*शाला दर्पण पर बोर्ड मान्यता क्रमांक दर्ज करने के संबंध में*
यदि कोई उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय में इसी वर्ष क्रमोन्नत हुआ है और उसे बोर्ड आवेदन पत्र भरने में समस्या हो रही है तो वह अपना शाला दर्पण प्रोफाइल चेक करें यदि उसमें बोर्ड मान्यता क्रमांक दर्ज नहीं है तो तुरंत शाला दर्पण हेल्प सेंटर के नंबर 0141 272 0872 पर संपर्क करें और विद्यालय का NIC code और बोर्ड मान्यता क्रमांक बताकर दर्ज करवाएं