 8% करते है तो employee ID already exists बताता है और आटोमेटिक 24% हो जाता है। ऐसा क्यों हो रहा है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ DDO (CBEO office) अथवा Sub ddo peeo से data अपडेट करावे सही हो जायेगा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- अप्रैल माह में किसी कार्मिक की NPS की कटौती होने से रह गई और उसका पेमेंट हो चुका है। अब मई माह में NPS की कटौती दुगुनी कैसे करें या NPS एरियर कैसे ऐड करें ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ मई में nps की कटौती दुगनी ऐड नही होगी। अप्रैल की NPS राशि का कार्मिक की SSO ID से NPS का चालान जरनेट कर जमा करा देवे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न'-किसी कार्मिक की नियुक्ति L 5 में कनिष्ठ सहायक के पद पर है अब 9 वर्ष की एसीपी कौनसे लेवल में स्वीकृत होगी ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर':-इनको 9 वर्ष की सेवा पर एसीपी L5 से L6 स्वीकृत होगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡निम्न URL लिंक से लॉगिन कर कोशिश करे।
http://164.100.153.22/paymanager/ पर लॉगिन करें साइन हो जाएंगे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न- प्रोबेशन में कार्मिक को यात्रा (TA) के दौरान Daily allowance देय है या नही।
प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध करवाने का कष्ट करे l
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर:-राजकीय कार्य हेतु यात्रा करने वाला कोई भी कार्मिक चाहे वो परिवीक्षा काल मे हो अथवा संविदा पर उन्हें नियमानुसार यात्रा भत्ता देय है।
परिवीक्षा काल/संविदा कार्मिक का मूल वेतन वही माना जायेगा जो उनका नियत पारिश्रमिक
(fix वेतन) है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- किसी कर्मचारी की सत्र 2019 -20 में नगदीकरण उपार्जित अवकाश पी एल की सैंक्शन निकाल दी हो और सर्विस बुक में भी इंद्राज कर दिया हो तो क्या उस आदेश के अनुसार सत्र 2020 -21 में बिल बनाया जा सकता है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ बिल वर्ष 2019 -20 में आहरित क्यो नही हुआ उसका उचित कारण अंकित कर इस वर्ष 2020-21 में उक्त बिल बनाया जा सकता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न -एक कार्मिक 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त होगा तो क्या उसे 1 जुलाई को इंक्रीमेंट देय होगा ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ इस सम्बन्ध में अभी कोई आदेश नही है अतः 30 जून 20 को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट देय नही है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न :- एक कार्मिक ने च0श्रे0 क0 पद से 3 एसीपी ली फिर कनिष्ठ सहायक पद में पदोन्नति हुई। अभी उसका लेवल 5 व वेतन 36400 में है। अब उसकी पदोन्नति वरिष्ठ सहायक पद पर लेवल 8 में हो गई तो वरिष्ठ सहायक पद पर वेतन निर्धारण कितने पर होगा ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर👉एक कार्मिक को अपनी सेवा में तीन एसीपी मिलती है अतः तीनो एसीपी मिलने के बाद पदोन्नति होती है तो L 8 में समान स्टेज ओर समान स्टेज नही होने पर ऊपर की स्टेज में केवल वेतन फिटिंग का लाभ देय होगा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- एक कार्मिक का मई 19 का वेतन बनाते समय एनपीएस कटौती 5522 के स्थान पर 4097 हो गई यानि 1425 रुपए कम कटे। अब ध्यान आया तो कार्मिक का कहना है कि मेरे 1425 रुपए की कटौती कीजिए। अब कटौती कैसे करे। कोई विकल्प हो तो अवश्य बताये सर।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर👉1425 रु का कर्मचारी की SSO ID से NPS का चालान बना कर जमा करावे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- हमारे IFMS पर RMSA मद में 4 post SHOW हो रही थी लेकिन अब शो क्यो नहीं हो रही है जबकि बजट आवंटित हो चुका है ।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡उक्त बजट हेड परिवर्तित हुआ है अतः इस हेड में वही पोस्ट है जो पहले पुराने हेड में थीं। IFMS पर नये हेड में पोस्टो का अभी मैपिंग नही हुआ है इसलिए IFMS पर पोस्ट शो नही हो रही है जबकि नये हेड में बजट आवंटित कर दिया गया है अतः बिल आहरित करने में कोई परेशानी नही है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:-pripaymanager पर एक कर्मचारी के HRA ELEGIBLE CITY 8% करते है तो employee ID already exists बताता है और आटोमेटिक 24% हो जाता है। ऐसा क्यों हो रहा है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ DDO (CBEO office) अथवा Sub ddo peeo से data अपडेट करावे सही हो जायेगा।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न:- अप्रैल माह में किसी कार्मिक की NPS की कटौती होने से रह गई और उसका पेमेंट हो चुका है। अब मई माह में NPS की कटौती दुगुनी कैसे करें या NPS एरियर कैसे ऐड करें ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर➡ मई में nps की कटौती दुगनी ऐड नही होगी। अप्रैल की NPS राशि का कार्मिक की SSO ID से NPS का चालान जरनेट कर जमा करा देवे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्रश्न'-किसी कार्मिक की नियुक्ति L 5 में कनिष्ठ सहायक के पद पर है अब 9 वर्ष की एसीपी कौनसे लेवल में स्वीकृत होगी ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
उत्तर':-इनको 9 वर्ष की सेवा पर एसीपी L5 से L6 स्वीकृत होगी।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹