*शाला दर्पण अपडेट 07-May-2020*
शाला दर्पण पोर्टल पर फील्ड से प्राप्त विभिन्न काल्स/मैल के आधार पर वर्तमान में आ रही मुख्य समस्याओं का समाधान और प्रक्रिया इस प्रकार है :-
(1) *STUDENT SESSION 2019-20 PASSING CERTIFICATE (क्रमोन्नति प्रमाण पत्र) में स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, S.R. नंबर में गलती होने पर इसमें सुधार कैसे संभव है* :-
STEP 1- GO TO STUDENT TAB >> RESULT & PROMOTION >> X (CROSS) बटन से उस स्टूडेंट का PROMOTION निरस्त करें | ऐसा करने से वह स्टूडेंट सत्र 2019-20 में एक्टिव हो जायेगा |
STEP 2- अब आप STUDENT TAB के मेनू EDIT STUDENT DETAIL (FORMAT-5) में सत्र 2019-20 के साथ उसकी पूर्व कक्षा का चयन कर EDIT बटन का उपयोग कर वांछित सुधार कर सेव कर देवें |
STEP 3- पुनः RESULT & PROMOTION में जाकर स्टूडेंट को प्रमोट करें और सही प्रमाण पत्र प्राप्त करें |
नोट : उक्त प्रोसेस में पुनः RESULT & PROMOTION करने पर कक्षा 9 व 11 में बिना प्राप्तांक प्रतिशत दर्ज किये डेटा सेव नहीं होगा तो वहां प्रतिशत अंक दर्ज कर सेव कर सकते है इससे प्रमाण पत्र में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है |
(2) *प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिको का गृह जिला, वर्तमान पद पर प्रथम कार्यग्रहण दिनांक, वर्तमान पद पर इस जिले में प्रथम कार्यग्रहण की दिनांक, प्रा. शिक्षा विभाग में प्रथम कार्यग्रहण की दिनांक में सुधार अथवा प्रविष्ठी PEEO स्तर से किस प्रकार संभव है* :-
GO TO PEEO स्कूल लॉग इन >> SELECT PEEO रोल >> OFFICE TAB >> ELE. ESTABLISHMENT >> UPDATE STAFF HOME DISTRICT >> वांछित सुधार/प्रविष्ठी कर SAVE करें |
(3) *प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिको का Employee ID, Date of Birth, Gender, Aadhar Card No., Order By, Order No., Order Date, Mobile No., Type of Current Employee, School Joinning Date, School Joinning Time (Before Noon/ After Noon) में सुधार अथवा प्रविष्ठी PEEO स्तर से किस प्रकार संभव है* :-
GO TO PEEO स्कूल लॉग इन >> SELECT PEEO रोल >> OFFICE TAB >> ELE. ESTABLISHMENT >> STAFF RELIEVING/JOINING (PEEO) >> SELECT SCHOOL >> सम्बंधित विद्यालय के नाम के सामने SELECT JOINING (कार्यग्रहण) >> कार्मिक के नाम के सामने EDIT >> आवश्यक सुधार करें और SAVE करें |
*द्वारा- टीम शाला दर्पण*