*निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड 2021-22 के सम्बंध मे*
नोट -
*1. निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय स्टोंक रजिस्टर से "प्रारम्भिक स्टोक", "वितरित स्टोक" व "अन्तिम शेष" का मिलान/सत्यापन पोर्टल पर "School Stock Entry" से कर "School Demand(2021-22)" लॉक किया जाना है , अन्यथा गलत मांग जनरेट की स्थिती में संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा।*
*2. सत्र 2021-22 के लिए विद्यालय मांग लॉक करने से पूर्व विद्यालय में संचालित कक्षा व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार पोर्टल पर पुस्तकों का चयन "School Text Book Profile" में सावधानी पूर्वक करें, संचालित पुस्तक का चयन नहीं किये जाने के स्थिती में मांग जनरेट नहीं होगी।*
*3. नये सत्र की डिमांड जनरेट करने से पहले कक्षा 6 से 10 तक विद्यार्थी वार तृतीय भाषा की मैपिंग प्रपत्र 7ए में किया जाना है अन्यथा संचालित तृतीय भाषा का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।*
*4. कक्षा 11 से 12 के में अध्ययनरत विद्यार्थी वार वैकल्पिक विषय की मैपिंग प्रपत्र 7 में किया जाना है अन्यथा संचालित वैकल्पिक विषय का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।*
*5. कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 के समस्त छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के समस्त छात्र एवं वे छात्र जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं है(विद्यार्थी के माता पिता आयकर दाता होने की स्थिती में प्रविष्ट प्रपत्र-9 में करें), को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवायी जानी है।*
*6. शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक की मांग के आकलन का आधार कक्षा 3 से 10 व 12 के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 में पंजीकृत कक्षावार विद्यार्थी संख्या को आगमी कक्षा में मानते हुए मांग जनरेट होगी, कक्षा 1 व 2 की मांग शैक्षिक सत्र 2019-20 पंजीकृत कक्षावार विद्यार्थी संख्या के अनुसार होगी तथा कक्षा 11 के लिए वर्तमान में सत्र के अनुसार होगी |*
*7. कक्षा 1 से 3 तक सभी विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत नई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी*।
*8. कक्षा 4 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी की कुल मांग में से वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को वितरित कुल पुस्तकों की 50 प्रतिशत पुस्तकें वापस प्राप्त की जा कर आगामी सत्र में वितरण की जानी है।*
*9. कक्षा 1 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी का अवितरित नयी पुस्तको का स्टॉक कुल मांग में से कम किया जाकर मांग जनरेट होगी।*
*पुस्तक मांग एक बार लॉक करने के पच्शत विद्यालय तब तक मांग को पुनः अनलॉक कर सकता है जब तक विद्यालय के नोडल ने मांग को लॉक नहीं किया है | इसके पुरान्त विद्यालय 2021-22 की पुस्तक मांग को अनलॉक नहीं कर सकेगा |*