शालादर्पण डुप्लीकेट TC(Transfer Certificate) - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शालादर्पण डुप्लीकेट TC(Transfer Certificate)

शालादर्पण पर अब डुप्लीकेट TC(Transfer Certificate) जारी किया जा सकता है।💥💥



★स्टेप्स फॉलो करें👇👇
👉1. रिपोर्ट(Report) टैब में जाएं
👉2. TC Issued Student List पर क्लिक कीजिए।
👉3. अब उस स्टूडेंट का चयन कीजिये जिसको डुप्लीकेट TC (Transfer Certificate) जारी करना है।
👉4. उस स्टूडेंट के नाम सामने डुप्लीकेट Transfer Certificate जारी करने की दिनांक भर कर SAVE करें।
👉5. अब डुप्लीकेट Transfer Certificate प्रिंट करें।


स्टूडेंट चरित्र प्रमाण पत्र अब स्टूडेंट टैब में।
स्टूडेंट करेक्टर सर्टिफिकेट अब रिपोर्ट टैब में से हटा कर स्टूडेन्ट टैब में जोड़ दिया है
💢💥 PravendraDudawat💥💢