SHALA DARPAN PROBLEMS AND SOLUTIONS - EDUCATION RAJASTHAN

EDUCATION RAJASTHAN

शिक्षा विभाग संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म जहा सभी तरह की सुचनाए आपको एक ही जगह पर आसानी से प्राप्त हो जाएँगी

SHALA DARPAN PROBLEMS AND SOLUTIONS

SHALA DARPAN PROBLEMS AND SOLUTIONS





*निःशुल्क पाठ्य पुस्तक डिमांड 2020-21 के लिए शाला दर्पन पोर्टल पर स्कूल व नोडल डिमांड को दिनांक 18.01.2020 तक लॉक किये जाने की सुनिश्चता करवाए।*

*नियत समय सीमा में लॉक नही किये जाने की स्तिथि में सम्बन्धित स्कूल-नोडल की मांग शून्य मानते हुए जिले की डिमांड जनरेट कर दी जावेगी ऐसी परिस्थिति में पाठ्य पुस्तकों की कमी या आधिक्य होने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान/नोडल प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जावेगी।*
*पोर्टल पर निम्न प्रक्रिया अपनाते हुए ऑटो डिमांड लॉक की जानी है।*
1. निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालय स्टोंक रजिस्टर से "प्रारम्भिक स्टोक", "वितरित स्टोक" व "अन्तिम शेष" का मिलान/सत्यापन पोर्टल पर "School Stock Entry" से कर "School Demand(2020-21)" लॉक किया जाना है , अन्यथा गलत मांग जनरेट की स्थिती में संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे
2. सत्र 2020-21 के लिए विद्यालय मांग लॉक करने से पूर्व विद्यालय में संचालित कक्षा व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार पोर्टल पर पुस्तकों का चयन "School Text Book Profile" में सावधानी पूर्वक करें, संचालित पुस्तक का चयन नहीं किये जाने के स्थिती में मांग जनरेट नहीं होगी।
3. नये सत्र की डिमांड जनरेट करने से पहले कक्षा 6 से 10 तक विद्यार्थी वार तृतीय भाषा की मैपिंग प्रपत्र 7ए में किया जाना है अन्यथा संचालित तृतीय भाषा का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
4. कक्षा 11 से 12 के में अध्ययनरत विद्यार्थी वार वैकल्पिक विषय की मैपिंग प्रपत्र 7 में किया जाना है अन्यथा संचालित वैकल्पिक विषय का नामांकन कक्षा के कुल नामांकन के अनुरूप प्रदशिर्त नहीं होगा।
5. कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 के समस्त छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के समस्त छात्र एवं वे छात्र जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं है(विद्यार्थी के माता पिता आयकर दाता होने की स्थिती में प्रविष्ट प्रपत्र-9 में करें), को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवायी जानी है।
6. शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तक की मांग के आकलन का आधार शैक्षिक सत्र 2019-20 की पंजीकृत विद्यार्थी संख्या होगी इसमे 10 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर मांग जनरेट होगी।
7. कक्षा 1 से 3 तक सभी विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत नई निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी।
8. कक्षा 4 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी की कुल मांग में से वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को वितरित कुल पुस्तकों की 50 प्रतिशत पुस्तकें वापस प्राप्त की जा कर आगामी सत्र में वितरण की जानी है।
9. कक्षा 1 से 12 तक वे पुस्तके जो वर्तमान सत्र में संचालित है तथा आगामी सत्र में भी संचालित होगी का अवितरित नयी पुस्तको का स्टॉक कुल मांग में से कम किया जाकर मांग जनरेट होगी।
शालादर्पन प्रकोष्ठ, जयपुर।



​यदि किसी कक्षा के promotion के बाद किन्हीं कारणों से green sheet process करनी हो और process, lock & unlock button active नहीं हो तो :-
1. cancel the promotion of all students of related class
2. unlock, process & lock the green sheet
3. then promote all the students again
इसी प्रकार
• यदि कक्षा 9 के पूरक विध्यार्थियों की green sheet में supp. result date, supp. subject & marks और supp. result नहीं आयें अथवा
• download marks sheet module में पूरक विध्यार्थी का नाम ही ना आयें अथवा
• पूरक विध्यार्थी की marks sheet में draft लिखा आए अथवा
• कक्षा 9 के पूरक विध्यार्थियों के re-exam/supp. marks entry module में roll no. fill करने पर marks entry की जगह सिर्फ़ result लिखा आए तो :-
1. cancel the promotion of all the students of related class
2. unlock, process & then lock the green sheet again
3. enter & save supp. marks in ‘re-exam/supp. marks entry’ module
4. download the green sheet & marks sheet of supp. students and check
5. then promote all the students (according to main exam result)
6. promote supp. students (according to supp. exam result)
इसी प्रकार
• यदि किसी विध्यार्थी की marks sheet में प्रपत्र-5 (विध्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक व लिंग) में कोई correction करना हो तो :-
1. update format-5 of that student
2. then wait & keep patience (😊)
3. the same will reflect in marks sheet after a few hours
4. download corrected marks sheet after auto updation.

#शालादर्पणअपडेट
स्टूडेंट चरित्र प्रमाण पत्र अब स्टूडेंट टैब में।
स्टूडेंट करेक्टर सर्टिफिकेट अब रिपोर्ट टैब में से हटा कर स्टूडेन्ट टैब में जोड़ दिया है

💥💥
#शालादर्पण पर अब डुप्लीकेट TC(Transfer Certificate) जारी किया जा सकता है।💥💥
★स्टेप्स फॉलो करें👇👇
👉1. रिपोर्ट(Report) टैब में जाएं
👉2. TC Issued Student List पर क्लिक कीजिए।
👉3. अब उस स्टूडेंट का चयन कीजिये जिसको डुप्लीकेट TC (Transfer Certificate) जारी करना है।
👉4. उस स्टूडेंट के नाम सामने डुप्लीकेट Transfer Certificate जारी करने की दिनांक भर कर SAVE करें।
👉5. अब डुप्लीकेट Transfer Certificate प्रिंट करें।

💢💥 PravendraDudawat💥💢

हरित पाठशाला कार्यक्रम प्रपत्र*
हरित पाठशाला कार्यक्रम प्रपत्र हेतु स्कूल लॉगिन में स्कूल टैब के अंदर *Harit Pathshala* पर क्लिक कीजिए ।
प्रश्नावली
1. क्या वृक्षारोपण हेतु एसएमसी/एसडीएमसी के सहयोग से योजना बनाई गई :-
हाँ / ना
2. विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु नियुक्त प्रभारी का नाम :-
3. क्या विद्यालय में वृक्षारोपण हेतु भूमि उपलब्ध है :-
हाँ/ ना
4. उपलब्ध भूमि के आधार पर लगाये जाने वाले पौधों की संख्या :-
पौधों की संख्या
5. पौधे प्राप्त करने हेतु एजेन्सी/नर्सरी का निर्धारण कर लिया है :-
हाँ /ना
6. क्या पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है :-
7. क्या विद्यालय द्वारा पौधारोपण हेतु गड्डे खुदवा लिये गये है :-
हाँ/ ना
8. क्या प्रत्येक पौधे के लिए विद्यार्थी व अध्यापक का निर्धारण किया गया है :-
हाँ/ ना
9. सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन दिनांक :-
आयोजन दिनांक
10. वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित किये पौधों की संख्या:-
पौधों की संख्या
11. पौधों हेतु पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है :-
हाँ /ना
12 .रोपित पौधों के आधार पर पौधों की प्रगति
12.1 सितम्बर माह में जीवित पौधों की संख्या :- (यह सुचना 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य अनिवार्यत रूप से भरी जावे )
12.2 अक्टूबर माह में मृत पौधों के स्थान पर रोपित नये पौधों की संख्या :- 
(यह सुचना 1 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्य अनिवार्यत रूप से भरी जावे )
12.3 दिसम्बर माह में जीवित पौधों की संख्या :- (यह सुचना 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य अनिवार्यत रूप से भरी जावे )
12.4 मार्च माह में जीवित पौधों की संख्या :- (यह सुचना 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य अनिवार्यत रूप से भरी जावे )
#PravendraDudawat
ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें।*
1. बच्चे का अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त किया को YES करें।
2.बच्चे का प्रपत्र -9 भरा हु आ हो।
3.अगर बच्चा पास आउट है तो उसकी उपस्थिति सत्र 2018-19की भरें।
4.अगर बच्चा अध्ययनरत है तो उपस्थिति के दिनों की संख्या सत्र 2019-20की भरें।
5. अंतिम विद्यालय यानी वह स्कूल जिसमे बच्चा आपके स्कूल से पहले पढ़ कर आया है उसकी सूचना भरनी है किस कक्षा में पढ़ कर आया और उसका रिजल्ट क्या था।
6. अगर बच्चा फैल हुआ है तो उसकी सूचना भी TC जारी करते समय भरें।
7. TC जारी करते समय यह सुनिश्चित कर ले कि बच्चा सत्र 2019-20में जिस कक्षा में है या स्कूल की अंतिम कक्षा पास है TC में भी वही सूचना दिख रही हो।
8. अगर सूचनाओं का मिलान नही हो रहा हो तो ड्राफ्ट TC को एडिट कर ले।
9. इसके बाद आप TC कंफर्म करें।
*10. TC पर बुक नंबर होना चाहिए , कई बार जल्द बाजी में कंफर्म करते ही प्रिंट कर देते है उस TC में बुक नंबर नही आते इसलिए आप कंफर्म TC के बाद एक बार वापस आ कर SR NUMBER सर्च कर TC प्रिंट करें जिस से TC पर बुक नंबर भी दिखाई देगा।*

धन्यवाद
#PravendraDudawat
पूरक/पुनः परीक्षा परिणाम प्रविष्ठि एवम रिजल्ट सम्बंधित अन्य कार्यो हेतु रिजल्ट मॉड्यूल अब लाइव हो गया है।
नोट - पूरक/पुनः परीक्षा परिणाम प्रविष्ठि में विद्यार्थी के केवल अंक भरे | यदि विद्यार्थी अनुपस्थित है तो "A" दर्शाये | अंक के साथ "A" नहीं भरे जैसे -:(0A) नहीं तो अंको की प्रविष्ठि नहीं होगी |
*FREE TEXT BOOK(FTB)* की एंट्री *शाला दर्पण* पर कैसे करें?
_*Step by Step समाधान*_
शाला दर्पण पर FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री स्कूल लॉगिन के अंदर *SCHEME* टैब में *फ्री टेक्स्ट बुक (FREE TEXT BOOK)* में करनी है।
*नोडल एवं स्कूल* लॉगिन दो प्रकार की एंट्री की जानी है
👉नोडल पर *BOOK* की डिमांड की जा चुकी हैं, यहाँ बुक्स प्राप्त होने के बाद कि एंट्री के बारे में बताया जा रहा हैं।
*FREE TEXT BOOK* पर क्लिक कीजिए
आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे👇👇
👉 *FTB New Demand By Nodal*(नोडल हेतु)
👉 *FTB New Received By Nodal*(नोडल हेतु)
👉 *FTB New Distribution By Nodal*(नोडल हेतु)
👉 *FTB New Profile* (स्कूल हेतु)
👉 *FTB New Received By School*(स्कूल हेतु)
👉 *New Distribution By School*(स्कूल हेतु)
👉जहाँ नोडल लिखा हुआ है उनकी एंट्री नोडल स्कूल से होगी।
👉सर्वप्रथम *FTB New Demand By Nodal* पर क्लिक करते है
यहाँ से बुक्स की डिमांड ऑनलाइन की जा चुकी है, क्लास एवम सब्जेक्ट के अनुसार बुक्स डिमांड करने का कार्य यहाँ से किया जाएगा।
*अभी बुक डिमांड को लॉक किया हुआ है।*
( डिमाण्ड ऑनलाइन करने हेतु मुख्य बिंदु- 1. PEEO पंचायत नोडल क्षेत्र के समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) |2. शहरी FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र (CBEO कार्यालय द्वारा मैप्ड) समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) | 3. किसी पुस्तक की डिमांड गलत प्रविष्ट होने की स्थिति में Reset बटन पर क्लिक करें | 4. किसी पुस्तक की डिमांड शून्य होने की स्थिति में पुस्तक डिमांड फील्ड को रिक्त सेव करें|(शून्य न भरें) | 5. नोडल डिमांड lock होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले के सहा. निदेशक, CDEO कार्यालय के लॉग इन से अनलॉक करावे | ) 
👉अब बुक्स विद्यालय(नोडल) में प्राप्त हो चुकी है उनकी एंट्री *FTB New Received By Nodal* के अंदर करनी है जिसमे पिछले *सत्र की नई शेष बुक* की एंट्री एवम *इस सत्र में प्राप्त की गयी नई बुक* की एंट्री करनी है।
कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े जहाँ कोई एंट्री नही करनी वहां *0(शून्य)* भरें।
बुक्स की संख्या एवम बुक्स का नाम मिलान कर संख्या भर कर *SAVE ALL* पर क्लिक करें।
👉 *अगली स्टेप नोडल द्वारा फॉलो करनी है*👇
*FTB New Distribution By Nodal*
पर क्लिक कर अपने अधीनस्थ स्कूलो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करनी है
*FTB के अंदर 2 बुक ग्रुप है*
 *1-8*
 *9-12*
*ग्रुप सेलेक्ट कर स्कूल का नाम सेलेक्ट कर बुक्स की संख्या फीड* कर *SAVE ALL* कीजिये।
अब स्कूल निम्न *स्टेप्स* फॉलो करें 👇👇
सबसे पहले स्कूल लॉगिन कर *FREE TEXT BOOK* पर क्लिक कीजिए जो आपको SCHEMES के अंदर मिलेगा
अब 
*FTB New Profile* पर क्लिक कीजिए
एवम अपने स्कूल के अंदर चलने वाली बुक के सामने चेक बॉक्स के अंदर क्लिक कीजिए।
*SAVE ALL* कीजिये
आपकी प्रोफाइल तैयार हो गयी है।
(नोट - 1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तक वितरण के बाद पुस्तक को remove किया जाना संभव नही होगा |) 
👉 *प्रोफाइल तैयार होने के बाद स्कूल को प्राप्त बुक्स की एंट्री की जानी है* जिसके लिए आप
*FTB New Received By School* पर क्लिक कीजिए।
नोडल से आपको प्राप्त बुक्स की संख्या क्लास वाइस एवम सब्जेक्ट वाइस फीड कर *save all* करें।
*#PravendraDudawat*
(नोट - 1. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे | 2. कॉलम C1 में प्रविष्ट की जाने वाली नोडल से प्राप्त नई पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि ,नोडल से ऑनलाइन विद्यालय को पुस्तके issued किये जाने के उपरांत ही किया जाना संभव होगा| (नोडल से ऑनलाइन पुस्तके issued किये जाने पर ही निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन प्रदर्शित होती रहेगी | ) #PravendraDudawat
👉 *LAST STEP*
बच्चो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए 
*New Distribution By School* पर क्लिक कीजिए 
संख्या भर कर सेव कीजिये।
(नोट -1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुरानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि कॉलम A, B व C में किया जाना अनिवार्य है |3. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे)
*महत्वपूर्ण बातें*
Book के 2 ग्रुप है
👉1-8(1से5 वाले स्कूल के लिए भी ये ही ग्रुप सेलेक्ट करना है)
👉9-12(9-10 ओर 9-12 वाले स्कूल के लिए ये ग्रुप सेलेक्ट करना है।
*कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े वेबसाइट लॉगआउट हो जाएगी* कुछ संख्या नही भरनी वह 0 भरें।
_*फीडिंग करते समय कोई गलती हो जाये तो RESET कर उस डेटा को संशोधित किया जा सकता है*।


समस्त संस्था प्रधान सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम शालादर्पन से परीक्षावार व कक्षा वार प्रत्येक विद्यार्थी का अपलोड किया जाने के पश्चात सम्पूर्ण विद्यर्थियों की अंकतालिका व ग्रीन शीट पॉर्टल से ही जेनेरेट कर प्रिंट की जानी है।
नोट-
01- सत्र 2018-19 की कक्षा 6-7 व 9 की ऑनलाइन जारी अंकतालिका ही मान्य होगी।
02. ऑनलाइन पॉर्टल से जनरेटर ग्रीन शीट का प्रिंट लेकर प्रमाणित करते हुए सभी पृष्ठो की ज़िल्द करवाया जाकर रिजल्ट रजिस्टर के रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है।

राजेश शर्मा
शालादर्पन सेल
राज. स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर।


शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर में कार्मिक  रजिस्ट्रेशन  प्रोसेस निम्न प्रकार है
👇👇
सर्वप्रथम शाला दर्पण स्टाफ कॉर्नर पर जाने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
http://rajrmsa.nic.in/Home/Staff/StaffRegistrationNew.aspx

लिंक ऑपन होने पर आपसे कुछ सूचनाए मांगेगा जैसे कार्मिक की एम्प्लोयी आई डी, कार्मिक का नाम ,मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक जो शाला दर्पण पर आपके द्वारा पहले से अपडेट है वो ही सूचनाए भरने के बाद सबमिट कर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको आपकी सूचनाए नीचे एक टेबल में दिखाई देंगी
आप उसको कन्फर्म करें।
अगर सूचनाएं गलत है तो रिसेट कर के पुनः प्रयास करें।
कंफर्म करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर rajedu से एक मैसेज आएगा जिसमे ओटीपी होगा।
अब आप ओटीपी को भर कर वेलिडेट करें।
वेलिडेट करने के बाद उसके जस्ट नीचे एक मैसेज शो होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस सफल हो गयी है।
अब आपके मोबाइल पर आपका आई डी (जो कि कार्मिक की शाला दर्पण आई डी) और पासवर्ड मेसेज से आपको मिल जाएंगे।
अब आप वापस शाला दर्पण स्टॉफ कॉर्नर पर जा कर लॉगिन कर सकते है

धन्यवाद।
ये प्रोग्रेस मैने अपना रजिस्ट्रेशन करने के दौरान की है।
आपकी सुविधा हेतु सभी को शेयर कर रहा हूं।
आप भी शेयर करें।
🙏🏻Pravendra Dudawat🙏🏻

शाला दर्पण अपडेट
Report Tab में  “Student Character Certificate” ऑप्शन चालू हो गया है।

1. अब शाला दर्पण पर TC जारी करने के बाद विद्यार्थी का चरित्र प्रमाण पत्र भी online जारी किया जा सकेगा।

2. इस module की सहायता से अध्ययनरत विद्यार्थी  का भी आवेदन के आधार पर ‘अध्ययनरत सह चरित्र प्रमाण पत्र‘ जारी किया जा सकेगा।

3. साथ ही अब तक के विद्यार्थियों जिनको  शाला दर्पण पर TC जारी की जा चुकी है और उनको पूर्व में चरित्र प्रमाण पत्र  जारी नहीं हुआ है तो उनके द्वारा आवेदन किए जाने पर उनको भी अब online ही चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा।

शालादर्पण (ShalaDarpan)
-------------------------------------------------------------------------------------
 नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है?
ANS: शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी मोडयुल में (नवीन जारी प्रपत्र) --->लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक का चयन करें व एस. आर. क्रमांक मे जा कर 'गलत प्रविष्टि के कारण नाम पृथकऑप्शन से नाम पृथक कर नवीन कक्षा में प्रवेश करेंI  अब समान एस. आर. नंबर से सही कक्षा मे नवप्रवेशित विद्यार्थियों की तरह प्रविष्टि करें ।
यदि प्रवेश शालादर्पण की ऑनलाइन TC के माध्यम द्वारा गलत कक्षा में प्रवेश करने पर संशोधन विद्यालय login से संभव नहीं है इस प्रवेश को cancel करने के लिए rmsaccr@gmail.comपर request भेजेंऑनलाइन TC की कॉपी भी मेल करेंप्रवेशcancel होने के बाद पुनः ऑनलाइन सही कक्षा में प्रवेश देवें Irmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर सभी सुचनाये लिख कर वांछित संशोधन हेतु लिखेI
 
-------------------------------------------------------------------------------------
 कार्मिक के कार्यमुक्ति आदेश मे संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: कार्यमुक्ति आदेश संशोधन हेतु विद्यालय login मे:
शिक्षक टैब ----->अपडेट कार्मिक कार्यमुक्ति---->शालादर्पण आदेश क्रमांक प्रविष्ठ करे I Employee ID के अतिरिक्त सभी संशोधन विद्यालय स्तर पर संभव हैसंशोधन उसी विद्यालय मे होगा जहां से कार्मिक कार्यमुक्त हुआ हैविद्यालय से कार्यमुक्त हो कर नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर लेने के पश्चात विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा I इस हेतुrmsaccr@gmail.com अथवा bikanersd@gmail.comपर mail करेI
-------------------------------------------------------------------------------------
 स्वीकृत पद / स्वीकृत विषय मे संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: स्वीकृत पद अथवा विषय मे संशोधन हेतु निदेशालयमा. शिक्षाराजस्थानबीकानेर स्तर पर ही किया जा सकता हैइस हेतु सम्पूर्ण विवरण सहित bikanersd@gmail.com परmail करे
E-mail मे विद्यालय के लैटर पैड पर सम्पूर्ण विवरण व पदों के आवंटन अथवा प्रत्याहरण आदेश की scanned कॉपी (यदि उपलब्ध हो) भी लगावे I
-------------------------------------------------------------------------------------
 कार्मिक की Employee ID गलत इंद्राज हो जाने पर संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: Employee ID मे विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं हैइस हेतु विद्यालय का UDISE code, कार्मिक का नामगलतEmployee Id, सही Employee Id का विद्यालय के लैटरपैड पर उल्लेख करते हुए rmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर mail करेI
-------------------------------------------------------------------------------------
 विद्यालय के कुल अल्पसंख्यक विद्यार्थी नामांकन की सूची कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
ANS: विद्यालय login मे रिपोर्ट----->कक्षा वर्ग विद्यार्थी नामांकन--->अल्पसंख्यक नामांकन टैब मे "कुल" अल्पसंख्यक नामांकन मे योग का अंक "नीले" रंग का दिखाई दे रहा हैनीले रंग के अंक मे click करने पर विद्यालय के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की सूची नाम विद्यार्थीकक्षा व जाति सहित प्राप्त हो जाएगीI
-------------------------------------------------------------------------------------
 क्रमोन्नत करने के पश्चात भी विद्यार्थी का नाम गलत कक्षा मे प्रदर्शित हो रहा है विद्यार्थी को अपनी सही कक्षा मे किस प्रकार ला सकते है?
ANS: इस हेतु शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी (नवीन जारी प्रपत्र) ---रिजल्ट एण्ड प्रमोशन में पूर्व कक्षा में जा कर सर्वप्रथमCANCEL PROMOTION के द्वारा PROMOTION CANCEL करे I इसके बाद विद्यार्थी को पुनः प्रोमोट करे
-----------------------------------------------------

विद्यालय में L-2 अंग्रेजी पद के विरुद्ध L-2 हिंदी के अध्यापक की entry प्रपत्र 3-A में हो गयी है, संशोधन किस प्रकार होगा?           अथवा
विद्यालय में अंग्रेजी व्याख्याता के पद विरुद्ध हिंदी व्याख्याता की entry 3-A में हो गयी है जबकि व्याख्याता हिंदी का पद प्रपत्र 3-A में रिक्त है, संशोधन किस प्रकार होगा?   अथवा
विद्यालय में L-2 अंग्रेजी पद के विरुद्ध L-2 हिंदी के अध्यापक की entry प्रपत्र 3-A में हो गयी है तथा L-2 हिंदी पद के विरुद्ध L-2 अंग्रेजी के अध्यापक की entry हो गयी है संशोधन किस प्रकार होगा?
ANS: प्रपत्र 3-A में कार्मिक Swapping (स्थान परिवर्तन) करना विद्यालय स्तर पर संभव नहीं हैइस संशोधन हेतु विद्यालय का UDISE code सहित सम्पूर्ण विवरण विद्यालय के लैटरपैड पर उल्लेख करते हुए rmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर mail करे Iसमायोजन,स्थानांतरण अथवा अन्य आदेश भी साथ लगावे I
-------------------------------------------------------------------------------------
 कार्मिक का नाम प्रपत्र 3-A में दो बार दिख रहा है एक नाम किस तरह delete होगा?
ANS: यह दो कारणों से हो सकता है-
(a) यदि प्रपत्र-10 (कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि) में कार्मिक का सेवा विवरण भरते समय 3rd column तिथि तक में दो जगह continue भरने पर कार्मिक की entry 3-A में दो बार दिखाई देगी I विद्यालय login से 3rd column तिथि तक मेंcontinue केवल वर्तमान पदस्थापन पर लिखने पर संशोधन हो जायेगाI
(b) कार्मिक की कार्यग्रहण प्रविष्ठी दो बार अलग-अलगEmployee id से करने पर भी कार्मिक की entry 3-A में दो बार दिखाई देगी I गलत Employee id वाली प्रविष्टि deleteकरने के लिए विद्यालय के लेटरपैड पर विस्तृत विवरण सहितrmsaccr@gmail.com अथवा bikanersd@gmail.comपर mail करेI
-------------------------------------------------------------------------------------
 विद्यार्थी कक्षा-10 या कक्षा-12 पास हो करimprove करने के लिए दुबारा परीक्षा देना चाहता है, उसका नाम इस सत्र की कक्षा-10 या कक्षा-12 में कैसे आएगा?
ANS: इस हेतु शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी (नवीन जारी प्रपत्र) ---रिजल्ट एण्ड प्रमोशन में पूर्व कक्षा में जा कर सर्वप्रथमCANCEL PROMOTION के द्वारा PROMOTION CANCEL करेइसके बाद परीक्षा परिणाम में Repeat Request का चयन करने पर विद्यार्थी वर्तमान सत्र की कक्षा-10या कक्षा-12 में आ जायेगा I
-------------------------------------------------------------------------------------
 विद्यार्थी सम्बंधी किसी भी प्रकार की सूचना मेंTC देने से पूर्व संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: (i) किसी भी कक्षा के विद्यार्थी का जन्म दिनांक व प्रथम कक्षा सम्बंधी सूचना TC देते समय बदल सकते हैI
(ii) विद्यालय की उच्चतम कक्षा-10 अथवा कक्षा-12 के विद्यार्थी को TC देते समय उपरोक्त के अतिरिक्त किसी भी संशोधन हेतु शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी(नवीन जारी प्रपत्र) ---रिजल्ट एण्ड प्रमोशन में उच्चतम कक्षा-10 अथवा कक्षा-12 में जा कर सर्वप्रथम CANCEL PROMOTION के द्वारा PROMOTION CANCEL करेंइसके पश्चात् विद्यार्थी(नवीन जारी प्रपत्र) --------विद्यार्थी प्रविष्टि एडिट(प्रपत्र 5) में पूर्व सत्र में जा कर वांछित संशोधन कर पुनः विद्यार्थी को क्रमोन्नत कर TC देवें I
(iii) वर्तमान सत्र की अन्य सभी कक्षाओं में विद्यार्थी data edit करना संभव होता हैवांछित संशोधन हेतु विद्यार्थी(नवीन जारी प्रपत्र) ---विद्यार्थी प्रविष्टि एडिट(प्रपत्र 5) में वर्तमान सत्र में जा कर वांछित संशोधन कर विद्यार्थी को TC देवें I
-------------------------------------------------------------------------------------
 नवनियुक्त कार्मिक की प्रविष्टि प्रपत्र-3A में किस प्रकार की जाएगी?
ANS: नवनियुक्त कार्मिक की प्रपत्र-3A में प्रविष्टि के लिएEmployee Id आवश्यक हैइस हेतु सर्वप्रथम SIPF Portalपर DDO Login के माध्यम से नवनियुक्त कार्मिक कीEmployee Id प्राप्त करने हेतु Online आवेदन करेंसामान्यत:1-2 कार्यदिवस में Employee Id प्राप्त हो जाती हैI
Employee Id प्राप्त होने के पश्चात शालादर्पण पोर्टल में शिक्षक --------कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A) ------> विद्यालय में कार्मिक कार्यग्रहण -------नयी नियुक्ति का चयन कर नवनियुक्त कार्मिक की सभी एंट्री पूर्ण कर save करें I इससे कार्मिक का नाम प्रपत्र-3A में आ जायेगाइसके बाद शिक्षक ---------कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि में जा कर सभी entry पूर्ण करें Iनवनियुक्त कार्मिक की Photo भी Upload करेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
शालादर्पण में विभिन्न विद्यार्थी नामांकन रिपोर्ट में आ रहा अंतर किस प्रकार सही करें?
ANS: शालादर्पण विद्यालय लोगिन से विद्यार्थी (नवीन जारी प्रपत्र) --------विद्यार्थी प्रविष्टि एडिट (प्रपत्र-5) में जा कर प्रत्येक कक्षा के प्रथम छात्र के लिए edit व फिर update option चुनेंसभी रिपोर्ट सही हो जाएगी I
-------------------------------------------------------------------------------------
 शालादर्पण पर किसी विषय के व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापक/शा.शि. इत्यादि का पद स्वीकृत नहीं है,संशोधन किस प्रकार होगा?
ANS: किसी विद्यालय में पदों को स्वीकृत करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारीमा. शि. के द्वारा भेजें गए प्रस्तावों के आधार पर उपनिदेशक (माध्यमिक)माध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर के द्वारा किया जाता हैप्रस्तावों की समीक्षा कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत अथवा प्रत्याहरित किया जाता है।
उपनिदेशक (माध्यमिक)मा. शि. निदेशालय,बीकानेर के द्वारा नया पद स्वीकृत करने के उपरांत बजट अनुभागमा. शि. निदेशालय,बीकानेर सम्बंधित हेड में पद आवंटित करता हैउक्त प्रक्रिया के बाद शालादर्पण पर पदों में परिवर्तन करना संभव होता हैअत: पद स्वीकृत करने बाबत प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपनिदेशक (माध्यमिक)मा. शि. निदेशालय,बीकानेर secondarydd@gmail.com अथवाad.secondary.dse@rajasthan.gov.in भेजें I इन्हें सीधा शालादर्पण ई-मेल पर नहीं भेजें I
-------------------------------------------------------------------------------------
 कार्मिक के विद्यालय में ऑफलाइन ज्वाइन करने के बाद शालादर्पण में नये कार्मिक की तरह 3-A मेंentry कर दी गई I अब पूर्व विद्यालय से कार्यमुक्ति पश्चात् वर्तमान विद्यालय में शालादर्पण से किस प्रकार कार्यग्रहण होगा?
ANS: नव कार्मिक की तरह प्रविष्टि के पश्चात् पद रिक्त नहीं रहता हैअत: कार्मिक की 3-A में की गई नवीन entry delete करने के बाद ही शालादर्पण से कार्यग्रहण संभव होगा I इस हेतुrmsaccr@gmail.com पर पूर्ण विवरण सहित नवीन entry delete करने की request भेजें I
-------------------------------------------------------------------------------------
संस्कृत विषय के सत्रांक/नंबर फीडिंग का आप्शन नहीं आ रहा है?
ANS: शाला दर्पण पर रिजल्ट फीडिंग के समय यदि आपको किसी भी कक्षा में तृतीय भाषा के विद्यार्थियों की सूची पूरी नहीं दिखाई दे रही है तो उस कक्षा का प्रपत्र 7अ चेक करेंयदि इसमें सभी स्टूडेंट के सामने तृतीय भाषा का चयन ड्राप डाउन लिस्ट में से करें एवं अंत में Submit All Student के बटन को क्लिक करें I आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा I
-------------------------------------------------------------------------------------
 प्रपत्र 7अ में नाम दिखाई नहीं देने के कारण संस्कृत विषय के सत्रांक/नंबर फीडिंग का आप्शन नहीं आ रहा है किन्तु प्रपत्र-5 (विधार्थी लिस्ट में) में उसका नाम प्रदर्शित हो रहा है?
ANS: शाला दर्पण पर रिजल्ट फीडिंग के समय यदि आपको किसी भी कक्षा में तृतीय भाषा के विद्यार्थियों की सूची पूरी नहीं दिखाई दे रही है तो उस कक्षा का प्रपत्र 7अ चेक करें|
यदि प्रपत्र 7अ में भी स्टूडेंट का नाम नहीं आने के कारण तृतीय भाषा का चयन नहीं कर पा रहे है तो सर्वप्रथम प्रपत्र-5 को चेक करे कि नाम आ रहा है कि नहीं | यदि प्रपत्र-5 में नाम है तो नाम के सामने दर्शाए एडिट बटन का प्रयोग करते एडिट आप्शन प्रारंभ कर बिना कुछ बदलाव किये पुनः सेव करे जिससे विद्यार्थी का नाम प्रपत्र 7अ में दिखाई देने लगेगा| और फिर विद्यार्थी के सामने तृतीय भाषा भर कर सेव करे तथा सत्रांक/नंबर फीडिंग की फीडिंग करे I
-------------------------------------------------------------------------------------
शालादर्पण पर कार्मिक की Employee Idअथवा Employee name गलत इंद्राज हो जाने पर संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: Employee Id मे विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं हैइस हेतु विद्यालय का UDISE code, कार्मिक का नाम,पदगलत Employee ID, सही Employee ID का विद्यालय के लैटरपैड पर उल्लेख करते हुएrmsaccr@gmail.com  bikanersd@gmail.comपर mail करेकमेंट में दिए गए फॉर्म का उपयोग करेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
 विद्यालय में ने नया संकाय/ नया विषय खुलने पर शालादर्पण पर किन प्रपत्रों में परिवर्तन करना होगा
ANS: विद्यालय लोगिन में 'विद्यालय प्रोफाइल एडिट करें' ---------> 'विषय एवम संकाय जानकारी' -------> 'विद्यालय में संचालित संकाय (उच्च माध्यमिक कक्षाओं में)के द्वारा संकाय व विषय चुनेंइस हेतु प्रपत्र-व प्रपत्र-अनलॉक करवाना होगाIविद्यालय के लैटरपैड पर प्रपत्र-व प्रपत्र-अनलॉक करने के लिए request rmsaccr@gmail.com पर mail करेंIप्रपत्र-में 11TH -12TH के विद्यार्थियों के 'कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय / ऐच्छिक विषय चयनकरेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
 विद्यार्थी की कक्षा-9 की mark sheet में विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि में संशोधन किस प्रकार संभव है?
ANS: कक्षा-की mark sheet में संशोधन के लिए निम्न प्रक्रिया दिए गए क्रम से करें I
(i) विद्यार्थी प्रपत्र में 'रिजल्ट एण्ड प्रमोशनमें जा कर विद्यार्थी का रिजल्ट cancel करें I
(ii) 'विद्यार्थी प्रविष्टि एडिट (प्रपत्र 5)' में विद्यार्थी के डाटा में जरुरी संशोधन करें I
(iii)'रिजल्ट' module में 'परीक्षा परिणाम प्रविष्ठिमें जा कर किसी भी एक exam का चयन करेंविद्यार्थी के अंकों के आगेsave  lock का बटन दिखेगा I पहले save तत्पश्चात lockकरेंI
(iv) अब पुनः विद्यार्थी प्रपत्र में 'रिजल्ट एण्ड प्रमोशनमें जा कर विद्यार्थी को प्रमोट करें I
(v) 'रिजल्ट' module में 'MARK SHEET' में जा कर संशोधित mark sheet प्राप्त करें I
-------------------------------------------------------------------------------------


 शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, समाधान किस प्रकार संभव है?
ANS: किसी विद्यालय में पद आवंटन की प्रक्रिया निम्न प्रकार होती है-
(i) किसी विद्यालय में पदों को स्वीकृत/प्रत्याहरित करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारीमा. शि. के द्वारा भेजें गए प्रस्तावों के आधार पर उपनिदेशक (माध्यमिक)माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,राजस्थानबीकानेर के द्वारा किया जाता हैप्रस्तावों की समीक्षा कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत अथवा प्रत्याहरित किया जाता है।
(ii) माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर के द्वारा पद आवंटन अथवा प्रत्याहरण के उपरांत बजट अनुभाग,मा. शि. निदेशालय,बीकानेर सम्बंधित हेड में (i.e. IFMS) पद आवंटित अथवा प्रत्याहरित करता है
(iii) उपरोक्त प्रक्रिया के बाद ही शालादर्पण पर पदों में परिवर्तन करना संभव होता है
यदि आपके विद्यालय में शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा हैतब कारण व समाधान निम्न हैI
(a) यदि जिला शिक्षा अधिकारीमा. शि. के द्वारा भेजें गए प्रस्तावों के आधार पर पद प्रत्याहरित किया गया है तो नवीन पद हेतु आपके जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा उपनिदेशक (माध्यमिक)माध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर को प्रस्ताव भेजेंI
(b) यदि आपके विद्यालय को आवंटित पद किसी कारण शालादर्पण अथवा IFMS पर प्रदर्शित नहीं है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपनिदेशक (माध्यमिक),माध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर को पत्र के द्वारा सूचित करेंआपके विद्यालय के लिए जारी आदेशों के आधार पर माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर के द्वारा निर्देशित करने पर बजट व शालादर्पण अनुभागनिदेशालय द्वारा IFMS व शालादर्पण में पदों में संशोधन किया जाता हैI
माध्यमिक अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयबीकानेर की ई-मेल व संपर्क-
secondarydd@gmail.com अथवाad.secondary.dse@rajasthan.gov.in
फ़ोन नंबर: 0151-2522238
-------------------------------------------------------------------------------------
शालादर्पण पर SCHOLARSHIP माँड्यूल में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किस प्रकार किया जाएगा?
ANS: शालादर्पण SCHOLARSHIP माँड्यूल में निम्न पाँच चरण पूर्ण किये जाने हैI
(1) सर्वप्रथम शालादर्पण SCHOLARSHIP माँड्यूल के प्रथम चरण में 'IDENTIFICATION AND SCHOLARSHIP' का चयन करेंकक्षा का चयन कर ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्र’ अथवाछात्रवृत्ति के लिए अपात्र’ अथवा ‘छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करना चाहते‘ का चयन करेंतीनों प्रकार की सूची अलगदिखाई देगीयदि चयनित छात्रों के डाटा में त्रुटी हो तो छात्र कोRemove कर प्रपत्र-में अपेक्षित सुधार कर पुनः प्रक्रिया करेंI
(2) प्रथम चरण पूर्ण करने के बाद SCHOLARSHIP माँड्यूल के द्वितीय चरण 'VERIFY DETAILS FOR SCHOLARSHIP' का चयन करेंयहाँ ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्रछात्रों कि सूची दिखाई देगीछात्र के नाम के आगे'View/Update Detail' पर enter करेंअब सभी प्रकार की सूचनाओं जैसे Aadhar/Bhamashah Information, Bank Information, Document Verification, Update Yearly Information, Document Verification को पूर्ण करके सभी को अलग अलग UPDATE करेंसभी आवश्यक सूचनायें भरने व अपडेट करने पर पात्र छात्र तृतीय चरण में स्वत: दिखाई देने लगेगें
विशेष: i.स्टार लगी सभी सूचनाएं भरना जरुरी है तथा सभी को पृथकपृथक अपडेट करना जरुरी है अन्यथा तृतीय चरण में विद्यार्थी का नाम नहीं आएगाI
ii.यदि किसी बैंक के लिए IFSC Code भरने के बाद MICR Code नहीं आये या गलत आये तो MICR Code manuallyभर देंयह फील्ड Editable हैI
iii. यदि भामाशाह नंबर नहीं हो तो Bhamashah Registration No. भरना अनिवार्य हैI
(3) द्वितीय चरण पूर्ण करने के बाद SCHOLARSHIP माँड्यूल के तृतीय चरण 'SCHOLARSHIP APPLICATION' में कक्षा व Scholarship Type का चयन करेंसभी पात्र छात्रों के नाम के आगे check box का चयन करें व Submit करेंअब छात्र का नाम ‘List of students who have been selected for scholarship’ में दिखाई देने लगेगाI
विशेष:i. गलत चयन होने पर ‘Remove from list’ का चयन कर छात्र का नाम चयनित सूची से हटाया जा सकता हैI
(4) तृतीय चरण पूर्ण करने के बाद SCHOLARSHIP माँड्यूल के चतुर्थ चरण 'SCHOLARSHIP SUMMARY REPORT' में कक्षा का चयन करने पर सभी यथा ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्रअथवा ‘छात्रवृत्ति के लिए अपात्र’ अथवा ‘छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं करना चाहते‘ की सूची दिखाई देगीI ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्र’ विद्यार्थियों के लिए Name of the Scholarshipकॉलम में छात्रवृति का प्रकार दिखाई देगासभी पात्र छात्रों के लिए छात्रवृति का प्रकार जाँच लेवें
विशेष:i. 'SCHOLARSHIP SUMMARY REPORT' का प्रिंट डाउनलोड कर कक्षावार छात्रवृति के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की जाँच की जानी चाहिएकक्षावार प्रिंट की जाँच प्रत्येक कक्षा अध्यापक से करवा लेंI
(5) चतुर्थ चरण पूर्ण करने के बाद SCHOLARSHIP माँड्यूल के पांचवे व अंतिम चरण 'SCHOLARSHIP FINAL SUBMIT' से session  scholarship का चयन करने पर सम्बंधित छात्रवृति के लिए चयनित छात्रों कि सूची दिखाई देगीI 'Scholarship Amt.' में छात्रवृति कि कुल राशि भरें तथा'Save Amount' के द्वारा 'Scholarship Amt.' को saveकरें I
पूर्णतया: सन्तुष्ट होने पर ‘FINAL SUBMIT’ button पर क्लिक करेंI ‘FINAL SUBMIT’ करने पर संस्था प्रधान के मोबाइल पर OTP आएगाप्रदर्शित पॉप बॉक्स में हाँ करने के पश्चात्, OTP सबमिट करने पर डाटा लॉक हो जायेगा व जिला शिक्षा अधिकारी के पास चला जायेगा I इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन सम्भव नहीं होगाI
विशेष: i.सभी छात्रों के लिए सामान राशि हेतु Scholarship Amt. बॉक्स का उपयोग करें व किसी एक छात्र की छात्रवृति राशि भरने हेतु छात्र के सामने बॉक्स में एडिट करेंI
विशेष: ii.'SCHOLARSHIP WISE REPORT' से session scholarship का चयन कर प्रत्येक प्रकार की छात्रवृति हेतु रिपोर्ट डाउनलोड कर विद्यालय रिकॉर्ड से मिलान करेंI
विशेष: iii.‘FINAL SUBMIT’ के बाद पुनः 'SCHOLARSHIP WISE REPORT' से session  scholarship का चयन कर प्रत्येक प्रकार की छात्रवृति हेतु रिपोर्ट डाउनलोड कर विद्यालय रिकॉर्ड हेतु रखें
Technical Director, NIC-RMSA, Jaipur के निर्देशानुसार वित्त सम्बन्धी डाटा होने व अन्य कारणों से 'FINAL SUBMIT'के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों की सूची में किसी प्रकार का संशोधन सम्भव नहीं होगा I अत: SCHOLARSHIP माँड्यूल में ‘FINAL SUBMIT’से पहले संस्था प्रधान व शालादर्पण/छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा निम्न प्रक्रिया की जानी चाहिए
(1) 'SCHOLARSHIP SUMMARY REPORT' का प्रिंट डाउनलोड कर कक्षावार छात्रवृत्ति के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की जाँच की जानी चाहिएकक्षावार प्रिंट ले कर छात्रवृत्ति के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की जाँच प्रत्येक कक्षा-अध्यापक से करवा लें
(2) अब 'SCHOLARSHIP FINAL SUBMIT' में छात्रवृत्ति राशि भर कर 'Save Amount' के द्वारा 'Scholarship Amt.'को save करेंअब 'SCHOLARSHIP WISE REPORT' से प्रत्येक प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु अलगअलग रिपोर्ट डाउनलोड कर संस्था प्रधान व शालादर्पण/छात्रवृति प्रभारी विद्यालय रिकॉर्ड से मिलान करेंI
(3) ‘FINAL SUBMIT’ के बाद पुनः 'SCHOLARSHIP WISE REPORT' से session  scholarship का चयन कर प्रत्येक प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु रिपोर्ट डाउनलोड कर विद्यालय रिकॉर्ड हेतु रखें
द्वारा:शालादर्पण अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय,राजस्थानबीकानेर I                                                           Mail-Id: ad.shaladarpan.dse@rajasthan.gov.in & bikanersd@gmail.com संपर्क :0151-2201861
-------------------------------------------------------------------------------------
शालादर्पण छात्रवृत्ति मॉड्यूल में कुछ छात्रों के नाम छात्रवृत्ति आवेदन हेतु फीड नहीं हो पाए है व Final Submit कर दिया है शेष छात्रों की छात्रवृत्ति मॉड्यूल में फीडिंग किस प्रकार संभव है?
ANS: ‘Final Submit’ के बाद भी आवेदन किया जा सकता हैIइस हेतु केवल शेष बचे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति मॉड्यूल के सभी चरण पूर्ण कर छात्रवृत्ति आवेदन पुनः ‘Final Submit’ करेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
 छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है अथवा अन्य कैटेगरी के छात्र दिखाई दे रहे हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?
ANS: छात्रवृत्ति मॉड्यूल में ‘IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ से ‘Remove from List’ के द्वारा deleteका चयन कर छात्र का नाम delete करेंयदि आवश्यक हो तो विद्यार्थी मॉड्यूल में ‘कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टि (प्रपत्र 5)’ में छात्र के जाति वर्ग में परिवर्तन करेंअब पुनः छात्रवृत्ति मॉड्यूल में‘IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ के द्वारा छात्र को ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्र’ करते हुए सम्पूर्ण चरण पूर्ण कर पुनः‘Final Submit’ करेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
छात्रवृत्ति की दर गलत फीड हो गयी है तथाFinal Submit हो गया हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?
ANS: छात्रवृत्ति मॉड्यूल फीडिंग की अंतिम तिथि पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर छात्रवृत्ति की दर सही करावें I
-------------------------------------------------------------------------------------
 छात्रवृत्ति मॉड्यूल में किसी कैटेगरी में अन्य कैटेगरी के छात्र का चयन हो गया है तथा ‘Final Submit’कर दिया हैI कैसे सही किया जाना संभव होगा?
ANS: छात्रवृत्ति मॉड्यूल फीडिंग की अंतिम तिथि पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर छात्र की कैटेगरी सही करावें I
-------------------------------------------------------------------------------------
शालादर्पण पर आधार नंबर अपडेट नहीं हो रहे है किस प्रकार अपडेट किया जाए?
ANS: शालादर्पण पर आधार नंबर फीड करने हेतु निम्न विधि से प्रयास करेI
=>सर्वप्रथम ‘विद्यार्थी प्रपत्र’ में ‘DUPLICATE AADHAR CORRECTION’ में विद्यार्थी का नाम चेक करें तथा नाम होने पर वांछित सुधार करेंI
=>‘विद्यार्थी प्रपत्र’ में ‘UPDATE STUDENT INFO’ मॉड्यूल के द्वारा आधार व भामाशाह नंबर दोनो प्रविष्ट करने पर ही आधार नंबर सेव होगा I यदि बार-बार आधार नंबर प्रविष्ट करने पर भी अपडेट नहीं हो तो प्रपत्र-9 ‘विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रविष्टी से अपडेट करें
=>यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य विद्यालय से शाला दर्पण कीTC लेकर आपके विद्यालय में प्रवेश लेता है तथा आधार नंबर प्रविष्ट करने पर ‘Aadhar Allotted SCHCD’ मैसेज आये तो विद्यार्थी के वर्तमान विद्यालय में प्रपत्र-में विद्यार्थी का नाम,पिता का नाम तथा जन्मतिथि को मैसेज में दिखाये गए (विद्यार्थी के पूर्व विद्यालय की TC में अंकित) विद्यार्थी के नाम , पिता के नाम तथा जन्मतिथि से बदल कर आधार नंबर सेव करेंतत्पश्चात् आवश्यक होने पर प्रपत्र-में पुनः परिवर्तन कर देवेंI
=>यदि उपरोक्त किसी भी विधि से आधार नंबर अपडेट नहीं हो तब विद्यालय के लैटरहेड पर सम्पूर्ण विवरण लिखते हुएrmsaccr@gmail.com ई-मेल करें
द्वारा: शालादर्पण अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय,राजस्थानबीकानेर
-------------------------------------------------------------------------------------
 प्रथम परख/द्वितीय परख/अर्धवार्षिक के बादNSO किये गए विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉड्यूल में नहीं आ रहा है, NSO विद्यार्थी का रिजल्ट रिकॉर्ड हेतु कैसे फीड किया जा सकता है?
ANS: यदि NSO करने से पूर्व रिजल्ट की प्रविष्ठी नहीं की गयी है तब निम्न प्रक्रिया करें:
NSO किये गए विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉड्यूल में लाने हेतु विद्यार्थी मॉड्यूल में ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथकमें SR नंबर फीड करेंअब प्राप्त डाटा में ‘स्थिति’ कॉलम में दिनांक पर क्लिक करेंअब ‘विद्यार्थी निष्कासन/पृथक हेतु प्रविष्ठी’ से ‘पुनः नियमित करें’ का चयन करेंअब विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉड्यूल में दिखाई देने लगेगाविद्यार्थी के रिजल्ट प्रविष्ठी के पश्चात् पुनः ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक’ से नाम उसी दिनांक को पृथक करेंI
-------------------------------------------------------------------------------------
 हिन्दी, अंग्रेजी व कॉमर्स के व्याख्याता को शालादर्पण से कार्यमुक्त करते समय किस बात का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है?
ANS: हिन्दी विषय के व्याख्याता की शालादर्पण में प्रपत्र-3A में प्रविष्टी Hindi (Compulsory) अथवा Hindi (Literature)अन्तर्गत होती है तथा अंग्रेजी विषय के व्याख्याता की प्रपत्र-3Aमें प्रविष्टी English (Compulsory) अथवा English (Literature) अन्तर्गत होती हैइसी प्रकार कॉमर्स विषय के व्याख्याता की प्रपत्र-3A में प्रविष्टी Commerce (Accountancy), Commerce (Business Studies), Economics (Commerce Stream), Mathematics (Commerce Stream) अथवा Commerce (Type Hindi & English) के अन्तर्गत होती हैउपरोक्त विषयों के किसी व्याख्याता को कार्यमुक्त करते समय ‘कार्मिक कार्यमुक्ति’ के विषय मेंकार्मिक का जिस विद्यालय में स्थानांतरण हुआ हैके सम्बंधित रिक्त विषय पद का चयन करेंउदाहरण के लिए यदि व्याख्याता की विद्यालय-में एन्ट्री Commerce (Accountancy) में है तथा विद्यालय-में स्थानांतरण हो गया हैजिसमे केवल Economics (Commerce Stream) का पद रिक्त हैइस स्तिथि में कार्मिक को Economics (Commerce Stream) विषय का चयन करते हुये कार्यमुक्त करें अन्यथा शालादर्पण से कार्यग्रहण संभव नहीं होगा I इसी प्रकार हिन्दी व अंग्रेजी विषय के लिए भी कार्मिक के स्थानांतरण वाले विद्यालय के रिक्त विषय (compulsory या literature)का चयन करें
द्वारा: शालादर्पण अनुभागमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय,राजस्थानबीकानेरI
-------------------------------------------------------------------------------------
 सत्र 2017-18 के लिए कक्षा-9 Vocational Subjects का परीक्षा परिणाम किस प्रकार तैयार किया जाना है? (कक्षा-9 वोकेशनल विषय का रिजल्ट शाला दर्पण से बनाना है या नहीं?)
ANS: सत्र 2017-18 के लिए कक्षा-9 Vocational Subjects के परीक्षा परिणाम की प्रविष्टि सामाजिक विज्ञानं के अंक भर कर की जानी है तथा कक्षा-के अन्य विद्यार्थियों के साथ ही शालादर्पण से परीक्षा परिणाम जारी करना है तथा अंकतालिका दी जानी हैचूँकि Vocational Subjects का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा जारी होता है तथा सामाजिक विज्ञानं अथवा Vocational Subjects में से अधिक अंक वाले विषय को कक्षा-परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित किया जाता है इसलिए जब बोर्ड से Vocational के कक्षा-के अंक आएंगे,तब उनकी प्रविष्टि करवा दी जाएगीइस हेतु बोर्ड रिजल्ट उपरांतVocational Subjects के अंक फीडिग के लिए ऑप्शन उपलब्ध करा दिया जायेगाI
-------------------------------------------------------------------------------------
 नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय में कार्मिक प्रविष्टि नहीं हो रही है, किस प्रकार प्रविष्टि संभव है?
ANS: सर्वप्रथम 'शिक्षकमॉड्यूल में 'लॉक कार्मिक प्रविष्टीका चयन करेंइसके बाद 3 A  3 B के नीचे दिए गए 'उपरोक्त प्रविष्टीयाँ पूर्ण हैका चयन करने पर 'Lock' का button आ जायेगाअब 'Lock'  'Confirm' का चयन करने पर 3A  3Bमें नवक्रमोन्नत विद्यालय में कार्मिक प्रविष्टि करना संभव होगा I
द्वारा: शालादर्पण प्रकोष्ठमाध्यमिक शिक्षा निदेशालयराजस्थान,बीकानेर I 
Mail Id: ad.shaladarpan.dse@rajasthan.gov.in
-------------------------------------------------------------------------------------
 शालादर्पण पर निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण माँडयूल प्रविष्टि सम्बन्धी निर्देशI
ANS: शालादर्पण पर निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण माँडयूल हेतु विभिन्न लोगिन से कार्य निम्न क्रमानुसार किये जाने हैI
(1) जिला शिक्षा अधिकारी लोगिन द्वारा:
• शालादर्पण पर ‘निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण’ माँडयूल में‘Nodal Creation’ टैब के द्वारा नोडल विद्यालय निर्माण किया जायगा तथा नोडल प्रभारी का चयन किया जायेगा
• पुनः ‘निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण’ में ‘Nodal School Mapping’ टैब से नोडल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का चयन किया जायेगाI
(2) पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो लोगिन द्वारा: 
• प्रथम चरण में नोडल निर्माण पश्चात् पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो लोगिन से नोडल विद्यालयों को निशुल्क पुस्तकों का आवंटन शालादर्पण पर किया जायेगाI
(3) नोडल विद्यालय लोगिन द्वारा: 
• ‘BOOK RECEIPT AT NODAL’ से नोडल द्वारा पाठ्यपुस्तक मण्डल जिला स्तरीय डिपो से नोडल हेतु आवंटित पुस्तकों की शालादर्पण पर प्राप्ति दर्ज की जाएगी
• ‘BOOKS DISTRIBUTION FROM NODAL’ से नोडल द्वारा विद्यालयों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जायेगाI
• ‘RETURNED BOOKS RECEIPT BY NODAL’ से नोडल द्वारा विद्यालय के द्वारा वापस की गयी पुस्तकों को नोडल द्वारा प्राप्त किया जायेगाI
(4) विद्यालय लोगिन द्वारा: 
• ‘BOOKS OPENING STOCK (2018-19)’ से विद्यालय के द्वारा गत सत्र की पुरानी शेष व गत सत्र की नयी शेष पुस्तको की एंट्री की जाएगीI (यह प्रविष्टी तत्काल की जानी चाहिएI)
• ‘BOOKS RECEIPT AT SCHOOL’ से विद्यालय द्वारा नोडल से प्राप्त/आवंटित पुस्तकों की प्राप्ति शालादर्पण दर्ज की जाएगी
• ‘BOOKS DISTRIBUTION TO STUDENTS’ से विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को वितरित पुस्तकों की प्रविष्टि शालादर्पण पर प्रत्येक कक्षा हेतु की जाएगीI
• ‘RETURN BOOKS TO NODAL’ से विद्यालय द्वारा अतिरिक्त पुस्तकें नोडल को वापस की जाएगीI
नोट: ‘निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण’ माँडयूल हेतु मा. शि. निदेशालयबीकानेर/जयपुर संपर्क सूत्र:
1) श्री राजेंद्र प्रसाद मीलसहायक निदेशकशालादर्पण मो.8118852336
2) श्रीमती सुनीता चावलासहायक निदेशकसमाज शिक्षा. मो.9414426063
3) श्री नीरज काण्डपालशालादर्पण अनुभागबीकानेरमो.8107847570
4) श्री राजेश बैरवाशालादर्पण प्रकोष्ठजयपुरमो.8058447444
Mail Id: bikanersd@gmail.com, rmsaccr@gmail.com
-------------------------------------------------------------------------------------
 शालादर्पण पर NSO किये गए किसी विद्यार्थी का पुनः प्रवेश उसी दिनांक को किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: 1. किसी विद्यार्थी को NSO करने के बाद यदि हमें लगे कि :-
• विद्यार्थी त्रुटिवश NSO हो गया है अथवा
• विद्यार्थी के प्रपत्र 5/प्रपत्र 9 में संशोधन करना शेष रह गया है अथवा
• वर्तमान सत्र से पिछले सत्र में विद्यार्थी का result & promotion करना भूलवश रह गया है अथवा
• विद्यार्थी से सम्बंधित ऐसा कोई updation जो NSO करने से पहले होना चाहिए थावो बाक़ी रह गया है
तो उपर्युक्त इन सभी परिस्थितियों में विद्यार्थी को पुन: नियमित करने के लिए ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक’ module से ‘पुन: नियमित करे’ विकल्प का चयन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उसी सत्र में पुन: नियमित हो सके जिस सत्र में उसेNSO किया गया था और ज़रूरी शेष updation के बाद फिर से NSO किया जा सके।
2. “नाम पृथक पुन: प्रवेश” module का उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी दशा में किया जाना चाहिए जब किसी NSO विद्यार्थी को “वर्तमान सत्र” में उसकी NSO वाली कक्षा में पुन: प्रवेश दिया जाना हो।


-------------------------------------------------------------------------------------
 शिविरा मॉड्यूल के द्वारा शिविरा पत्रिका की सदस्यता ऑनलाइन प्राप्त करने के मुख्य चरण बतावें?
ANS. शिविरा पत्रिका माध्यमिक शिक्षा निदेशालयराजस्थान,बीकानेर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है। अब शिविरा ऑनलाइन भी subscribe कर सकते है। शिविरा पत्रिका की सदस्यता के ऑनलाइन आवेदन के लिये मुख्य चरण निम्न प्रकार है।
(i) www.rajrmsa.nic.in से शाला दर्पण के Homepage पर जा कर 'शिविरा पत्रिका के लिए ऑनलाइन आवेदनका चयन करें। इस प्रकार आप  www.serviceonline.gov.in पोर्टल पर एक्सेस करेंगे।
(ii) अब बायीं तरफ MENU में "Register Yourself" का चयन कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। दिये गए मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्राप्त OTP सबमिट करने पर रेजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।
(iii) रजिस्ट्रेशन successful होने के पश्चात रेजिस्ट्रेशन के समय दिए गए लॉगिन व पासवर्ड के द्वारा दायीं तरफ दिये "login" से लॉगिन करें।
(iv) लॉगिन के पश्चात बायें तरफ दिए गए MENU के "Apply for Service" व "Online" लिंक चयन द्वारा आवेदन करें वApplicant Information, Subscription Details, Additional Details में सभी जानकारीयां ध्यान से भरें तथाsubmit करें।
(v) अब " Shivira Online Payment and Subscription"पेज उपलब्ध होगा। यहाँ आपके द्वारा भरी सम्पूर्ण जानकारी जांच कर प्रिंट लेंवे या पीडीएफ save करें। अब "Make Payment" के द्वारा "E-GRAS" से Payment Details पेजopen होगा। 
(vi)Payment Details की जांच कर पुनः "Make Payment" का चयन करने से E-GRAS पेमेंट पोर्टल openहोगा।
(vii) E-GRAS पेमेंट पोर्टल पर "guest" का चयन करें व तदुपरान्त बैंक के नाम व "Pay now" के चयन द्वारा "E-CHALLAN" प्राप्त होगा। 
(viii) E-CHALLAN पर "continue" को क्लिक कर बैंक इंटरफ़ेस open होगा। बैंक details fill कर शिविरा पत्रिका हेतु ऑनलाइन payment करें। 
(xi) Payment successful होने पर ईमेल के द्वारा शिविरा पत्रिका के सफलता पूर्वक सदस्यता का मेल प्राप्त होगा।
(x) शिविरा लॉगिन से "View Submitted Application Form" से आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को देखा जा सकता है।
-------------------------------------------------------------------------------------
शाला दर्पण पर प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद व मूल विषय परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है?
ANS: A.प्रारंभिक शिक्षा (PS/UPS) के कार्मिकों के मूल पद या मूल विषय परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)मुख्यालय के माध्यम से शाला दर्पण अनुभागशिक्षा संकुलजयपुर को भिजवाए जाते है। PEEO के द्वाराforwarding के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने हैं।
a. कार्मिक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।
b. 2012 से पूर्व पदस्थापित कार्मिकों हेतु प्रशेक्षिक (बी.एड.एस.टी.सी.) व शैक्षिक स्नातक (B.Sc., B.A. etc.) स्तर अंकतालिका की फ़ोटो प्रति।
c.2012 से बाद पदस्थापित कार्मिकों हेतु नियुक्ति आदेश की प्रति।
B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद या विषय संशोधन हेतु कार्मिक (प्रधानाचार्यप्रधानाध्यापकव्याख्यातावरिष्ठ अध्यापक इत्यादि) के नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि को प्रधानाचार्य के माध्यम से rmsaccr@gmail.com याbikanersd@gmail.com पर भेंजे। L1/L2 के मूल पद या मूल विषय संशोधन हेतु 6d आदेश के साथ शैक्षिक व प्रशेक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि प्रधानाचार्य के माध्यम से दी गई ईमेल पर प्रेषित करें।
FAQ (1): नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है?
ANS: शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी मोडयुल में (नवीन जारी प्रपत्र) --->लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक का चयन करें व एस. आर. क्रमांक मे जा कर 'गलत प्रविष्टि के कारण नाम पृथकऑप्शन से नाम पृथक कर नवीन कक्षा में प्रवेश करेंI  अब समान एस. आर. नंबर से सही कक्षा मे नवप्रवेशित विद्यार्थियों की तरह प्रविष्टि करें ।
यदि प्रवेश शालादर्पण की ऑनलाइन TC के माध्यम द्वारा गलत कक्षा में प्रवेश करने पर संशोधन विद्यालय login से संभव नहीं है इस प्रवेश को cancel करने के लिए rmsaccr@gmail.comपर request भेजेंऑनलाइन TC की कॉपी भी मेल करेंप्रवेशcancel होने के बाद पुनः ऑनलाइन सही कक्षा में प्रवेश देवें Irmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर सभी सुचनाये लिख कर वांछित संशोधन हेतु लिखेI
 
-------------------------------------------------------------------------------------
कार्मिक के कार्यमुक्ति आदेश मे संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: कार्यमुक्ति आदेश संशोधन हेतु विद्यालय login मे:
शिक्षक टैब ----->अपडेट कार्मिक कार्यमुक्ति---->शालादर्पण आदेश क्रमांक प्रविष्ठ करे I Employee ID के अतिरिक्त सभी संशोधन विद्यालय स्तर पर संभव हैसंशोधन उसी विद्यालय मे होगा जहां से कार्मिक कार्यमुक्त हुआ हैविद्यालय से कार्यमुक्त हो कर नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर लेने के पश्चात विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा I इस हेतुrmsaccr@gmail.com अथवा bikanersd@gmail.comपर mail करेI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्वीकृत पद / स्वीकृत विषय मे संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: स्वीकृत पद अथवा विषय मे संशोधन हेतु निदेशालयमा. शिक्षाराजस्थानबीकानेर स्तर पर ही किया जा सकता हैइस हेतु सम्पूर्ण विवरण सहित bikanersd@gmail.com परmail करे
E-mail मे विद्यालय के लैटर पैड पर सम्पूर्ण विवरण व पदों के आवंटन अथवा प्रत्याहरण आदेश की scanned कॉपी (यदि उपलब्ध हो) भी लगावे I
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 कार्मिक की Employee ID गलत इंद्राज हो जाने पर संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
ANS: Employee ID मे विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं हैइस हेतु विद्यालय का UDISE code, कार्मिक का नामगलतEmployee Id, सही Employee Id का विद्यालय के लैटरपैड पर उल्लेख करते हुए rmsaccr@gmail.com अथवाbikanersd@gmail.com पर mail करेI
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
विद्यालय के कुल अल्पसंख्यक विद्यार्थी नामांकन की सूची कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
ANS: विद्यालय login मे रिपोर्ट----->कक्षा वर्ग विद्यार्थी नामांकन--->अल्पसंख्यक नामांकन टैब मे "कुल" अल्पसंख्यक नामांकन मे योग का अंक "नीले" रंग का दिखाई दे रहा हैनीले रंग के अंक मे click करने पर विद्यालय के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की सूची नाम विद्यार्थीकक्षा व जाति सहित प्राप्त हो जाएगीI
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 क्रमोन्नत करने के पश्चात भी विद्यार्थी का नाम गलत कक्षा मे प्रदर्शित हो रहा है विद्यार्थी को अपनी सही कक्षा मे किस प्रकार ला सकते है?
ANS: इस हेतु शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी (नवीन जारी प्रपत्र) ---रिजल्ट एण्ड प्रमोशन में पूर्व कक्षा में जा कर सर्वप्रथमCANCEL PROMOTION के द्वारा PROMOTION CANCEL करे I इसके बाद विद्यार्थी को पुनः प्रोमोट करे ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आई.डी. (विद्यार्थी प्रोफाइल आईडी) #
शालादर्शन पोर्टल एवं प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर PEEO/स्कूल लॉगिन में भी इसी नाम से यह रिपोर्ट उपलब्ध है । विद्यार्थी ID8th बोर्ड में भरवाने का उद्देश्य बाद में इन पॉर्टल पर रिजल्ट इंटीग्रेशन करना है । Student ID भरने से यह इंटीग्रेशन सही से एवं आसान होगा ।
कृपया सभी को इस बारे में सही से सूचित करवाएं एवं 8th बोर्ड फॉर्म में दिए गए कॉलम में शालादर्पण पॉर्टल पर उपलब्ध रिपॉर्ट से सही विद्यार्थी ID देखकर ही भर भरें।


शाला दर्पण पर ऑनलाइन टीसी कैसे जारी करें?

सर्वप्रथम आप शाला दर्पण पर अपने स्कूल लॉगिन कीजिए।
उसके बाद आप शाला दर्पण पर स्टूडेंट टैब (STUDENT) पर क्लिक करें।

 👉अब आपको इसमें      TCजारी करे(TC ISSUE) के आप्शन पर क्लिक करे.

👉क्लिक करने के बाद  टी सी संबंधित निर्देश पढ़ कर नीचे की तरफ जाए आपको नीचे  Next to Generate TC पर क्लिक करना है।
अब आपको जिस student की TC  काटनी है  उसका SR Enter करें फिर खोजें या  (SEARCH)  करें


👉 अब नीचे student  का नाम  और अन्य सूचनाए नीचे आ जाएंगी ।


👉 अब विद्यार्थी के नाम के सामने अध्ययनरत पर क्लिक कीजिये।
 अब  टीसी जारी करने से पूर्व निम्न को जांच ले ऐसी विंडो  खुलेगी ।

👉 अब जो जरूरी  कालम है उनको पूर्ण करे फिर submit कर देवे फिर  close कर दे।

👉 अब   टीसी की स्थिति पर नीचे  क्लिक करो ।

👉फिर उसका डाटा भरे ओर      टी सी जारी पर क्लिक करे

👉 अब  ok करे ।

👉  फिर टीसी का प्रिन्ट आयेगा उसको बन्द कर दे ।

👉  ओर दोबारा  कार्य लिखा  आयेगा  उसके नीचे view And Confirm Tc ,कर क्लिक कीजिये

👉अब ओपन विडो को नीचे जाकर लेफ्ट साईड मे 🔲 डिब्बा बना हे उस पर क्लिक कर print&confirm drafted TC पर क्लिक करो

👉 इसके बाद आप  PrintTc पर क्लिक कीजिए ।
अब TC प्रिंट हो जाएगी। 
*ध्यान रखें ड्राफ्ट TC को प्रिंट न करें ड्राफ्ट के बाद ओरिजनल TC का प्रिंट बच्चे को प्रदान करें।



समस्त जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा
पोर्टल पर वर्तमान में दर्ज मूल पद व  कार्मिक की पोर्टल पर प्रिविष्ट प्रशैक्षणिक योग्यता  अनुसार अपेक्षित मूल पद में अंतर है वाले कार्मिको की सूचि सलग्न कर निवेदन है की  सूचि वाले कार्मिको  की शैक्षणिक/प्रशैक्षणिकअंकतालिका, नियुक्ति आदेश , सेवा पुस्तिका से मिलान कर तीन दिवस में सत्यापन कर सूचि rajssashaladarshan@gmail.com पर भिजवाये जाने का श्रम करावे |


शाला दर्पण पर प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कार्मिको की कर्मचारी आई डी मे परिवर्तन एवम संशोधन हेतु निम्न प्रोसेस फॉलो कीजिये👇
 👉 शाला दर्पण  लॉगिन  पर PEEO स्कूल की लॉगिन से लॉगिन कीजिये।
👉अब रोल में जा कर PEEO ROLE सेलेक्ट कीजिये।
 👉 पीईईओ रोल में स्टाफ कार्यग्रहण/कार्यमुक्त ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
अब स्कूल सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा अपने स्कूल को सेलेक्ट कीजिये

 अब अपने स्कूल के सामने आप कार्यग्रहण पर क्लिक कीजिए 
👉अब आपके सामने स्कूल की पद वार रिपोर्ट आएगी इसमे जिस पद/विषय के  कार्मिक का  संशोधन करना उसके पद के सामने के एडिट पर क्लिक कीजिए
👉इसके बाद उस कार्मिक की सूचना प्रदर्शित होगी उसमे आप कार्मिक की कर्मचारी आई डी संशोधित करते हुए सभी कॉलम भरते हुए सेव करे ।
अब कार्मिक की कर्मचारी आई डी संशोधित हो कर सेव हो गयी ।
अब नई आई डी प्रदर्शित होगी।












शाला दर्पण पर  प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के  मूल पद व मूल विषय परिवर्तन की प्रक्रिया
👇👇👇👇👇👇👇👇

 प्रारंभिक शिक्षा (PS/UPS) के कार्मिकों के मूल पद या मूल विषय परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), मुख्यालय के माध्यम से शाला दर्पण अनुभाग, शिक्षा संकुल, जयपुर को भिजवाए जाते है। PEEO के द्वारा forwarding के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने हैं।

a. कार्मिक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।

b. 2012 से पूर्व पदस्थापित कार्मिकों हेतु प्रशेक्षिक (बी.एड., एस.टी.सी.) व शैक्षिक स्नातक ( B.Sc., B.A. etc) स्तर अंकतालिका की फ़ोटो प्रति।

c.2012 से बाद पदस्थापित कार्मिकों हेतु नियुक्ति आदेश की प्रति।

B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद या विषय संशोधन हेतु कार्मिक (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक इत्यादि) के नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि को प्रधानाचार्य के माध्यम से rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर भेंजे। L1/L2 के मूल पद या मूल विषय संशोधन हेतु 6d आदेश  के साथ शैक्षिक व प्रशेक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि प्रधानाचार्य के माध्यम से दी गई ईमेल पर प्रेषित करें।




(प्रारंभिक शिक्षा संबंधी जानकारी शाला दर्पण अनुभाग, जयपुर के अधिकारियों से वार्ता द्वारा साभार प्राप्त)

द्वारा: शाला दर्पण अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर।




*📕शिविरा पत्रिका ऑनलाइन कैसे मंगवाए?🖥*


*शिविरा - एक परिचय:-*
राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर से प्रकाशित मासिक पत्रिका शिविरा जूलाई,1966 से लगातार प्रकाशित की जा रही है। इस पत्रिका में शिक्षा विभागीय मासिक आदेश—परिपत्र एवं दिशा—निर्देश, साहित्यकारों व शिक्षकों तथा शिक्षा अधिकारियों के आलेख, नवाचार एवं शैक्षिक चिन्तन संबंधी रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित होती है ।स्थाई स्तम्भों में नवप्रकाशित पुस्तकों की समीक्षा, शालाप्रांगण के माध्यम से विद्यालयों में आयोजित सह शैक्षणिक गतिविधियों का प्रकाशन, हमारे भामाशाह के अन्तर्गत विद्यालयों में भामाशाहों के दिए गए सहयोग का जिले वार प्रकाशन । बाल शिविरा के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनाएं भी हाल ही में प्रारम्भ की गई है । विशेषांक में शैक्षिक चिन्तन, हिन्दी विविधा, हिन्दी कविता, बाल साहित्य एवं राजस्थानी साहित्य की श्रेष्ठत्तम रचनाओं को प्रकाशन कर, संग्रहणीय अंक प्रतिवर्ष जयपुर में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक दिवस समारोह में विमोचन किया जाता रहा है । प्रत्येक माह प्रकाशित शिविरा का मई—जून अंक संयुक्तांक के रूप में प्रकाशित किया जाता है। इस प्रकार कुल 11 अंकों का नियमित प्रकाशन किया जाता है। पत्रिका का प्रत्येक अंक शिक्षा जगत से जुड़े प्रत्येक पाठक के लिए संग्रहणीय अंक के रूप में प्रकाशित करने का सम्पादक मण्डल सार्थक व सकारात्मक प्रयास नियमित रूप से करता है । शिविरा पत्रिका को क्रय करने की तीन केटेगरी निर्धारित की गयी है,प्रत्येक की दर अलग है |


*व्यक्तिगत - Rs. 75/= वार्षिक*


*राजकीय संस्थान - Rs. 150/= वार्षिक*


*सगैर-राजकीय संस्थान - Rs. 200/= वार्षिक*


निर्धारित भुगतान प्राप्ति के पश्चात, अगले माह से शिविरा पत्रिका दिए गए पते पर पोस्ट कर दी जाती है | यह प्रत्येक माह की 5 अथवा 6 तारीख को साधारण डाक सदस्यों को भेजी जाती है | इस बाबत किसी भी नुकसान की जिमेदारी प्रकाशक की नहीं होगी |


*ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया*


शिक्षा विभाग के किसी भी पोर्टल यथा *शालादर्पण* पर दिए गए लिंक
"शिविरा पत्रिका हेतु ऑनलाइन आवेदन" 
पर क्लिक कर *सर्विस-प्लस पोर्टल* को एक्सेस कीजिए |


लेफ्ट साइड में दिए गए *मेनू* से पूर्व में पंजीयन नहीं किया हुआ है तो *"Register Yourself"* मेनू आइटम के द्वारा पंजीयन करवाएं |


एक बार पंजियान्होने के पश्चात दाई और दिए गए लिंक *"Login"* के माध्यम से पंजीकरण के समय दिए गए लोगिन/पासवर्ड द्वारा लॉगइन कीजिये |


लोगिन के पश्चात बाये और दिए गए मेनू आइटम के *"Apply for Service"* लिंक द्वारा आवेदन करें एवं चाही गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें |


पासवर्ड आदि भूलने की स्थिति में होम पेज के दायीं और दिए गए लिंक *"Forgot Password"* बटन का इस्तेमाल करें |


ग्राहक के प्रकार एवं मासिक चाही गयी प्रतियों की संख्यां का सही से चयन करें |


*आवेदन समाप्ति / आवेदन पत्र* प्रिंट पश्चात दिए गए लिंक द्वारा राज्य सरकार के पेमेन्ट पोर्टल *"eGRass"* के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें | दिए गए लिंक पर क्लिक के पश्चात प्रोग्राम स्वयं ही *इग्रास लिंक* पर ले जाएगा | भुगतान के समय दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें |






*www.edurajasthan.weebly.com*

*शिविरा मॉड्यूल के द्वारा शिविरा पत्रिका की सदस्यता ऑनलाइन प्राप्त करने के मुख्य चरण बतावें?*
*समाधान:-*
शिविरा पत्रिका माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है। अब शिविरा ऑनलाइन भी subscribe कर सकते है। शिविरा पत्रिका की सदस्यता के ऑनलाइन आवेदन के लिये मुख्य चरण निम्न प्रकार है।
(i) www.rajrmsa.nic.in से शाला दर्पण के homepage पर जा कर *'शिविरा पत्रिका के लिए ऑनलाइन आवेदन'* का चयन करें। इस प्रकार आप *serviceonline.gov.in* पोर्टल पर एक्सेस करेंगे।
(ii) अब बायीं तरफ MENU में *"Register Yourself"* का चयन कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। दिये गए मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्राप्त *OTP* सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।
(iii) रजिस्ट्रेशन successful होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए *लॉगिन व पासवर्ड के द्वारा दायीं तरफ दिये "login"* से लॉगिन करें।
(iv) लॉगिन के पश्चात बायें तरफ दिए गए *MENU के "Apply for Service"* व *"Online"* लिंक चयन द्वारा आवेदन करें व *Applicant Information, Subscription Details,* Additional Details में सभी जानकारीयां ध्यान से भरें तथा *submit* करें।
(v) अब *" Shivira Online Payment and Subscription"* पेज उपलब्ध होगा। यहाँ आपके द्वारा भरी सम्पूर्ण जानकारी जांच कर प्रिंट लेंवे या *पीडीएफ save* करें। अब *"Make Paymemt"* के द्वारा *"E-GRAS"* से *Payment Details* पेज *open* होगा।
(vi) *Payment Details* की जांच कर पुनः *"Make Paymemt"* का चयन करने से *E-GRAS* पेमेंट पोर्टल *open* होगा।
(vii) *E-GRAS* पेमेंट पोर्टल पर *"guest"* का चयन करें व तदुपरान्त बैंक के नाम व *"pay now"* के चयन द्वारा *"E-CHALLAN"* प्राप्त होगा।
(viii) E-CHALLAN पर *"continue"* को क्लिक कर *बैंक इंटरफ़ेस open* होगा। बैंक *details fill* कर शिविरा पत्रिका हेतु ऑनलाइन *payment* करें।
(xi) *Payment successful* होने पर ईमेल के द्वारा शिविरा पत्रिका के सफलता पूर्वक सदस्यता का मेल प्राप्त होगा।
(x) शिविरा लॉगिन से *"View Submitted Application Form"* से आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को देखा जा सकता है।
(यह आलेख लेख़क के शिविरा पत्रिका हेतु स्वयं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन के अनुभव के आधार पर लिखा गया है। *"E-GRAS"* से ऑनलाइन *payment* करते समय सावधानी पूर्वक निर्देशों का पालन करें व यथा संभव बैंक working hours में transaction करें।)

*द्वारा:- नीरज काण्डपाल, शाला दर्पण अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर।*

Visit us😃⬇
👇👇👇👇👇
*www.edurajasthan.weebly.com*

शिक्षण सत्र 2019-20 निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण शालादर्पन पॉर्टल 
से करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत परिक्षेत्र सभी राजकीय विद्यालयो (sec./sr.sec./ps/ups) के लिए सम्बंधित PEEO विद्यालय तथा शहरी क्षेत्र के लिए URBAN ADARSH विद्यालयों को नोडल नामित किया गया है।
01. शहरी FTB नोडल के अधीनस्थ विद्यालय मैपिंग का कार्य CBEO लॉगिन से आज ही किया जाना है । ग्रामीण पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों को राज्य स्तर PEEO विद्यालय में auto मैप कर दिया गया है।
02. समस्त PEEO व शहरी आदर्श FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों की निशुल्क पाठ्य पुस्तको की समग्र मांग आज ही अपने लॉगिन से ऑनलाइन करवाये जाने की सुनिश्चता करावे।


नोट- FTB मांग भरते समय ये सुनिश्चित कर लेवे की सम्बंधित विद्यालयो दवरा पूर्व में कई गई offline मांग से भिन्न न हो।

【मोडयूएल टैब लिंक-
SCHEMS->Free Text Book】



शाला दर्पण: शाला दर्पण का प्रभावी उपयोग कैसे करें।शाला दर्पण जिसे अब समन्वित शाला दर्पण कहा जाता है, राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण रेस्पॉन्सिव पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के दिन-प्रतिदिन के कार्यो के साथ ही विभाग द्वारा विभागीय सूचनाओं का संकलन, विश्लेषण व निष्कर्ष प्राप्त किया जा रहा है।
आरंभिक दौर में माध्यमिक शिक्षा हेतु शाला दर्पण एवं प्रारंभिक शिक्षा हेतु शाला दर्शन पोर्टल कार्यरत था। इन दोनों को अब समन्वित शाला दर्पण में मर्ज कर दिया गया है।
शाला दर्पण पर टीसी गलत जारी होने पर क्या करे।TC अपडेट करने की कोई सुविधा शाला दर्पण पर उपलब्ध नही है इसलिए विद्यालय के लेटर हेड पर लिखकर जारी TC डिलीट करवाने हेतु स्कूल की मेल आईडी से जयपुर ईमेल करे।
rmsaccr@gmail.comईमेल में निम्न सुचना दे।
1.विद्यालय का नाम
2. U DISE CODE
3.छात्र का विवरण
4.ऑनलाइन जारी टीसी क्रमांक
5.कक्षा ओर एसआर नंबर
प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के शाला दर्पण EMPLOYEE ID परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है?प्रारम्भिक शिक्षा(UPS, PS) के कार्मिकों की EMPLOYEE ID को निम्न प्रकार परिवर्तन कर सकते है।
1.शाला दर्पण में पीईईओ रोल खोले।
2.इसके बाद पीईईओ रोल में स्टाफ कार्यग्रहण/कार्यमुक्त ऑप्शन खोले।
3.इसके बाद उसमें कार्यग्रहण पर ओके करे। आपके सामने कार्यग्रहण और कार्यमुक्त ऑप्शन आएंगे, वहाँ आप कार्यग्रहण पर ओके करे।
4.इसके बाद सभी पदवार रिपोर्ट आएगी, इस में जिस कार्मिक के EMPLOYEE ID में आपको संशोधन करना है उसके पद के सामने के edit को ओके करे।
5.इसके बाद उस कार्मिक की सूचना प्रदर्शित होगी उसमे आप कार्मिक की id बदलकर सभी कॉलम भरते हुए सेव करे। इस प्रकार आप से EMPLOYEE ID बदल सकते हैं।
B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों की EMPLOYEE ID संशोधन हेतु विद्यालय के लेटर पेड पर क्रम संख्या, कार्मिक का नाम, गलत व सही EMPLOYEE ID की सारणी बना कर शाला दर्पण अनुभाग जयपुर/बीकानेर भेंजें। पत्र में विद्यालय UDISE कोड, शाला दर्पण कोड व संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर को आवश्यक रूप से लिख कर संस्था प्रधान के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर प्रेषित करें। पोस्ट के कंमेंट/साथ में दिए गए प्रपत्र को भर कर भी मेल किया जा सकता है।
SIQE सम्बंधित पोस्टिंग शाला दर्पण पर।राज्य में संचालित समस्त राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं ( कक्षा 1 से 5 ) एवं कक्षा 6
से 8 के चयनित विद्यालयों में शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में
एसआईक्यूई कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीई एवं गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कक्षा शिक्षण के दौरान सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को गुणवत्ता पूर्ण बनाने हेतु शिक्षकों द्वारा
सीसीई/एसआईक्यूई सामग्री, यथा -: विषयवार, कक्षावार व टर्मवार पाठ्यक्रम विभाजन पुस्तिका,
विषयवार व टर्मवार आकलन सूचक अंकन पुस्तिका (चेकलिस्ट), वार्षिक आकलन अभिलेख पंजिका व विद्यार्थीवार वार्षिक आकलन प्रतिवेदन प्रयुक्त की जाती रही है।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में कक्षा 2 से 5 तक संबंधित बच्चों का आधार रेखा/पदस्थापन आंकलन प्राथमिकता के साथ करवाया जाना भी सुनिश्चित करें।
शाला दर्पण पोर्टल पर आधारभूत सूचना हेतु-शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉगिन पर SCHOOL मॉड्यूल में शौचालय, पेयजल और विद्युत कनेक्शन की सूचना को भर कर फोटो अपलोड करने के लिए आपके mbl से पिक लेने के बाद फ़ोटो को कम mb यानी kb या resize करने पर ही फोटो अपलोड होते है।

शालादर्पण पर NSO किये गए किसी विद्यार्थी का पुनः प्रवेश उसी दिनांक को किस प्रकार किया जा सकता है?ANS: 1. किसी विद्यार्थी को NSO करने के बाद यदि हमें लगे कि :-
• विद्यार्थी त्रुटिवश NSO हो गया है अथवा
• विद्यार्थी के प्रपत्र 5/प्रपत्र 9 में संशोधन करना शेष रह गया है अथवा
• वर्तमान सत्र से पिछले सत्र में विद्यार्थी का result & promotion करना भूलवश रह गया है अथवा
• विद्यार्थी से सम्बंधित ऐसा कोई updation जो NSO करने से पहले होना चाहिए था, वो बाक़ी रह गया है
तो उपर्युक्त इन सभी परिस्थितियों में विद्यार्थी को पुन: नियमित करने के लिए ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक’ module से ‘पुन: नियमित करे’ विकल्प का चयन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उसी सत्र में पुन: नियमित हो सके जिस सत्र में उसे NSO किया गया था और ज़रूरी शेष updation के बाद फिर से NSO किया जा सके।
2. “नाम पृथक पुन: प्रवेश” module का उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी दशा में किया जाना चाहिए जब किसी NSO विद्यार्थी को “वर्तमान सत्र” में उसकी NSO वाली कक्षा में पुन: प्रवेश दिया जाना हो।
शाला दर्पण पर प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद व मूल विषय परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है?ANS: A.प्रारंभिक शिक्षा (PS/UPS) के कार्मिकों के मूल पद या मूल विषय परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), मुख्यालय के माध्यम से शाला दर्पण अनुभाग, शिक्षा संकुल, जयपुर को भिजवाए जाते है। PEEO के द्वारा forwarding के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने हैं।
a. कार्मिक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।
b. 2012 से पूर्व पदस्थापित कार्मिकों हेतु प्रशेक्षिक (बी.एड., एस.टी.सी.) व शैक्षिक स्नातक ( B.Sc., B.A. etc) स्तर अंकतालिका की फ़ोटो प्रति।
c.2012 से बाद पदस्थापित कार्मिकों हेतु नियुक्ति आदेश की प्रति।
B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद या विषय संशोधन हेतु कार्मिक (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक इत्यादि) के नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि को प्रधानाचार्य के माध्यम से rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर भेंजे। L1/L2 के मूल पद या मूल विषय संशोधन हेतु 6d आदेश के साथ शैक्षिक व प्रशेक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि प्रधानाचार्य के माध्यम से दी गई ईमेल पर प्रेषित करें।
जो राशि माह दिसंबर 2018 के वेतन बिल से हितकारी निधि की काटी गई थी । उसके बाद क्या करना है ये प्रक्रिया करेंगे :-
1. सबसे पहले ये देखना है कि माह दिसंबर के वेतन बिल कोषालय से पास होकर राशि कार्मिक के खाते मे आ गई है ,और बिल पर वापस TV No.लग गया है ।
2. अब हम DDO पर login करके उसके रिपोर्ट सेक्शन में
DDO Reports पर आयेंगे उसमे हमे
Group wise Reports लिखा दिखाई देगा ।उस पर कर्सर ले जाने पर ECS Cash Book
दिखाई देता है ।
3. हमे उसको ओपन करके चाही गई प्रक्रिया के अनुसार बिल नंबर डालना है और शो रिपोर्ट करके रिपोर्ट निकाल कर प्रिंट ले लेना है ।
4. उक्त प्राप्त रिपोर्ट एंव बिल के साथ निकाली गई हितकारी निधि के Copretive Sheduele
की प्रतिलिपि पत्र के साथ संलग्न करके डीडीओ के हस्ताक्षर करवा कर निदेशक हितकारी निधि माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को भिजवाना है
5. अब हमे ये कार्य भी करना है की जो कटौती हमने कर ली है उसको एम्पलोइ सेलरी वाले Bulk Deduction मे Hitkari nidhi की deduction को सभी bill wise डिलीट कर देना चाहिए ताकी पुन: वह कटौती आगामी माह मे नही हो सके
6. Pripaymanagr पर Sub DDO मे ECS Cash Book देखने का विकल्प नहीं है क्योंकि Sub DDO पर bill बनकर DDO यानी CBEO office मे जाते हैं और वहीं संकलित बिल बनाकर पास कराते हैं ।
7. इसके लिए आपको केवल पूर्व में निकाले गये coprative Sheduele की copy पर टीवी नं लिखते हुए पत्र के माध्यम से निदेशालय को भेजना होगा । चाहें तो अतिरिक्त प्रति CBEO को भेज सकते हैl
अगर हितकारी निधि की राशि कट गई लेकिन वह राशि किसी साथी के खाते मे चली गई है तो ऐसी स्थिति में आप को चाहिए कि उस कार्मिक से वह राशि रोकड़ या चेक से प्राप्त करके रसीद जारी करें और प्राप्त राशि का Demand Draft बनाकर लिस्ट सहित पत्र मे इसका उल्लेख करते हुए निदेशालय को भेज दें।
समस्त संस्थाओं द्वारा निम्न तथ्यों की पालना की जानी है-(I) शाला दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित सभी कार्मिकों का मूल पद एवं विषय सेवा कार्मिक के सेवा अभिलेख के अनुसार 100% सही है।
(नोट:- )
1. नवीन तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012, 2013, 2016 एवं 2018 में नियुक्त कार्मिकों का मूल पद एवं विषय उनका प्रथम नियुक्ति आदेश में वर्णित मूल पद एवं विषय रहेगा।
2. बिंदु संख्या 1 से भिन्न तृतीय श्रेणी अध्यापकों का मूल पद एवं विषय उनके प्रथम नियुक्ति के समय की योग्यता के आधार पर निर्धारित होगा-
(A) BSTC प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर अध्यापक पद पर नियुक्त (प्रथम नियुक्ति के समय) अध्यापकों का लेवल प्रथम निर्धारित होगा।
(नोट:- विशेष ध्यान रखें कि प्रथम नियुक्ति के पश्चात अर्जित की गई प्रशैक्षणिक योग्यता B.Ed./शिक्षा शास्त्री अध्यापक की पद्दोन्नति में सहायक होगी लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक पद के लेवल निर्धारण का आधार नहीं होगी)
(B) B.Ed./शिक्षा शास्त्री प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर अध्यापक पद पर नियुक्त (प्रथम नियुक्ति के समय) अध्यापकों का लेवल द्वितीय निर्धारित होगा एवं प्रथम नियुक्ति के समय स्नातक के विषयों के आधार पर ही क्रमशः गणित/विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, तृतीय भाषा, सामाजिक अध्ययन एवं सामान्य विषय निर्धारित होगा।
(नोट:- विशेष ध्यान रखें कि प्रथम नियुक्ति के पश्चात अर्जित की गई अतिरिक्त (Additional) स्नातक अध्यापक की पद्दोन्नति में सहायक होगी लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय के विषय निर्धारण का आधार नहीं होगी)
(II) शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिक की वर्तमान मूल पद एवं विषय पर विद्यालय में कार्यग्रहण तिथि एवं वर्तमान मूल पद एवं विषय पर जिले में कार्यग्रहण की तिथि सेवा अभिलेखों के अनुसार 100% सही है।
(III) पूर्व में संबंधित मूल पद-विषय से प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजित कार्मिकों में जिले में कार्यग्रहण तिथि के आधार पर कनिष्ठतम कार्मिक से वरिष्ठ (जिले में अधिक ठहराव वाले) 6D के तहत सेट अप परिवर्तित एवं शिक्षा विभाग में नियुक्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित सभी कार्मिकों को प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा को सुपुर्द की जाने वाली सूची में शामिल कर लिया गया है। एक भी कार्मिक के शामिल होने से शेष रहने पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
(नोट:- उक्त प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के लिए सुपुर्द की जाने वाली सूची जिले में कार्यग्रहण तिथि के वरीयता क्रमानुसार शाला दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट *6D कार्मिकों की विस्तृत रिपोर्ट* के अनुसार ही होनी चाहिए। एवं तैयार की गई सूची को शाला दर्पण प्रकोष्ठ बीकानेर/जयपुर को मेल करके Cross Verify करवाकर ही भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

शाला दर्पण पर साफ-सफाई सूचना-राजकीय विद्यालयों के शौचालयों की संख्या, शौचालयों की नियमित सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता एवं विद्युत/सौलर कनेक्शन की सूचना मय फोटोग्राफ की आवश्यकता है। उक्त सूचनाओं के संकलन हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड की जाती है, पोर्टल के होम पेज पर सूचनाओं के अपलोड किये जाने हेतु ‘कृपया ध्यान दे’ को टैग किया गया है।
सूचनाओं को अपलोड विद्यालय के
प्रधानाध्यापक करेगें एवं प्रमाणीकरण सम्बन्धित ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा
किया जायेगा।




विषयाध्यापकों की मैपिंग हेतु
सम्मानीय संस्था प्रधान , कक्षा 6-10 का अध्यापकवार परीक्षा परिणाम शाला दर्पण से जारी करना हैं इस हेतु परीक्षा परिणाम प्रविष्टी मोड्यूल में Subject Teacher Mapping मोड्यूल प्रारम्भ किया हैं जिसमे सत्र 2018-19 में अध्यापन करवाने वाले अध्यापकों की कक्षा एवं विषय की मैपिंग परिणाम घोषणा से पूर्व करें जिससेअध्यापकवार परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके |




समस्या:- शाला दर्पण लॉगिन नही हो रहा है?

समाधान:- सर्वप्रथम आप जिस ब्राउजर में शाला दर्पण चला रहे है उसकी ALL हिस्ट्री क्लियर कीजिये।

फिर आप अपने PC/LEPTOP को रिफ्रेश कीजिये।

उसके बाद आप अपने PC/LEPTOP रिस्टार्ट कीजिये।

फिर आप ब्राउजर में गूगल पर RAJRMSA सर्च कीजिये।
अब जो सबसे ऊपर वेबसाइट सर्च हो कर आएगी उस पर क्लिक कीजिए।

फिर स्कूल लॉगिन कर के वर्क कीजिये।

अच्छे से चल रहा है ये प्रोसेस फॉलो करने के बाद।
विषयाध्यापकों की मैपिंग हेतु
सम्मानीय संस्था प्रधान , कक्षा 6-10 का अध्यापकवार परीक्षा परिणाम शाला दर्पण से जारी करना हैं इस हेतु परीक्षा परिणाम प्रविष्टी मोड्यूल में Subject Teacher Mappingमोड्यूल प्रारम्भ किया हैं जिसमे सत्र 2018-19 में अध्यापन करवाने वाले अध्यापकों की कक्षा एवं विषय की मैपिंग परिणाम घोषणा से पूर्व करें जिससेअध्यापकवार परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके |



शाला दर्पण SIQE रिपोर्ट कार्ड के 4 पेज को एक पेज पर प्रिंट कैसे करें?

समाधान:-
SIQE रिपोर्ट कार्ड को प्रिंट करने के लिए जब प्रिंट बटन पर क्लिक कर रहे है तब 4 पेज शो हो रहे है

अब हम प्रिंट सेटिंग्स MORE SETTING पर क्लिक करेंगे तो हमको दिखाई देगा कि

Page per sheet
के सामने 1 लिखा दिखेगा
हमको
1 की जगह 2 सेलेक्ट करना है।

उसके नीचे

Both side print पर Right tick kro

ऐसा करने के बाद
ऊपर एक शीट दिखायेगा।
अब हम प्रिंट पर क्लिक करेंगे तो

पहले 3ओर 4 पेज प्रिंट होगा

उसके बाद प्रिंटर पेपर पलट कर रखने के लिए कहेगा
आप पेपर पलट कर सही से देख कर रख दे जिस से दोनों साइड सीधे आये
ओर स्क्रीन पर OK पर क्लिक करे।

अब पेज 1ओर 2 प्रिंट होगा।

अब आपके पास दोनों साइड प्रिंटेड 1 शीट प्राप्त होगी जिसमें 4 पेज प्रिंटेड होंगे।

अगर आपका प्रिंटर ok के बाद यानी दुवारा प्रिंट करने पर प्रिंट नही दे रहा है तो
प्रिंटर के ओके के बटन को भी दवाएं जिस से आप दोनों साइड प्रिंट कर सको।

समस्या:- शाला दर्पण पर SIQE की रिपोर्ट कार्ड प्रिंट नही हो रहे है? प्रिंट पर क्लिक करते ही वापस क्लास सेलेक्ट का ऑप्शन आ रहा है।

समाधान:-

स्टेप्स फॉलो कीजिये प्रिंट निकलेगा

सर्वप्रथम आप जिस ब्राउजर में शाला दर्पण चला रहे है उसकी ALL हिस्ट्री क्लियर कीजिये।
(हिस्ट्री क्लियर करना जरूरी है)

फिर आप अपने PC/LEPTOP को रिफ्रेश कीजिये।

उसके बाद आप अपने PC/LEPTOP रिस्टार्ट कीजिये।

(रिस्टार्ट करना भी जरूरी है)
फिर आप ब्राउजर में गूगल पर RAJRMSA सर्च कीजिये।
अब जो सबसे ऊपर वेबसाइट सर्च हो कर आएगी उस पर क्लिक कीजिए।

फिर स्कूल लॉगिन कीजिये।

और आपको जिस क्लास के बच्चो का siqe रिपोर्ट कार्ड प्रिंट करना है कीजिये।

लेकिन पॉपअप चालू करने भी मत भूलना।

विषयाध्यापकों की मैपिंग हेतु
सम्मानीय संस्था प्रधान , कक्षा 6-10 का अध्यापकवार परीक्षा परिणाम शाला दर्पण से जारी करना हैं इस हेतु परीक्षा परिणाम प्रविष्टी मोड्यूल में Subject Teacher Mappingमोड्यूल प्रारम्भ किया हैं जिसमे सत्र 2018-19 में अध्यापन करवाने वाले अध्यापकों की कक्षा एवं विषय की मैपिंग परिणाम घोषणा से पूर्व करें जिससेअध्यापकवार परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके |​

नोट: -1. SIQE (CCE) मूल्यांकन परिणाम (SA's) प्रविष्टि अनलॉक की सुविधा संबंधित ब्लॉक कार्यालय के हेल्पडेस्क टेब में उपलब्ध है।

2. परिणाम घोषणा की निर्धारण तिथि पश्चात SIQE (CCE) मूल्यांकन परिणाम (SA's) प्रविष्टि का अनलॉक केवल राज्य स्तर से विशेष परिस्थिति में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की
अनुशंषा पर ही किया जावेगा।

3. एसआईक्यूई के रिपोर्ट कार्ड में अध्ययन हेतु आगामी कक्षा एवं विषयगत प्रस्तावित कक्षा स्तर (हिंदी ,गणित तथाअंग्रेजी) , प्रतिवेदन जारी करने की दिनांक ये तीनों कॉलम लॉक करके प्रिंट देने पर ही दिखाई देंगे View (ड्राफ्ट)में नही , कृपया प्रिंट निकालकर उक्त कॉलम को हाथों से भरें।

4. रिपोर्ट कार्ड को आप , ब्राउज़र में प्रिंट देते समय निम्न सेटिंग का चयन करते हुए एक ही पेज पर आगे पीछे प्रिंट दे सकते हैं।

Layout : portrait तथा More settings में जाकर paper size : A4 और Pages per sheet : 2 का चयन करते हुए प्रिंट दे ।pages per sheet : 2 का चयन करते हुए प्रिंट दे ।



समस्या:- शाला दर्पण पर निःशुल्क पुस्तकों की मांग कहा से और कैसे करें?

समाधान:- निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की मांग PEEO लॉगिन से होगी।
सर्व प्रथम PEEO लॉगिन पर लॉगिन कीजिये।
फिर वहाँ स्कीम के अंदर फ्री टेक्स्ट बुक का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक कीजिए।
वहां FTB BOOK DIMAND BY NODAL पर क्लिक कीजिए,
अब
आपको क्लास सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा उसमे से आप कक्षा 1 से 8 सेलेक्ट कीजिये

ओर PEEO अधीनस्थ सभी स्कूलों की बुक की डिमांड भरिये।
आपके सामने नामांकन भी शो होगा।

सभी की संख्या भर कर आप SAVE ALL पर क्लिक कर के सेव करें।

अब कक्षा 9 से 12 वाला सेलेक्ट करें
ओर कक्षा 9 से 12 वाली डिमांड भरे।
फिर SAVE ALL करें
हो गया आपका बुक डिमांड का कार्य।





shala darapn
ग्रीन शीट जेनेरेट करने की प्रोसेस


नोट - 1. फाइल जेनेरेट करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपके वेब ब्राउज़र में पॉप-अप ओपन किया हुआ है। अन्यथा फाइल तो जेनेरेट हो जाएगी परन्तु आपको डाउनलोड / सेव का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा। ऐसी स्थिति में ब्राउज़र में ऊपर एड्रेस बार के पास आपको पॉप-अप से सम्बंधित मैसेज दिखाई देगा वही से आप इससे सही कर सकते है।

2. यदि उपस्थिति में अन्तर हो तो Attendance Update Module में प्रत्येक विद्यार्थी की एक एक कर अपडेट करें।

3. कोई भी update के बाद ग्रीनशीट निकालने से पूर्व Process जरूर करे अन्यथा पुराना ही Data ही आएगा।

4. ग्रीन शीट डाउनलोड मोड्यूल में सिस्टम स्पीड बढाने के लिए थोडा बदलाव किया गया है | अब से कक्षा/सेक्शन वार ग्रीन शीट डाउनलोड के समय सभी विद्यार्थियों की एक साथ डाउनलोड न होकर, विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 12-12 के ग्रुप (1-12, 13-24, 25-36, 37-48 ......) में zip (कम्प्रेस) फॉर्मेट में डाउनलोड होगी | कृपया सभी क्रमानुसार माउस से चयन कर प्रत्येक ग्रीन शीट ग्रुप को डाउनलोड करे | प्रत्येक डाउनलोड .gz फाइल को unzip कर, प्राप्त .pdf फाइल को, किसी भी PDF viewer का उपयोग कर ओपन करे |

फाइल को view करने के लिए गूगल पर "winrar download" टाइप कर इस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर install करें | उस के बाद फाइल PDF viewer open करें |
अनलॉक विकल्प, विद्यार्थी प्रमोशन होने के बाद संभव नहीं हो पाएगा। अतः विद्यार्थी का परिणाम जांच कर ही विद्यार्थी का प्रमोशन करें





शाला दर्पण परीक्षा परिणाम हेतु ध्यान रखने योग्य बिन्दु:-
1. शाला दर्पण की वेबसाइट के लिए किसी भी Browser में जाकर निम्न लिंक पर करें ,जिससे school Login खुलेगा:-
http://rajrmsa.nic.in/Home/Public/Officeloginbn.aspx
2. परीक्षा परिणाम में एक बार Green Sheet Generate करने के बाद कोई परिवर्तन करना है तो Green Sheet अनलॉक करके प्रपत्र-5 में परिवर्तन करने के बाद उस विद्यार्थी के किसी भी एक परीक्षा / विषय के अंक पुनः Save करके Green Sheet को Process करें




कृपया ध्यान दें-

1. एसआईक्यूई के रिपोर्ट कार्ड में आगामी नामांकित कक्षा एवं विषयवार कक्षा स्तर (हिंदी ,गणित तथाअंग्रेजी) ,व रिपोर्ट कार्ड जारी करने की तिथि, लॉक करके प्रिंट देने पर
ही दिखाई देंगे View (ड्राफ्ट)में नही , कृपया प्रिंट निकालकर उक्त कॉलम को हाथों से भरें।

2. रिपोर्ट कार्ड को आप , प्रिंट में ब्राउज़र सेटिंग में जाकर आगे पीछे लैंड्सकैप में एक पेज पर भी प्रिंट दे सकते हैं।

3. किसी कारण से रिपोर्ट कार्ड का पेज अनलॉक करवाना है तो आप अपने CBEO द्वारा पेज को अनलॉक करवा सकते हैं।

4. किसी अन्य तकनीकी समस्या हेतु शाला दर्पण सेल जयपुर से संपर्क किया जा सकता है।





शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य बिन्दु:-
1. यदि विद्यालय ने मासिक उपस्थिति पूर्व में प्रविष्ट की हैं तो 29 अप्रैल तक की गणना करके UPDATE ATTENDANCE MODULE में दिखा दी गई | अब किसी को संशोधन करना है या सम्पूर्ण उपस्थिति प्रविष्ट करनी है को केवल UPDATE ATTENDANCE MODULE में ही करनी होंगीं |
2. यदि अंकतालिका / ग्रीनशीट में RANK/ RESULT DATE दिखाई नहीं दे तो एक बार पुनः ग्रीनशीट को PROCESS करके LOCK करें |
3. यदि विद्यार्थी के संस्कृत विषय दिखाई नहीं देवे तो (i) प्रपत्र-7A में संस्कृत विषय का चयन करें (ii) प्रपत्र -5 में उस विद्यार्थी का DATA एक बार SAVE करें (iii) संस्कृत की किसी एक परीक्षा के अंक पुनः SAVE करें |
4. वोकेशनल के अंकों की प्रविष्टी करनी है किन्तु वोकेशनल की अंक तालिका का प्रिन्ट लेने से पहले GREENSHEET को LOCK अवश्य करें उसके बिना प्रिन्ट नहीं आएगा |
5. यदि कोई विद्यार्थी पूर्व में दिखाई दे रहा था किन्तु अब आपके DATA में नहीं आ रहा और आपके विद्यालय में अध्यनरत है तो उसका पूर्व SR पर प्रवेश करें|
6. किसी विद्यार्थी के पोर्टल से निकले परिणाम पर कोई सन्देह हो तो कृपया एक बार परीक्षा नियमावली जरुर देख लेवें, बिना सोचे सोशल मीडिया पर MARKSSHEET किसी विद्यार्थी की नहीं डाले |
7. यदि कक्षा 9 के आपके विद्यालय के सभी विद्यार्थी FAIL दिखाई गए हैं तो हो सकता है आपने SOCIAL USEFUL PROJECTS के अंक प्रविष्ट नहीं किए हों , उत्तीर्ण होने के लिए 36% के साथ वार्षिक परीक्षा में 20 % अंक आवश्यक है,पूरक होने के लिए 25% अंक आवश्यक है |
8. विषय-अध्यापक मैपिंग आवश्यक रूप से करें |
9. यदि किसी कक्षा की GREENSHEET के लिए कोई PROCESS का ऑप्शन नहीं आ रहा तो एक बार जाँच लेवें कि किसी विद्यार्थी को ROLL NO में कोई SPECIALCHARACTER तो नहीँ भर रखा हैं |
10. परीक्षा परिणाम की विभिन्न रिपोर्ट्स विद्यालय के लॉग इन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जाएँगी|



समस्त जिला प्रभारी ध्यान दें व अपने प्रभार के जिले को सूचित करें ::

इस वर्ष परीक्षा परिणाम शालादर्पन के माध्यम से ऑनलाइन तैयार हो रहा है व समस्त समेकित रिपोर्ट्स ब्लॉक, जिला कार्यालयों के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी ।
अतः निदेशालय के निर्देशानुसार शालादर्पन पर परीक्षा परिणाम के लिए नोडल स्तर पर पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता नही है केवल विद्यालय स्तर पर समिति ही रिजल्ट को जांच कर पोर्टल पर प्रविष्ठि करवाएगी । साथ ही किसी भी ब्लॉक या जिला स्तर पर विद्यालयों से हार्डकॉपी रिपोर्ट्स आदि अनुमोदन के लिए नहीं मंगवानी है ।




कक्षा 9 के अंको की शाला दर्पण पर SUPW & ART EDU. की प्रविष्टी निम्न प्रकार से करनी हैं:-
1. SUPW => 25 अंक ( Ist TEST) तथा 30 +45 अंक ( Hly.Exam.)
2. Art Edu => 25 अंक( Ist TEST), 30 अंक( IIIrd TEST) तथा 15 +30 अंक ( Hly.Exam.)




राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

समाधान:-
*स्कूल शाला दर्पण आई डी में बच्चे के SR NO. को शामिल करते हुए आई डी बन जाएगी
जैसे शाला दर्पण आई डी 434343 है और बच्चे का SR NO. 549 है
तो आई डी ये लगानी होगी
434343549

ओर पासवर्ड 123456




समस्या:- Green Sheet में उपस्थिति का कोई विवरण नहीं आ रहा है 
जबकि shala darpan में प्रतिमाह की उपस्थिति प्रत्येक छात्र की भरी हुई है ।

समाधान
RESULT TAB में रिजल्ट एंट्री पर क्लिक करे बाद में Update attendance में स्कूल की कुल उपस्थिति तथा छात्र की कुल उपस्थिति भर कर सबमिट करें।
ग्रीन शीट पर उपस्थिति शो हो जाएगी।


श्रीमान् आयुक्त महोदय के आदेश क्रमांक 592 दिनांक 16.04.2019 द्वारा प्रवेशोत्सव अभियान 2019-20 का प्रथम चरण 26.04.2019 से 09.05.2019 तक संचालित किया जाना है। जिसके अन्तर्गत समस्त घरों का हाउस होल्ड सर्वे किया जाकर 3-18 वर्ष के अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर आंगनबाडियों एवं विद्यालयों में प्रवेशित किया जाना है। प्रवेशोत्सव अभियान 2019-20 के प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट की सूचना ऑनलाईन शालादर्पण पोर्टल पर प्राप्त की जानी है। इसके लिए शालादर्पण पोर्टल के सीबीईओ लॉगिन पर मॉड्यूल ‘‘प्रवेशोत्सव अभियान 2019-20 ब्लॉक स्तरीय सूचना प्रविष्टि प्रपत्र’’ नाम से लाईव किया गया है।
अतः समस्त सीबीईओ कार्यालय को निर्देशित किया जाता है कि कार्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम गठित कर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट इस मॉड्यूल में आगामी तिथि को प्रविष्टि करें।
समस्त सीबीईओ- कार्यालय में मॉड्यूल में प्रतिदिन की प्रविष्टि किये जाने हेतु निर्देशित करें तथा इस कार्य की संघन मॉनीटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें।


प्रवेशोत्सव एवम बाल सभा संबंधित जरूरी बातें

(1) रिजल्ट घोषणा SMC, SDMC मीटिंग -8 मई को विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जाएगी ।
(2)शालाप्रधान स्वयं दिन में एक बार शाला दर्पण को लोग इन करके मॉड्यूल देख ले फिर अपडेट करवाएं,आज शाम तक शाला दर्पण अवश्य अपडेट कर ले ।
(3) CBEO व पी ई ई ओ हर महीने की एक निश्चित तारीख को मीटिंग करे ।
(4) हर महीने की अमावस्या की PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) व SMC/SDMC की मीटिंग करके, अभिभावकों को उनके बच्चे की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाए व अभिभावकों के सुझाव ले ।
(5)प्रवेशोत्सव 26 अप्रैल से मनाना शुरू करे,नामांकन वृद्धि, व जन सहयोग को बढ़ावा दे ,प्रवेशोत्सव रैली,नवप्रवेशी का स्वागत ,पोस्टर व बैनर व तख्तियों व ढोल आदि से धूमधाम रैली निकाले ।
(6)ड्राप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों को विद्यालय में नियमित करने का प्रयास करे ।
(7)बोर्ड परीक्षा व करियर बनाने के सम्बंध में दिशा निर्देश दे व समय समय पर एक्स्ट्रा क्लासेस लगाए ।
(8) 9 मई को बाल सभा का आयोजन विद्यालय से बाहर सार्वजनिक सभा भवन में करवाए,लाइट,पानी व छाया-टेंट की व्यवस्था के लिए भामाशाह को तैयार करे ।
(9) बाल सभा को आकर्षित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फ्लेक्स बोर्ड,पोस्टर,बैनर व साज सज्जा करे ।
(10) बाल सभा प्रभारी बाल सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची बनाए, उन्हें सम्मानित करे ।
(11) बाल सभा में सभी ग्रामीणों को पीले चावल देकर आमंत्रित करे, शिक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों को आमंत्रित करे । उन पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित करे जो वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत है ।
(12) बाल सभा में SIQE प्रोफ़ाइल अभिभावकों को दिखाए व उनके सुझाव ले ।
(13) बाल सभा में क्विज प्रतियोगिता, गायन,नृत्य, नाटक,गीत,कविता,भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए ।
(14) संस्था प्रधान बाल सभा के दिन विद्यालयी कार्य योजना व बीते सत्र तक की उपलब्धियां(यथा खेलकूद,शैक्षिक, स्काउट,विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया ) बताएं व प्रतिभाशाली विद्यर्थियों को सम्मानित करे ।
(15) PEEO विद्यालय के समस्त स्टाफ की मीटिंग कर बाल सभा को आकर्षक बनाने के लिए दिशा निर्देश दे व स्टाफ़ साथियों को बाल सभा से सम्बंधित अलग अलग कार्य बांटकर दे ।
(16) संस्थाप्रधान सभी विषयाध्यापकों की प्रगति रिपोर्ट शेयर करे ताकि अध्यापक और अधिक अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करेंगे ।
(17) उन अभिभावकों को भी आमंत्रित करे जो आपके कैचमेंट एरिये में होते हुए भी अपने बच्चों को निजी विद्यालय में पढ़ाते हो,उनके सुझाव ले व उनके बच्चों को अपने विद्यालय में जोड़ने के लिए प्रयास करे ।
(18)कैचमेंट एरिया में एक शिक्षक को प्रभारी नियुक्त कर शिक्षा से वंचित व ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए घर घर सम्पर्क करें ।
(19) आंगनवाड़ी में छटे वर्ष में प्रवेश करने वाले बच्चों की सूची ले ।
(20) राजीव गांधी कैरियर पोर्टल की जानकारी दे ,साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से अभिभावकों को अवगत करवाएं ।
(21) गार्गी पुरस्कार, स्कूटी, लेपटॉप व अन्य पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित करे ।
(22) ग्रीष्म कालीन अवकाश में प्रत्येक विद्यार्थी को लाइब्रेरी की पुस्तकें प्रदान करना ।
(23) PEEO क्षेत्र के सभी विद्यालयों की UDISE पूर्ण करवाएं ।
(24) अतः में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करना,उनके सुझाव लिखित में लेना,तथा उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे सुझाव देना । मुँह मीठा करवा के विसर्जन करवाना।




कक्षा 5 के सत्रांक भरने हेतु आवश्यक निर्देश:-
1.जिन विद्यालयों में तृतीय भाषा नही चलती उसके अंक नही भरने हैं, उन विद्यालयों में तृतीय भाषा के अंक बिना भरे Save हो जाएगा।
2. प्रारंभिक शिक्षा हेतु विद्यालय Login पर सत्रांक हेतु मॉड्यूल उपलब्ध है।
*शिक्षा मंत्री ने शाला दर्पण इंटीग्रेटेड पोर्टल का किया शुभारम्भ*
- शिक्षकों की सेवा संबंधित समस्याओं का ऑनलाईन होगा निराकरण- शाला दर्पण में शिक्षकों, कर्मचारियाें के लिए होगी ‘स्टाफ कॉर्नर’ की व्यवस्था

शिक्षा मंत्री ने शाला दर्पण इंटीग्रेटेड पोर्टल का किया शुभारम्भ- शिक्षकों की सेवा संबंधित समस्याओं का ऑनलाईन होगा निराकरण- शाला दर्पण में शिक्षकों, कर्मचारियाें के लिए होगी ‘स्टाफ कॉर्नर की व्यवस्था

शिक्षा मंत्री ने शाला दर्पण इंटीग्रेटेड पोर्टल का किया शुभारम्भ
शिक्षकों की सेवा संबंधित समस्याओं का ऑनलाईन होगा निराकरण
शाला दर्पण में शिक्षकों, कर्मचारियाें के लिए होगी ‘स्टाफ कॉर्नर’ की व्यवस्था

जयपुर, 4 जून। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और उनकी सेवा संबंधित समस्याओं का प्रभावी निराकरण हो, इसके लिए ‘इंटीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल’ में ‘स्टाफ कॉर्नर’ की व्यवस्था की जाएगी। इसके जरिए राज्य के शिक्षकों, शैक्षणिक कार्मिकों की सेवा संबंधित समस्याओं के ऑनलाईन निराकरण को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक इसके जरिए अपने स्थानान्तरण आवेदन भी घर बैठे ऑनलाईन कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि शिक्षा में राजनीति नहीं हो तथा सभी स्तरो ंपर पारदर्शिता रखते हुए सभी को साथ लेकर कार्य किया जाए।

श्री डोटासरा आज शिक्षा संकुल में शाला दर्पण के ‘इंटीग्रेटेड पोर्टल’ के लोकार्पण प्श्चात् संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता रखते हुए शाला दर्पण में पृथक से ‘स्टाफ कोर्नर’ की व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत शिक्षकों एवं कार्मिकों की विभिन्न सेवा संबंधित समस्याओं के ऑनलाईन निवारण के साथ ही नियमानुसार स्थानान्तरण के आवेदन भी लिए जाने का प्रबंध हो। इस हेतु उन्हें शिक्षकों, कार्मिकों को व्यक्तिगत लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी दिए जाने की भी उन्होंने हिदायत दी ताकि सेवा संंबधित समस्याओं के निवारण के लिए वे स्टाफ कोर्नर खोलकर अपनी परिवेदना की स्थिति देख सकें। उन्हें अनावश्यक रूप से अपनी समस्याआें के निवारण के लिए अधिकारियाें के चक्कर नहीं लगाने पड़े।

शिक्षा मंत्री ने ‘शाला दर्पण’ के इंटीग्रेटेड नए पोर्टल में जन प्रतिनिधियों के लिए भी इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए जिनसे वे अपने क्षेत्र विशेष के विद्यालयों, वहां की शैक्षणिक आवश्यकताओं, पदस्थापित शिक्षकों, कार्मिकों और रिक्त और भरे हुए पदो ंके बारे में पूरी जानकारी रख सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में पारदिर्शता की पक्षधर है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप शिक्षा में विकास हो और सभी को साथ लेकर चलें, इसीलिए समयानुरूप यह सब जरूरी है।

श्री डोटासरा ने इस अवसर पर देश में सूचना और संचार प्रौद्यागिकी में क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि आईटी के जरिए समस्याओं का समाधान समय की आवश्यकता है। उन्होंने ‘इंटीग्रेटेड शाला दर्पण’ पोर्टल के नए रूप में विकास के लिए शिक्षा अधिकारियों और एनआईसी के अधिकारियों को बधाई दी तथा कहा कि पूरे देश में यह पहला ऎसा शैक्षिक पोर्टल है जिसमें ऑटो अपडेट की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए प्रदेश के कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों के विद्यालय प्रवेश से लेकर कक्षाएं उत्तीर्ण करने का सारा का सारा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा। इसमें 65 हजार 104 विद्यालय पंजीकृत किए गए हैं, साथ ही 134 मॉडल स्कूलों की भी पूरी विस्तृत जानकारियां दी गयी है। इसके जरिए शिक्षा विभाग के करीब 4 लाख शिक्षक-कर्मचारियों, राजकीय विद्यालयाें में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले 87 लाख विद्यार्थियों का डाटा संग्रहित किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने इससे पहले 9 मई को हुई सार्वजनिक बालसभाओं के आयोजन से संबंधित पुस्तिका का भी लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सामुदायिक बालसभाओं के आयोजन के बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं। इससे शिक्षा में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि बालसभाआें के जरिए एक ही दिन में 5 करोड़ से अधिक का सहयोग शिक्षा क्षेत्र में भामाशाहों से प्राप्त हुआ है। बालसभाओं में मुख्य सचिव श्री डी.बी.गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव श्री आर. वेंकटेश्वरन ने व्यक्तिगत भाग लिया और बच्चों से संवाद किया, इसका बहुत अच्छा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि बालसभाओं के इस आयोजन को सतत् जारी रखा जाएगा तथा यह प्रयास किया जाएगा कि शिक्षा क्षेत्र में निरंतर राजस्थान विकास करे।

इस अवसर पर विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आर.वेंकटेश्वरन ने इंटीग्रेटेड पोर्टल के उद्देश्यों के बारे में बताया। राज्य परियोजना निदेशक श्री एन.के.गुप्ता ने बताया कि देश का यह पहला ऎस पोर्टल है जो ऑटो अपडेटेशन वाला है। देश के 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने आकर इसे देखा और सराहा है। उन्होंने बताया कि पहले चूंकि सर्वशिक्षा और माध्यमिक शिक्षा अभियान चलते थे, इसलिए शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल थे। अब इन्हें एक कर यह तय किया गया है कि विद्यालयों की तमाम प्रकार की सूचनाएं इसमें अपलोड की जाए। एक जुलाई से शिक्षा विभाग के सभी परिपत्र अब इस पोर्टल पर रहेंगें। यह भी तय किया गया है कि हर माह की 4 तारीख की रात्रि 12 बजे तक जो भी डाटा इसमें जिलेवार लोड होगा, उस आधार पर जिलों की रैंकिंग सुनि6िाातच की जाए। राज्य सरकार का प्रयास है कि कागजों का कम से कम उपयोग हो और पूर्ण पारदर्शिता से सभी कार्य ऑनलाईन हों।