प्रपत्र 7अ में नाम दिखाई नहीं देने के कारण संस्कृत विषय के सत्रांक/नंबर फीडिंग का आप्शन नहीं आ रहा है किन्तु प्रपत्र-5 (विधार्थी लिस्ट में) में उसका नाम प्रदर्शित हो रहा है? - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

प्रपत्र 7अ में नाम दिखाई नहीं देने के कारण संस्कृत विषय के सत्रांक/नंबर फीडिंग का आप्शन नहीं आ रहा है किन्तु प्रपत्र-5 (विधार्थी लिस्ट में) में उसका नाम प्रदर्शित हो रहा है?

 प्रपत्र 7अ में नाम दिखाई नहीं देने के कारण संस्कृत विषय के सत्रांक/नंबर फीडिंग का आप्शन नहीं आ रहा है किन्तु प्रपत्र-5 (विधार्थी लिस्ट में) में उसका नाम प्रदर्शित हो रहा है?

ANS: शाला दर्पण पर रिजल्ट फीडिंग के समय यदि आपको किसी भी कक्षा में तृतीय भाषा के विद्यार्थियों की सूची पूरी नहीं दिखाई दे रही है तो उस कक्षा का प्रपत्र 7अ चेक करें|
यदि प्रपत्र 7अ में भी स्टूडेंट का नाम नहीं आने के कारण तृतीय भाषा का चयन नहीं कर पा रहे है तो सर्वप्रथम प्रपत्र-5 को चेक करे कि नाम आ रहा है कि नहीं | यदि प्रपत्र-5 में नाम है तो नाम के सामने दर्शाए एडिट बटन का प्रयोग करते एडिट आप्शन प्रारंभ कर बिना कुछ बदलाव किये पुनः सेव करे जिससे विद्यार्थी का नाम प्रपत्र 7अ में दिखाई देने लगेगा| और फिर विद्यार्थी के सामने तृतीय भाषा भर कर सेव करे तथा सत्रांक/नंबर फीडिंग की फीडिंग करे I