शाला दर्पण SIQE रिपोर्ट कार्ड के 4 पेज को एक पेज पर प्रिंट कैसे करें? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

शाला दर्पण SIQE रिपोर्ट कार्ड के 4 पेज को एक पेज पर प्रिंट कैसे करें?

शाला दर्पण SIQE रिपोर्ट कार्ड के 4 पेज को एक पेज पर प्रिंट कैसे करें?

समाधान:-
SIQE रिपोर्ट कार्ड को प्रिंट करने के लिए जब प्रिंट बटन पर क्लिक कर रहे है तब 4 पेज शो हो रहे है

अब हम प्रिंट सेटिंग्स MORE SETTING पर क्लिक करेंगे तो हमको दिखाई देगा कि

Page per sheet
के सामने 1 लिखा दिखेगा
हमको
1 की जगह 2 सेलेक्ट करना है।

उसके नीचे

Both side print पर Right tick kro

ऐसा करने के बाद
ऊपर एक शीट दिखायेगा।
अब हम प्रिंट पर क्लिक करेंगे तो

पहले 3ओर 4 पेज प्रिंट होगा

उसके बाद प्रिंटर पेपर पलट कर रखने के लिए कहेगा
आप पेपर पलट कर सही से देख कर रख दे जिस से दोनों साइड सीधे आये
ओर स्क्रीन पर OK पर क्लिक करे।

अब पेज 1ओर 2 प्रिंट होगा।

अब आपके पास दोनों साइड प्रिंटेड 1 शीट प्राप्त होगी जिसमें 4 पेज प्रिंटेड होंगे।

अगर आपका प्रिंटर ok के बाद यानी दुवारा प्रिंट करने पर प्रिंट नही दे रहा है तो
प्रिंटर के ओके के बटन को भी दवाएं जिस से आप दोनों साइड प्रिंट कर सको।