छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है तथा ‘Final Submit’कर दिया हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है तथा ‘Final Submit’कर दिया हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?

 छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है तथा ‘Final Submit’कर दिया हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?
ANS: छात्रवृत्ति मॉड्यूल फीडिंग की अंतिम तिथि पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर छात्र की कैटेगरी सही करावें I



या 
एडिट का आप्शन भी दिया जाता है एडिट का आप्शन चालू हो तब एडिट करें