बिल स्टेटस चेक करना है तो कौनसा माह सेलेक्ट करूँ ? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

बिल स्टेटस चेक करना है तो कौनसा माह सेलेक्ट करूँ ?

प्रश्न - मैने एक वेतन बिल सितम्बर 19 में बनाया। अक्टूबर19 में ddo फारवर्ड किया। नवम्बर19 में ट्रेजरी फारवर्ड कर दिया। अब मुझे बिल स्टेटस चेक करना है तो कौनसा माह सेलेक्ट करूँ ?
उत्तर- आपने जिस माह में बिल बनाया है वही महीना select करे यानि आप सितम्बर 19 सेलेक्ट करे।