शिक्षावाणी - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शिक्षावाणी

Shikshavaani
Add caption
सभी सी डी ई ओ एवं पी ई ई ओ को सूचित किया जाता है कि *दिनांक 24 मई 2020 (रविवार-अवकाश) व 25 मई 2020 (सोमवार-अवकाश-ईदुलफितर/महाराणा प्रताप जयंती) को भी प्रात: 11:00 बजे से 11:55 बजे तक शिक्षा वाणी कार्यक्रम*  में श्रव्य पाठों का प्रसारण किया जा रहा है जिसके तहत दि. 24 मई को मीना की कहानियां, कक्षा 8 हिंदी वसंत का पाठ 1 ध्वनि , कक्षा 11 हिन्दी अनिवार्य- वितान  का पाठ 2 राजस्थान की रजत बूंदें व दि. 25 मई को मीना की कहानियां, कक्षा 7 हिन्दी बसंत का पाठ 4 कठपुतली, कक्षा 11 जीव विज्ञान का पाठ 2 जीव जगत का वर्गीकरण का प्रसारण किया जाएगा। कृपया सभी समूह में सूचना पहुंचाया जाना एवं कार्यक्रम सुना जाना सुनिश्चित करें।

नोट-  *यह कार्यक्रम 30 जून तक प्रतिदिन (रविवार व अन्य अवकाश सहित) प्रसारित किया जाना प्रस्तावित   है।*
  आज्ञा से
 
  निदेशक
 राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर