शाला दर्पण पर स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की प्रोसेस
प्रोसेस:-
जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
*सबसे पहले स्टूडेंट के जन आधार में बैंक डिटेल्स जुड़वानी है।*
पात्र स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप अलॉटमेंट (2020-21)ऑप्शन पर जा कर क्लास एवम सेक्शन सेलेक्ट करें।
शो आल स्टूडेंट्स पर क्लिक करें
Show स्टूडेंट्स पर क्लिक करें
सेलेक्शन ऑप्शन से
पात्र सेलेक्ट कर सेव करें
सबसे नीचे ट्रांसफर फ़ॉर अलॉटमेंट पर क्लिक करें
नीचे स्टूडेंट्स की लिस्ट आ जायेगी
पात्र की लिस्ट में हर स्टूडेंट् के नाम के पास अपडेट के ऑप्शन से सबसे पहले आधार ऑथेंटिकेशन करें।
फिर जन आधार ऑथेंटिकेशन करना है।
फिर बैंक डिटेल्स के लिए
जन आधार कार्ड
के माध्यम से स्टूडेंट के बैंक की एंट्री करें।
अपडेट पर क्लिक करें
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अपडेट करें।
Yearly इंफॉर्मेशन को अपडेट करें।
फैमिली डिटेल्स अपडेट करें।
ये कार्य होने के बाद पॉप अप विंडो को close करें।
सारी प्रोसेस पूरी होने पर आपको वेरिफिकेशन(क्लिक टू व्यू स्टेटस) के नीचे लिखा NO अब YES हो जाएगा।
आप यहाँ NO/YES पर क्लिक कर के स्टेटस देख सकते है
अब
सेलेक्ट स्कॉलरशिप फ़ॉर CURRENT SESSION में उस स्टूडेंट की कैटेगरी के अनुसार स्कॉलरशिप का चुनाव करें।
अगर लास्ट ईयर के अनुसार ही स्कॉलरशिप अलॉट करनी है तो RE-ALLOT पर क्लिक करें।
फ्रेश फॉर्म हेतु ALLOT New पर क्लिक करें।
स्टूडेंट्स को पात्र की लिस्ट से हटाना हो तो रिमूव फ्रॉम लिस्ट के नीचे डिलीट बटन से डिलीट कर सकते है।
VIEW बटन से आप स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते है।
NOTE:-
किसी भी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप न्यू अलॉटमेंट या RE अलॉटमेंट करने के लिए
आधार का भरना , जन आधार का ऑथेंटिकेशन, बैंक डिटेल्स ,फैमिली डिटेल्स, एनुअल इनकम एवम डाक्यूमेंट्स की सूची भरना आवश्यक है।
#PravendraDudawat