ग्रीन शीट जेनेरेट करने की प्रोसेस
नोट - 1. फाइल जेनेरेट करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपके वेब ब्राउज़र में पॉप-अप ओपन किया हुआ है। अन्यथा फाइल तो जेनेरेट हो जाएगी परन्तु आपको डाउनलोड / सेव का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा। ऐसी स्थिति में ब्राउज़र में ऊपर एड्रेस बार के पास आपको पॉप-अप से सम्बंधित मैसेज दिखाई देगा वही से आप इससे सही कर सकते है।
2. यदि उपस्थिति में अन्तर हो तो Attendance Update Module में प्रत्येक विद्यार्थी की एक एक कर अपडेट करें।
3. कोई भी update के बाद ग्रीनशीट निकालने से पूर्व Process जरूर करे अन्यथा पुराना ही Data ही आएगा।
4. ग्रीन शीट डाउनलोड मोड्यूल में सिस्टम स्पीड बढाने के लिए थोडा बदलाव किया गया है | अब से कक्षा/सेक्शन वार ग्रीन शीट डाउनलोड के समय सभी विद्यार्थियों की एक साथ डाउनलोड न होकर, विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 12-12 के ग्रुप (1-12, 13-24, 25-36, 37-48 ......) में zip (कम्प्रेस) फॉर्मेट में डाउनलोड होगी | कृपया सभी क्रमानुसार माउस से चयन कर प्रत्येक ग्रीन शीट ग्रुप को डाउनलोड करे | प्रत्येक डाउनलोड .gz फाइल को unzip कर, प्राप्त .pdf फाइल को, किसी भी PDF viewer का उपयोग कर ओपन करे |
फाइल को view करने के लिए गूगल पर "winrar download" टाइप कर इस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर install करें | उस के बाद फाइल PDF viewer open करें |
अनलॉक विकल्प, विद्यार्थी प्रमोशन होने के बाद संभव नहीं हो पाएगा। अतः विद्यार्थी का परिणाम जांच कर ही विद्यार्थी का प्रमोशन करें