छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है अथवा अन्य कैटेगरी के छात्र दिखाई दे रहे हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?
ANS: छात्रवृत्ति मॉड्यूल में ‘IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ से ‘Remove from List’ के द्वारा deleteका चयन कर छात्र का नाम delete करेंI यदि आवश्यक हो तो विद्यार्थी मॉड्यूल में ‘कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टि (प्रपत्र 5)’ में छात्र के जाति वर्ग में परिवर्तन करेंI अब पुनः छात्रवृत्ति मॉड्यूल में‘IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ के द्वारा छात्र को ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्र’ करते हुए सम्पूर्ण चरण पूर्ण कर पुनः‘Final Submit’ करेंI