SHALADARPAN
(1) *शाला दर्पण से कार्मिकों के नाम से पूर्व Shri/Smt./Sh./Dr./Mr./Mrs. etc. को क्यों हटवाये ?*
उक्त आदर सूचक शब्दों के साथ कार्मिकों के नाम दर्ज होने के कई प्रकरण सामने आये है जो पोर्टल के निर्देशों के अनुरूप भी नहीं है और इसके कारण इन कार्मिकों का स्टाफ कार्नर पर लॉगइन भी नहीं हो पा रहा होगा | इस सम्बन्ध में शाला दर्पण प्रकोष्ठ स्तर से संज्ञान लेकर काफी महिला कार्मिकों के नाम से पूर्व लगे Smt. की प्रविष्ठी को एक साथ हटवा दिया गया है लेकिन कई अन्य महिला/पुरुष कार्मिकों के लिए यह process तकनीकी/व्यावहारिक पक्ष के मध्यनजर अपनाया जाना संभव नहीं है|
अत: format 3A में नाम जाँच ले एवं नाम के पूर्ववर्ती उक्त आदर सूचक शब्दों को शीघ्र हटवाने हेतु कार्मिक नाम सुधार के प्रकरणों के अनुसार ही विद्यालय शाला दर्पण ID एवं Employee ID सहित विवरण लिख कर पत्र rmsaccr@gmail.com पर तुरंत ईमेल किया जाना चाहिये |
(2) *शाला दर्पण पर कार्मिकों Employee ID प्रविष्ठ/सुधार करने के लिए किस Employee ID को सही माना जाए ?*
राजस्थान सरकार के नियमित कर्मचारियों को Employee ID जारी करने का कार्य *राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग* द्वारा किया जाता है इसलिए इस विभाग से जारी Employee ID ही प्रमाणिक है | पिछले कुछ वर्षो में नियुक्त नए कार्मिक जिनका paymanager डाटा SIPF (SSO) से fatch कर भरा गया है, के अलावा शेष पुराने कार्मिक जिनकी Employee ID को Paymanager पर फीड किया गया था एवं जिनकी Paymanager पर अब तक किसी भी कारण एंट्री नहीं हुई है उन प्रकरणों में SIPF (SSO) पर जारी एंप्लोई ID ही अंतिम रूप से मान्यता देकर शाला दर्पण पर प्रविष्ठी/सुधार करवाया जाना चाहिये |
(3) विद्यार्थी विस्तृत विवरण (प्रपत्र-9) में विद्यार्थी के आधार नंबर दर्ज करने पर यदि उस आधार नंबर की एंट्री अन्य विद्यालय में पूर्व में ही दर्ज होने का मैसेज दिखाई दे या अन्य कोई कारण से विद्यार्थी का आधार नंबर दर्ज नही कर पा रहे है, तो तुरंत विद्यार्थी के नाम और वास्तविक आधार नंबर जो आप दर्ज करना चाहते है, की सूचना के साथ ई-मेल ID. rmsaccr@gmail.com पर मेल या फ़ोन नंबर 0141-2700872 पर कॉल कर जानकारी दी जानी चाहिये, ताकि उस आधार नंबर को पूर्व से दर्ज अन्य विद्यालय से हटा/Deactive करने पर वर्तमान अध्ययनरत विद्यालय द्वारा सही विद्यार्थी को उस आधार की एंट्री की जा सकेगी |