बोर्ड फॉर्म 2020 - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

बोर्ड फॉर्म 2020

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 हेतु आवेदन पत्र जमा कराने का विवरण:-
उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षा 2021 का अलग-अलग  पैकेट बनाना है जिसमें निम्नलिखित सामग्री रखें 
1- संबंधित प्रलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र 
2-संबंधित अग्रेषण सूची 
3- चालान की दो प्रति (लेखा शाखा हेतु और सम्बद्धता शाखा हेतु)
4- प्रपत्र 128 नियमित परीक्षार्थी हेतु( दो प्रति)
 प्रपत्र 127 स्वयंपाठी परीक्षार्थी हेतु (दो प्रति )
5-विद्यालय प्रोफाइल (एक प्रति )
6-चालान की दो प्रति (निजी विद्यालय हेतु)
नोट:- नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग पैकेट बनाएं, पैकेट पर निम्न विवरण लिखें
1- विद्यालय कोड
2- विद्यालय का नाम
3- परीक्षा का नाम 
4-विद्यालय की सील
5- पैकेट के अंदर रखी सामग्री (प्रपत्र)
प्रपत्र 128/ 127 की एक प्रति नोडल केंद्र पर जमा होगी और एक प्रति संबंधित विद्यालय नोडल केंद्र से प्राप्ति रसीद के रूप में अपने पास रखें