माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 हेतु आवेदन पत्र जमा कराने का विवरण:-
उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षा 2021 का अलग-अलग पैकेट बनाना है जिसमें निम्नलिखित सामग्री रखें
1- संबंधित प्रलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र
2-संबंधित अग्रेषण सूची
3- चालान की दो प्रति (लेखा शाखा हेतु और सम्बद्धता शाखा हेतु)
4- प्रपत्र 128 नियमित परीक्षार्थी हेतु( दो प्रति)
प्रपत्र 127 स्वयंपाठी परीक्षार्थी हेतु (दो प्रति )
5-विद्यालय प्रोफाइल (एक प्रति )
6-चालान की दो प्रति (निजी विद्यालय हेतु)
नोट:- नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग पैकेट बनाएं, पैकेट पर निम्न विवरण लिखें
1- विद्यालय कोड
2- विद्यालय का नाम
3- परीक्षा का नाम
4-विद्यालय की सील
5- पैकेट के अंदर रखी सामग्री (प्रपत्र)
प्रपत्र 128/ 127 की एक प्रति नोडल केंद्र पर जमा होगी और एक प्रति संबंधित विद्यालय नोडल केंद्र से प्राप्ति रसीद के रूप में अपने पास रखें