नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप
*#NMMS*
*नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कोलरशिप* 

(एन एम एम एस)
केन्द्र प्रायोजित योजना *"एन एम एम एस " 2008 मई* में शुरू की गयी थी। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को *कक्षा 8* में उनके ड्राॅप आउट को रोकते हुए माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करनें के लिये छात्रवृति प्रदान करना है। राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में *कक्षा 9 से 12* तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये प्रति वर्ष *12000* रूपये (1000 रु प्रति माह) की छात्रवृति प्रदान की जाती है। विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिये छात्रवृति का एक कोटा है। ऐसे छात्र जिनकी सभी स्रोतों से पैतृक आय राशि 150,000 से अधिक नहीं है, छात्रवृति प्राप्त करने के लिये पात्र है। इसमे राज्य सरकार के मानदण्डों के अनुसार आरक्षण है। छात्रवृति के लिये छात्रों का चयन राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करनें वाले छात्र इस योजना के तहत छात्रवृति पाने के हकदार नहीं है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले वे छात्र जहां बोर्डिंग, लोजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है और निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी इस योजना के तहत छात्रवृति के लिये पात्र नहीं है।
👉 *एनएमएमएस उद्देश्य*
मई 2008 में पहल की गयी एनएमएमएस छात्रवृति का उद्देश्य उज्ज्वल और वंचित छात्रों को अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा को पूरा करनें के लिये प्रेरित करना है। ताकि कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्राॅप आउट दर में सुधार हो सके। प्रत्येक वर्ष, कक्षा 8 में अध्ययनरत विध्यार्थी राज्य स्तर पर चयन परीक्षा के 2 स्तरों के लिये उपस्थित होते हैं, कक्षा 9-12 के नियमित राजकीय विध्यालय मे अध्ययनरत विध्यार्थी NMMS छात्रवृत्ति के लाभों को प्राप्त करते है|
👉 *एनएमएमएस पुरस्कार*
एनएमएमएस मे चयनित विध्यार्थियों को 12000 रु प्रति वर्ष यानि 1000 प्रतिमाह, की दर से छात्रवृत्ति मिलती है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति के तहत, छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एकमुश्त किया जाता है। राशि को सीधे ही विध्यार्थियों के खातों में PFMS द्वारा स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित छात्रवृत्ति की संख्या संबंधित राज्यों में *कक्षा 7 एवं 8* में अध्ययनरत विद्यार्थी व उन राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। एनएमएमएस राशि का विवरण निम्नानुसार जारी किया जाता है।
*NSP पोर्टल पर पंजीकरण* उपरांत कक्षा 9 के विध्यार्थियों को नियमानुसार एक शैक्षणिक वर्ष के लिये, एक बार में 12000 रु प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति राशि मिलती है।
विध्यार्थी की उसकी उच्च माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 12) के पूरा होने तक हर साल छात्रवृत्ति का नवीनीकरण NSP पोर्टल पर किया जाता है, बशर्तें उम्मीदवार हर साल उच्च कक्षा में तय प्रतिशत से प्रोन्नति प्राप्त करे।
👉 *एनएमएमएस आवेदन प्रक्रिया*
एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें?
यदि आप एनएमएमएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए की आप मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति के लिए सभी पात्रता शर्तो को पूरा करते है। विद्यार्थी एनएमएमएस के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को एनएमएमएस के आवेदन पत्र की उपलब्धता के बारे में उनके स्कूल के अधिकारियों द्वारा ही जानकारी दी जाती है। भरे हुए ऑन लाईन एनएमएमएस - आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि राज्य नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष तय की जाती है। विध्यार्थी भरे हुए आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है या उसे अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते है।
ऑनलाईन प्रणाली के मामले में, विध्यार्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उस स्कूल में जमा कराना होगा। जिसमें विध्यार्थी पढ़ रहा है। जिन उम्मीदवारों के फार्म स्वीकार किए जाते है, वे परीक्षा के कुछ दिन पहले अपने संबंधित स्कूल से प्रवेश पत्र एकत्र कर सकेंगे। NMMS परीक्षा आवेदन पत्र को सफलतापूर्व जमा करने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें।
उम्मीदवार ऑनलाईन मोड में फार्म प्राप्त कर सकतें है, फार्म केवल आनलाईन मोड में ही जमा किया जा सकेगा। विध्यार्थी दो हार्ड कापी मय दस्तावेज संस्था प्रधान को जमा करावे संस्थाप्रधान प्रमाणित कर एक प्रति स्वयं के विद्यालय में रखें एवं एक प्रति संबंधित नोडल विध्यालय में जमा करावें।
उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपने संबंधित जिलों के आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
एनएमएमएस आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
एनएमएमएस आवेदन पत्र के साथ, छात्रों को कुछ दस्तावेज संलग्न करने होते हैं। सभी दस्तावेज को स्कूल के प्रिंसिपल और माता पिता द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों को चेक करें जिन्हें किसी को फार्म के साथ संलग्न करना चाहिए।
*कक्षा 7 की अंकतालिका* (केवल राजकीय विध्यालय मे अध्ययनरत, अनिवार्य)
*जाति प्रमाण पत्र*
*माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र* (अनिवार्य)
*विकलांगता प्रमाण-पत्र*
*मूल निवास पात्रता मापदंड*
भारत के केवल मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए लागू, यह मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना सभी आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरी करने की उम्मीद करती है, जो छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए चयन परीक्षा के लिए पात्र हैं।
उम्मीदवार जो इस एम सी एम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें *कक्षा 7 से स्पष्ट उतीर्ण होने के बाद कम से कम 55 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड प्राप्त कर*, कक्षा 8 में नियमित छात्रों के रूप में अध्ययनरत होना आवश्यक है।
उम्मीदवार को सरकारी/स्थानीय निकाय/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है।
उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए *उम्मीदवार को कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण होना आवश्यक है।*
कक्षा 12 में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता को 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष के स्कोर के साथ पहले ही प्रयास में *कक्षा 11 से स्पष्ट उत्तीर्णता मिलनी चाहिए*। एसी/एसटी वर्ग से संबंधीत छात्रों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
उम्मीदवारों की वार्षिक 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
*क्र. स. कार्यक्रम विवरण प्रारम्भतिथि अंतिम तिथि*
1. Application Form Filling 24-09-2019 04-10-2019
2. Deposit Application Fees in School 24-09-2019 10-10-2019
3. Exam Center Selection 11-10-2019 15-10-2019
4. Map School with Exam Center 11-10-2019 15-10-2019
5. Download of Admit Cards by the Candidates 15-10-2019 25-10-2019
6. Date of Examination 29-10-2019 30-10-2019
साथ ही वो छात्र जो एन वी एस, के वी एस, सैनिक स्कूलों तथा निजी स्कूलों में नामांकित हैं, एन सी एम छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।
👉 *विवरण पात्रता की शर्ते*
👉कौन आवेदन कर सकता है? कक्षा 8 में नामांकित छात्र
कक्षा 7 में न्यूनतम योग्यता अंक 55 प्रतिशत (5 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए)
माता पिता की वार्षिक आय यह 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
छात्रवृत्ति की निरंतरता के लिए आवश्यकताएँ • उम्मीदवार को प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में 55 प्रतिशत (5 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए) प्राप्त करना आवश्यक है।
• कक्षा 10 बोर्ड में 60 प्रतिशत (55 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए) प्राप्त करना आवश्यक है।
कौन आवेदन करने के योग्य नहीं है?
1. जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रिय विद्यालय, सैनिक स्कूल के छात्र
2. राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढने वाले छात्र जहाँ बोर्डिंग , लाॅजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है।
3. निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र
महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति को आमतौर पर हर साल जुलाई के महिने के दौरान घोषणा की जाती है और इसकी समय सीमा अक्टूबर महिने तक होती है। आवेदन की अवधि अस्थाई होती है। क्योकि यह वर्ष दर वर्ष बदलती रहती है। यह अगले वर्ष छात्रवृत्ति प्रदाता के विवेक के अनुसार बदल सकती है।
👉 *परीक्षा पैटर्न*
हालांकि एनएमएमएस - एक केंन्द्रिय सरकार की योजना है। इसका चयन प्रत्येक राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा अपने संबंधित विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। इन परीक्षणों में एक मानसिक योग्यता परीक्षण और एक शैक्षिक योग्यता परीक्षण शामिल है। जिनके दिशा-निर्देश एन सी ई आर टी द्वारा निर्धारित किए गये है। आवेदकों को 90 मिनिट की अधिकतम समय अवधि में प्रत्येक टेस्ट पूरा करना होगा। हालांकि विशेष योग्यता वाले बच्चों को टेस्ट पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाता है। निचे इस राज्य स्तरीय परीक्षा परीक्षण के बारे में विवरण दिया गया है।
*एनएमएमएस परीक्षा पैटर्न*
S.No विवरण विवरण
1 मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) • यह परीक्षण 90 बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से विध्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करता है। अधिकांश प्रश्न समानता, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकडे आदि जैसे विषयों पर आधारित हो सकते है |
• साथ ही हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की भी जांच की जाती है ।
2 शैक्षिक योग्यता टेस्ट (SAT) • SAT में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते है।
• SAT के पाठ्यक्रम में कक्षा 7 व 8 के पाठ्यक्रम अनुसार विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित के विषयों को शामिल किया गया है।
*प्रश्न पत्र*
एनएमएमएस में प्रविष्ठ होने वाले छात्रों को बेहतर अभ्यास के लिए एनएमएमएस के प्रश्न पत्रों को हल और विश्लेषण करना चाहिए | छात्र एनएमएमएस के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करते हैं वे परीक्षा पैटर्न से न केवल परिचित होते हैं, बल्कि वे अच्छा स्कोर भी करते हैं। ये प्रश्न पत्र एनएमएमएस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकारों को समझने में भी सहायक होते हैं। इसके अलावा, एनएमएमएस प्रश्न पत्र छात्रों को नमूना पत्रों के रूप में तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने और छात्र के कमजोर और मजबूत क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी एक अवसर उपलब्ध कराता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से पिछले वर्ष के एनएमएमएस प्रश्न पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
*एनएमएमएस प्रश्न पत्रों को हल करने के लाभ*
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से महत्वपूर्ण विषयों सहित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानने में मदद मिलती है।
एनएमएमएस पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का उपयोग तैयारी के स्तर की जांच करने के लिए भी किया जा सकता है। विध्यार्थियों को अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए इन पत्रों को हल करना चाहिए।
विध्यार्थियों को इन एनएमएमएस प्रश्न पत्रों को अनुमानित समय में हल करना चाहिए जिससे उनकी हल करने की गति की गणना की जांच करने में मदद मिलेगी। इसलिए, परीक्षा के दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने आप बहुत से प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं।
परीक्षा से पूर्व पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने से उच्च स्कोरिंग क्षेत्र के बारे में पता चलता है।
एनएमएमएस की तैयारी के टिप्स
एनएमएमएस पाठ्यक्रम में NCERT और राज्य बोर्डों के कक्षा 7 वीं और 8 वीं के पाठ्यक्रम शामिल हैं। पाठ्यक्रम को युक्तिपूर्ण रूप से विभाजित करें ताकि आप परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा की तारीख से एक महीने पहले सभी विषयों और अध्याय को कवर करें |
विध्यार्थियों को मजबूत क्षेत्रों में जाने से पहले कमजोर विषयों पर ध्यान देना चाहिए। अपने कमजोर क्षेत्रों पर अधिक काम करें |
परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को कवर करें क्योंकि परीक्षा उत्तीर्ण करना छात्रवृत्ति प्राप्त करने का एकमात्र मापदंड नहीं है। मेरिट के उम्मीदवारों में सूचीबद्ध होने के लिए विध्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए।
अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए अधिक एनएमएमएस प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। इन अंतिम वर्षों के पेपर में अधिकांश महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
तैयार सिलेबस को रिवाइज करना न भूलें। जितना अधिक आप बेहतर संशोधित करेंगे आपके एनएमएमएस में उच्च स्कोर करने की संभावना होगी।