*शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर में कार्मिक के रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

*शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर में कार्मिक के रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है

*शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर में कार्मिक के रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है*
👇👇
सर्वप्रथम *शाला दर्पण स्टाफ* कॉर्नर पर जाने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
http://rajrmsa.nic.in/Home/Staff/StaffRegistrationNew.aspx

लिंक से सीधा *First Time Registration for Staff Login*  ऑपन होने पर आपसे कुछ सूचनाए मांगेगा जैसे *कार्मिक की एम्प्लोयी आई डी, कार्मिक का नाम ,मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक* जो शाला दर्पण पर आपके द्वारा पहले से अपडेट है वो ही सूचनाए भरने के बाद *सबमिट* पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको आपकी *सूचनाए नीचे एक टेबल में दिखाई देंगी*
आप उसको *कन्फर्म* करें।
अगर सूचनाएं गलत है तो रिसेट कर के पुनः प्रयास करें।
*कंफर्म करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर rajedu से एक मैसेज आएगा जिसमे ओटीपी होगा।*
अब आप ओटीपी को भर कर *वेलिडेट* करें।
*वेलिडेट* करने के बाद उसके जस्ट नीचे *एक मैसेज शो* होगा कि *आपका रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस सफल हो गयी है।*
अब आपके मोबाइल के इनबॉक्स में  आपका आई डी (जो कि कार्मिक की शाला दर्पण आई डी) और पासवर्ड *टेक्स्ट मेसेज* से आपको मिल जाएंगे।
अब आप वापस *शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर* पर जा कर लॉगिन कर सकते है

धन्यवाद।
ये प्रोग्रेस मैने अपना रजिस्ट्रेशन करने के दौरान की है।
आपकी सुविधा हेतु सभी को शेयर कर रहा हूं।
आप भी शेयर करें।
*ट्रांसफर एवम अन्य समस्याओं का समाधान अब इसी पोर्टल से होगा।*
🙏🏻Pravendra Dudawat🙏🏻
*www.edurajasthan.weebly.com*