Paymanager releted questions - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

Paymanager releted questions

प्रश्न;-ऑब्जेक्शन या रिवर्ट बिल को पुनः सही कैसे करे ?

1;-पहले ट्रेजरी से बिल रिवर्ट होगा।
2:-उसके बाद DDO स्तर से बिल को रिवर्ट करे।
3:-Authorization में जा कर उस बिल को डिलीट कर देवे।
3:-अभी नए Updates के अनुसार Bill को Delete करने के बाद फिर से नया Bill Allocation नहीं करना है।
4:-अब objection दूर कर पुनः बिल का दोबारा  नये बिल की तरह पूरा प्रोसेस करे।



प्रश्न:- किसी कार्मिक की मार्च व  की सैलरी नहीं बन पाई लेकिन अब बनाना चाहते है परन्तु कोराना की कटौती एड नहीं हो रही हैं। सब प्रकार के प्रयास फेल हो गए , मार्गदर्शन करावे।

उत्तर:- हर तरह से प्रयास करने से कोरोना कटौती ऐड नही हो रही है तो Egras से चालान बना कर जमा करावे एवं चालान की कॉपी बिल के साथ लगा देवे।
हेड 8448-120-07-10
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रश्न:- TA बिल  Esign से बनाने का प्रोसेस बतावे?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵

उत्तर:-(1) सबसे पहले कार्मिक अपनी एम्प्लॉई ID से TA का बिल बना कर ddo को फोरवर्ड करे एवं हार्ड कॉपी ddo को प्रस्तुत करें।
(2)-बजट उपलब्ध होने पर DDO TA का निम्न प्रोसेस पूरा कर बिल बनावे।
1-TA का बिल नम्बर लगावे।
2- बिल का प्रोसेस करे।
3-अपलोड डोकोमेंट्स टेब में Annxer with esign, उपस्थिति प्रमाण पत्र,यात्रा का आदेश अपलोड करे।
4- फोरवर्ड to Ddo
5-फोरवर्ड to ट्रेजरी
6-डाउन लोड बिल रिपोर्ट
7-Esign बिल पर करे।
8-Esign बिल की रिपोर्ट प्रिंट करे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रश्न- क्या TA Bill मे आउटर ईनर के अलावा Annexure पर भी ddo के digital signature होते है ? यह ट्रेजरी द्वारा आक्षेप लगाया गया है ?
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵

उत्तर:- यदि ट्रेजरी में ऑब्जेक्शन लगाया है तो Annexure पर डिजिटल साइन करने के लिए पहले इसकी पीडीएफ बनावे।
Adobe acrobate Reader Dc डाउन लोड कर किसी भी पीडीएफ पर esgin कर सकते है। फिर उस पीडीएफ को अपलोड डोकोमेंट्स में अपलोड कर देवे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रश्न:- डिजिटल साइन करने के सारे स्टेप पुरे करने के बावजूद sign successfully का msg नही आ रहा हैजबकि डिजिटल sign करने से पूर्व आउटर इनर और शेड्यूल भी डाउनलोड कर ली। टोटल फ़ाइल 3 दिखा रहा है। पासवर्ड डालने के बाद वो msg नही आ रहा है।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵

उत्तर:-पुराने activ x को कन्ट्रोल पैनल से हटा कर Activ X का new वर्जन डाउनलोड करें एवं सेटिंग सही करे तथा activ x तथा इंटरनेट एक्सप्लोलेर की सेटिंग सही करे। 


प्रश्न;- IFMS  पर पोस्ट विवरण पी ई ई ओ क्षेत्र के बजट हैड की भी प्रर्दशित हो रही हैं। माध्यमिक विद्यालय की तो प्रदर्शित हो रही है। क्या प्राइमरी के विद्यालयों की भी पोस्ट विवरण आई एम एम एस मिलाना है ?


उत्तर:- (1)सेकण्डरी सेट अप की अभी स्वीकृत पोस्ट IFMS पर मद अनुसार शो होती है।
(2)Peeo अधीनस्थ एलिमेंट्री के स्वीकृत पदों का मिलान शाला दर्पण के अनुसार होता है यह पद IFMS पर देखने पर शो नही होते है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रश्न:- एक कनिष्ठ सहायक जो मृत आश्रित के रूप अनुकंम्पा नियुक्ति से मंत्रालयिक सेवा से संबंधित है उसकी नियुक्ति तिथि 4 जुलाई 2009 है और कार्मिक ने 2 वर्ष 4 जुलाई 2011 में पूरे किए तथा कार्मिक के द्वारा टाइप टेस्ट 19 मार्च 2020 को किया गया। इस कार्मिक को वेतन वृद्धि का लाभ कब से देय होगा और इसकी एसीपी में 9 वर्ष की गणना कब से की जाएगी ?


उत्तर:-1- दो वर्ष पूर्ण होने पर 4/7/11 को नियमित वेतन निर्धारण होगा इस हेतु टाइप टेस्ट पास करने की अनिवार्यता नही है।
परन्तु नियमित वेतन निर्धारण दो वर्ष में कम्प्यूटर (RSCIT) योग्यता अर्जित करने के बाद नियमित वेतन मिलेगा अन्यथा देरी से कंप्यूटर योग्यता अर्जित करने पर परिवीक्षाकाल उतने दिन आगे खिसक जाएगा।
2:-नियमानुसार नियमित वेतन वृद्धि एक जुलाई से लगेगी जो नोशनल होगी परन्तु इसका  आर्थिक लाभ टाइप टेस्ट पास करने की तिथि 19/03/2020 से मिलेगा।
3- एसीपी  प्रथम नियुक्ति तिथि से ही देय होगी परन्तु इसका भी आर्थिक लाभ टाइप टेस्ट पास करने की तिथि से देय होगा।

Note- (1) वेतन वृद्धियों व एसीपी के आदेश टाइप टेस्ट  पास करने के बाद ही हो सकेंगे।
(2) जो विधवा स्वयं अनुकंम्पा नियुक्ति में कनिष्ठ सहायक के पद पर लगती है उसे टाइप टेस्ट की अनिवार्यता से मुक्त रखा गया है।
(3)पॉइंट न दो एवं तीन के संदर्भ में पहले कई लोगो को संशय था कि नियमित सेवा कब से मानी जावे इसका स्पस्टीकरण कार्मिक विभाग ने आदेश दिनांक 02/06/2020 में दिया गया है।



प्रश्न:-एक प्रधानाचार्य का शहर (शहर ब्लॉक) से ग्रामीण क्षेत्र के विधालय (बिलाडा ब्लॉक) में स्थानान्तरण होने पर उन्होंने कार्यग्रहण नही कर मेडिकल अवकाश ले लिया लेकिन वेतन आहरित नही हूआ। इसके स्थान पर आनेवाले प्रधानाचार्य का वेतन आहरित हुआ।
फिर तीन महीने बाद उक्त प्रधानाचार्य का उसी विधालय मे पुनः पदस्थापन हो गया लेकिन बकाया वेतन आहरण के आदेश बिलाडा ब्लॉक के विधालय से हुए है तो उनका उक्त अवधि का मेडिकल अवकाश कौन स्वीकृत करेगा ?
शहर ब्लाक वाले कह रहे हैं कि आपके बकाया वेतन के आदेश बिलाडा से हुए हैं इसलिए सीबीईओ बिलाडा अवकाश स्वीकृत करेंगे।
जबकि सीबीईओ बिलाडा कह रहे हैं कि आपने बिलाडा ब्लॉक में कार्यग्रहण नही किया है। अवकाश के बाद पुनः शहर ब्लॉक में ही कार्यग्रहण किया है इसलिए आपका अवकाश शहर ब्लॉक से ही स्वीकृत होगा।

कृपया नियम के परिप्रेक्ष्य मे उचित मार्गदर्शन प्रदान करें कि अवकाश स्वीकृत कौन करेगा ?


उत्तर:-जहाँ सेवा पुस्तिका रहेगी वही से अवकाश स्वीकृत होगा।
वेतन आहरण जहाँ से होगा उनके द्वारा GA 141 भेजा जाएगा उसी आधार पर सेवा सत्यापन होगा।
अगर उक्त अधिकारी ने नवीन स्थान पर कार्यग्रहण नही किया है तो पूर्व में जहाँ कार्यरत थे वही से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। फिर वेतन चाहे कही से भी आहरित किया जाए इससे कोई फर्क नही पड़ता।


प्रश्न- मेरे नियुक्ति सर्वप्रथम पटवारी पर दिनांक 4/01/2014 को हुई।
2. इसके पश्चात तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर दिनांक 14/05/2015 को हुई।
3 इसके पश्चात दिनांक 1/08/2019 को व्याख्याता पद पर हुई।

अतः श्रीमान मेरी ACP की गणना पटवारी 04/01/2014 या तृतीय श्रेणी अध्यापक 14/05/2015 से या व्याख्याता पद 01/08/19 से की जाएगी।
जबकि सभी नियुक्ति सीधी भर्ती से हुई है।

उत्तर:-Rps 2017 rule 15(4) के अनुसार प्राध्यापक पद अनुसार पद पर सीधी भर्ती की तिथि 01/08/2019 से 10 वर्ष बाद प्रथम एसीपी 01/08/29  को मिलेगी।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

प्रश्न:- एक कार्मिक जो अब सेवा निवृत्ति हो चुका है उसका 15 दिन का सरेंडर अक्टूबर 2014 में उठाया था उसके बाद एसीपी लगने के कारण बेसिक में अन्तर आ गया सरेंडर एरियर बनाने पर डाटा नोट फाउन्ड आ रहा है कृपया समाधान बताये।

उत्तर:-कारण स्पष्ट करते हुए डिफरेन्स शीट बनावे एवम सेलेरी  एरियर में बना देवे।
एसीपी की सेक्शन 2 वर्ष की अधिक अवधि पार हो चुकी है तो प्री चेक की प्रक्रिया पूरी करें।