|
Add caption
|
सभी सी डी ई ओ एवं पी ई ई ओ को सूचित किया जाता है कि *दिनांक 24 मई 2020 (रविवार-अवकाश) व 25 मई 2020 (सोमवार-अवकाश-ईदुलफितर/महाराणा प्रताप जयंती) को भी प्रात: 11:00 बजे से 11:55 बजे तक शिक्षा वाणी कार्यक्रम* में श्रव्य पाठों का प्रसारण किया जा रहा है जिसके तहत दि. 24 मई को मीना की कहानियां, कक्षा 8 हिंदी वसंत का पाठ 1 ध्वनि , कक्षा 11 हिन्दी अनिवार्य- वितान का पाठ 2 राजस्थान की रजत बूंदें व दि. 25 मई को मीना की कहानियां, कक्षा 7 हिन्दी बसंत का पाठ 4 कठपुतली, कक्षा 11 जीव विज्ञान का पाठ 2 जीव जगत का वर्गीकरण का प्रसारण किया जाएगा। कृपया सभी समूह में सूचना पहुंचाया जाना एवं कार्यक्रम सुना जाना सुनिश्चित करें।
नोट- *यह कार्यक्रम 30 जून तक प्रतिदिन (रविवार व अन्य अवकाश सहित) प्रसारित किया जाना प्रस्तावित है।*
आज्ञा से
निदेशक
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर