शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, समाधान किस प्रकार संभव है? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, समाधान किस प्रकार संभव है?

शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, समाधान किस प्रकार संभव है?



ANS: किसी विद्यालय में पद आवंटन की प्रक्रिया निम्न प्रकार होती है-
(i) किसी विद्यालय में पदों को स्वीकृत/प्रत्याहरित करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारीमा. शि. के द्वारा भेजें गए प्रस्तावों के आधार पर उपनिदेशक (माध्यमिक)माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,राजस्थानबीकानेर के द्वारा किया जाता हैप्रस्तावों की समीक्षा कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत अथवा प्रत्याहरित किया जाता है।
(ii) माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर के द्वारा पद आवंटन अथवा प्रत्याहरण के उपरांत बजट अनुभाग,मा. शि. निदेशालय,बीकानेर सम्बंधित हेड में (i.e. IFMS) पद आवंटित अथवा प्रत्याहरित करता है
(iii) उपरोक्त प्रक्रिया के बाद ही शालादर्पण पर पदों में परिवर्तन करना संभव होता है
यदि आपके विद्यालय में शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा हैतब कारण व समाधान निम्न हैI
(a) यदि जिला शिक्षा अधिकारीमा. शि. के द्वारा भेजें गए प्रस्तावों के आधार पर पद प्रत्याहरित किया गया है तो नवीन पद हेतु आपके जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा उपनिदेशक (माध्यमिक)माध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर को प्रस्ताव भेजेंI
(b) यदि आपके विद्यालय को आवंटित पद किसी कारण शालादर्पण अथवा IFMS पर प्रदर्शित नहीं है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपनिदेशक (माध्यमिक),माध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर को पत्र के द्वारा सूचित करेंआपके विद्यालय के लिए जारी आदेशों के आधार पर माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर के द्वारा निर्देशित करने पर बजट व शालादर्पण अनुभागनिदेशालय द्वारा IFMS व शालादर्पण में पदों में संशोधन किया जाता हैI
माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर की ई-मेल व संपर्क-
secondarydd@gmail.com अथवाad.secondary.dse@rajasthan.gov.in
फ़ोन नंबर: 0151-2522238