#स्माइल2
SMile2कार्यक्रम 2020
सभी कक्षाध्यापकों के लिए smile2 मोड्यूल स्टाफ लॉगिन पर उपलब्ध हो गया है।
सबसे पहले अपनी शालादर्पन आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें।
Smile2 टैब पर क्लिक करें
smile class teacher detail पर क्लिक कर आप कौनसी कक्षा के कक्षाध्यापक हैं और कुल कितने विद्यार्थी हैं देख सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की विसंगति होने पर संस्थाप्रधान को अवगत कराया जाए ।
Smile teacher student mapping पर क्लिक कर कक्षा व सेक्शन का चयन कर show करने पर कक्षा के समस्त विद्यार्थियों की सूची प्रदर्शित होगी
प्रत्येक विद्यार्थी के सम्मुख (विद्यार्थी का शिक्षण सामग्री से अधिगम का माध्यम) व
(विध्यार्थी का गृह कार्य प्राप्ति का माध्यम) दोनों में उपलब्ध विकल्पों में से चयन कर submit किया जाना है।
student weekly detail पर क्लिक कर सप्ताह वार प्रोग्रेस देखा जा सकता है।